राजस्थान में आदिवासी इलाका मार रहा मतदान में बाजी, धड़ाधड़ हो रही वोटिंग

1 week ago
राजस्थान में दूसरे चरण में 13 सीटों के लिए मतदान हो रहा है.राजस्थान में दूसरे चरण में 13 सीटों के लिए मतदान हो रहा है.

जयपुर. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान का आदिवासी इलाका मतदान में अन्य इलाकों के मुकाबले वोटिंग करने में आगे चल रहा है. गुजरात से सटी राजस्थान की बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक सर्वाधिक मतदान किया गया है. इस क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक एक तिहाई के करीब वोट डाले जा चुके हैं. बांसवाड़ा-डूंगरपुर में करीब 30.04 फीसदी मतदाता वोट कर चुके हैं. इस अवधि में सबसे कम मतदान टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र में हुआ है. राजस्थान में आज 13 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

चुनाव आयोग के अनुसार राजस्थान में सुबह 11 बजे तक पहले 4 घंटे में कुल 26.84 फीसदी मतदान हुआ है. इनमें राजस्थान में सबसे ज्यादा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर 30.04 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि राजस्थान में सबसे कम मतदान भी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर हुआ है. वहां सुबह 11 बजे कुल 24 फीसदी मतदान हुआ है.

बाड़मेर-जैसलमेर हॉट सीट के लिए 29.60 प्रतिशत वोटिंग हुई
इनके अलावा जोधपुर में सुबह 11बजे तक 25.75 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं उदयपुर लोकसभा सीट के लिए इस समय तक 27.46 फीसदी मतदान हुआ. इस अवधि तक देशभर में सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई बाड़मेर-जैसलमेर हॉट सीट के लिए 29.60 प्रतिशत हुआ है. राजस्थान में वोट देने के लिए वोटर ने सुबह जल्द ही बूथों का रूख कर लिया था. लेकिन जैसे-जैसे धूप बढ़ती गई उनके उत्साह में कमी नजर आने लगी.

सुबह 9 बजे तक पहले 2 घंटे में 11.77 फीसदी मतदान हुआ था
इससे पहले राजस्थान में सुबह 9 बजे तक पहले 2 घंटे में 11.77 फीसदी मतदान हुआ था. उन दो घंटों के दौरान सबसे ज्यादा वोटिंग कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर 13.32 फीसदी हुई. पहले दो घंटे के दौरान सबसे कम मतदान जोधपुर लोकसभा सीट पर हुआ. वहां पहले दो घंटों में 10.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. मतदान शाम छह बजे तक चलेगा. दूसरे चरण में राजस्थान में टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर-जैसलमेर, जालोर-सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां समेत 13 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.

.

Tags: Jaipur news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

April 26, 2024, 12:46 IST

Read Full Article at Source