राजस्थान में चौंका रहा मौसम, बारिश ने तापमान की बढ़ोतरी पर लगाए जोरदार ब्रेक

1 week ago

राजस्थान में चौंका रहा मौसम, तापमान की बढ़ोतरी पर लगे जोरदार ब्रेक, आज फिर बरसेंगे बादल, जानें सबकुछ

होम

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

राजस्थान में चौंका रहा मौसम, तापमान की बढ़ोतरी पर लगे जोरदार ब्रेक, आज फिर बरसेंगे बादल, जानें सबकुछ

जयपुर. राजस्थान के विभन्न इलाकों में रूक-रूककर हो रही हल्की बारिश से इस बार तापमान की बढ़ोतरी पर ब्रेक लगे हुए हैं. कई बरसों के बाद ऐसा मौका आया है कि अप्रेल माह बीतने को है और तापमान 40 डिग्री से नीचे बना हुआ है. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार जताए हैं. दो दिन के ठहराव के बाद फिर से बारिश होने का पूर्वानुमान भी जताया गया है. राजस्थान में सोमवार को सबसे गर्म शहर बाड़मेर और धौलपुर रहे.

मौसम विभाग के अनुसार बाड़मेर और धौलपुर में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा पूरे प्रदेश में तापमान इससे नीचे बना रहा है. सोमवार रात को राजधानी जयपुर में मौसम का मिजाज बदला. इसके कारण ठंडी हवाएं चलने के बाद रात को कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. इससे फिजां में ठंडक बढ़ गई. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के कुछ अन्य स्थानों पर भी हल्की फुल्की बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आज पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की चेतावनी दी है.

अजमेर और बीकानेर संभागों में तापमान सामान्य से कम दर्ज हुआ
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश कई हिस्सों में अभी भी तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. सोमवार को प्रदेश के अजमेर और बीकानेर संभागों में तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया है. वहां तापमान 36 से 37 डिग्री की रेंज में ही घूम रहा है. जबकि जयपुर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभागों में तापमान सामान्य दर्ज किया गया है. इन इलाकों में तापमान 36 से 39 डिग्री दर्ज किया गया है. शेष राजस्थान में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ.

26 अप्रेल को फिर से बरस सकते हैं बादल
मौसम विभाग के अनुसार 24 और 25 अप्रेल को मौसम में कोई बड़ी हलचल होने की संभावना नहीं है. लेकिन 26 अप्रेल को फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं. इस दौरान पूर्वी राजस्थान जयपुर, उदयपुर, कोटा और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में बारिश हो सकती है. आगामी 24 घंटों में राज्य के अजमेर और बीकानेर संभागों में अधिकतम तापमान सामान्य तापमान से कम और जयपुर, कोटा, उदयपुर तथा जोधपुर संभाग में सामाान्य रहने के आसार हैं.

.

FIRST PUBLISHED :

April 23, 2024, 08:39 IST

Read Full Article at Source