राजस्थान में बवाल-दर-बवाल, सरदारशहर में डीजे को लेकर भिड़े 2 गुट, तनाव फैला

2 weeks ago

चूरू. राजस्थान में शहर-दर-शहर चल रहा बवाल का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले उदयपुर और फिर भीलवाड़ा के बाद अब चूरू जिले के सरदारशहर कस्बे में बवाल मच गया है. सरदारशहर में यह बवाल डीजे को लेकर मचा है. उसके बाद इस मसले को लेकर दो गुट आमने-सामने हो गए. यह विवाद इतना बढ़ा कि पूरे कस्बे को बंद रखने का आह्वान तक कर दिया गया. उसके बाद आज पूरा सरदारशहर बंद है. कस्बे में भारी पुलिस फोर्स तैनात है. फिलहाल शांति बनी हुई है.

सरदारशहर में यह बवाल शुक्रवार को हुआ. वहां मस्जिद के सामने समुदाय विशेष के लोगों ने रामदेवरा पैदल यात्री संघ के डीजे को रोक लिया. इससे वहां दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. यात्री संघ ने समुदाय विशेष के लोगों पर डीजे के साथ तोड़फोड़ और पैदल यात्रियों से मारपीट करने का आरोप लगाया है. सूचना पर पुलिस मौके पहुंची. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इस घटना से कस्बे के लोग आक्रोशित हो गए.

सफाई कर्मचारी ने किया सफाई का बहिष्कार
वहीं इस मामले को लेकर नगर परिषद के वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारी भी उनके साथ हो गए. उसके बाद शनिवार को सरदारशहर बंद रखने का आह्वान कर दिया. सफाई कर्मचारियों ने शनिवार को सफाई कार्य नहीं करने का निर्णय ले लिया. वे आज सुबह से ही कार्य का बहिष्कार कर नगरपरिषद के आगे धरने पर बैठ गए. उन्होंने नगर परिषद के आगे जमकर प्रदर्शन करते हुए जय श्री राम के नारे लगाए. इस घटना के विरोध में कई संगठनों की ओर से आक्रोश रैली निकाली गई.

आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर पूरा शहर बंद है
मामले को तूल पकड़ता देखकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया. उसने सुबह से ही पूरे कस्बे में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी. आक्रोश रैली मुख्य बाजार होते हुए निकली. इस दौरान उसके साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा. किसी तरह की कोई अप्रिय वारदात नहीं हो इसके लिए चूरू पुलिस लाइन सहित आसपास के पुलिस थानों के पुलिसकर्मियों को सरदारशहर में तैनात किया गया है. आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी प्रतिष्ठान यहां बंद हैं.

Tags: Big news, Churu news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

August 31, 2024, 15:13 IST

Read Full Article at Source