सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के गांव कुंडली में महिला की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई. गंभीर हालत में रविवार देर रात गंदा नाला के पास परचून की दुकान के बाहर महिला पहुंची थी. इस दौरान वह दुकान के बाहर आकर गिरी तो दुकानदार ने उससे घायल होने का कारण पूछा. महिला ने बताया कि पति ने उस पर हमला किया है और चाकू मारने की बात कहकर बेसुध हो गई. हालांकि, बाद में अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, कुंडली की शिवपुरी कॉलोनी निवासी सोनू यादव ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वह गंदा नाला के पास किराना की दुकान चलाते हैं. रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे दुकान पर मौजूद थे. तभी एक महिला नीलकंठ धर्मकांटा की तरफ से आई. महिला उनकी दुकान के बाहर आकर अचानक गिर गई. उन्होंने देखा कि महिला के पेट पर धारदार हथियार के निशान थे और उन्होंने महिला से पूछा कि क्या हुआ तो वह बोली कि उसके पति ने उन्हें चाकू मार दिए हैं. इससे पहले कि वह महिला से नाम-पता पूछ पाते, वह बेसुध होकर गिर गई. जिस पर दुकानदार ने मामले की जानकारी पुलिस टीम को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में महिला की पहचान का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव विच्छेदन गृह में रखवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महिला की पहचान नहीं हुई
थाना प्रभारी कुंडली इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि महिला के शरीर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है और महिला की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. दुकानदार के सामने महिला ने पति की तरफ से चाकू से वार करने की जानकारी दी गई है. पुलिस महिला के शव की पहचान का प्रयास कर रही है.
Tags: Attack on Women, Crime against women, Haryana latest news
FIRST PUBLISHED :
November 6, 2024, 06:27 IST