रात में खुद जलेगी लाइट, कीट खुद होंगे खत्म, जानिए इस नए कृषि यंत्र की खासियत

1 hour ago

X

title=

रात में खुद जलेगी लाइट, कीट खुद होंगे खत्म, जानिए इस नए कृषि यंत्र की खासियत

arw img

मुरादाबाद: खेती-किसानी को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए बाजार में एक नया सोलर आधारित कृषि यंत्र आया है, जो रासायनिक कीटनाशकों के बिना कीट नियंत्रण में मदद करता है. इस यंत्र के ऊपर सोलर पैनल लगा होता है, जिससे रात होते ही इसमें लगी एलईडी लाइट अपने-आप जल जाती है. इसमें पानी या लिक्विड भरा जाता है और जैसे ही कीट लाइट की ओर आकर्षित होकर इसके पास आते हैं, वे लिक्विड में गिरकर नष्ट हो जाते हैं. इस तरह खेत को कीटों से बचाया जा सकता है और फसलों को नुकसान से राहत मिलती है. कृषि यंत्र विक्रेता रोहित सैनी के अनुसार, इस नए यंत्र का नाम 'ट्रंप' है, जो हाल ही में मार्केट में आया है और किसान इसे तेजी से खरीद रहे हैं. इस यंत्र की कीमत मात्र 1200 रुपये है, जिससे किसान कम लागत में अपने खेतों को कीटों से सुरक्षित रख सकते हैं और रासायनिक कीटनाशकों पर होने वाले खर्च से बच सकते हैं.

Last Updated:December 29, 2025, 15:46 ISTकृषिदेश

Read Full Article at Source