राहुल गांधी अब चिल्लाएंगे रोड पर, 50% टाइम दिया लेकिन वक्फ बिल पर चुप रहे: शाह

1 week ago

Last Updated:April 09, 2025, 20:38 IST

Amit Shah at Rising Bharat Summit 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'राइजिंग भारत समिट, 2025' के मंच से वक्फ कानून में बदलाव पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया.

 शाह

Rising Bharat Summit 2025 में अमित शाह.

हाइलाइट्स

'राइजिंग भारत समिट' में अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा.'वक्फ कानून पर संसद में चुप रहे राहुल गांधी, प्रियंका ने वोट नहीं डाला.'अब रोड पर चिल्लाएंगे कि हमें बोलने नहीं दिया जाता: अमित शाह.

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 का विरोध करने वालों को आड़े हाथ लिया. शाह ने सीधे राहुल गांधी का नाम लेकर कहा कि जब संसद में बहस चल रही थी, तब तो उन्होंने कुछ कहा नहीं. अब जब कानून पारित हो चुका है और अधिसूचित हो गया है, तब सड़कों पर चिल्लाएंगे! ‘राइजिंग भारत समिट 2025’ के मंच से शाह ने कहा कि ‘इतना ही था तो प्रियंका (गांधी वाड्रा) जी तो वोट डालने भी नहीं आईं… राहुल जी ने भाषण भी नहीं करा… अगर आपकी पार्टी की प्रमुख पॉलिसी है तो पार्लियामेंट से बड़ा मंच क्या होगा! लोकतंत्र में सबसे बड़ी पंचायत है, राहुल जी वहां बोले ही नहीं. इतनी पार्टी को 50% समय दिया था और कहते हैं कि हमें बोलने नहीं देते. आपकी पार्टी के वक्ता तो आप तय करोगे, आप बोले ही नहीं. अब हम क्या कर सकते हैं, अब चिल्लाएंगे रोड पर… बोलने नहीं देते… बोलने नहीं देते…’

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 09, 2025, 20:34 IST

homenation

राहुल गांधी अब चिल्लाएंगे रोड पर, 50% टाइम दिया लेकिन वक्फ बिल पर चुप रहे: शाह

Read Full Article at Source