Last Updated:November 19, 2025, 19:08 IST
Congress India Alliance: बिहार चुनाव में एनडीए ने महागठबंधन को करारी शिकस्त दी. जदयू नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस की नेतृत्व नीति पर सवाल उठाए हैं और ममता बनर्जी को नेतृत्व देने की मांग पर टिप्पणी की. केसी त्यागी ने तंज करते हुए कहा कि वोट नहीं चोरी हुआ, बल्कि जनाधार चोरी हो गया है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ पार्टी के सांसद राहुल गांधी. (फाइल फोटो)नई दिल्ली. जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी अपने अलावा महागठबंधन का नेतृत्व किसी को नहीं सौंपेगी. केसी त्यागी का यह बयान उस वक्त आया है, जब बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को करारी हार मिली. अब बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर टीएमसी नेताओं का कहना है कि महागठबंधन का नेतृत्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को करना चाहिए.
जदयू नेता ने कहा कि नीतीश कुमार ने इंडिया महागठबंधन की स्थापना की, जब कांग्रेस से वे स्वीकार नहीं हुए तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कैसे स्वीकार करेंगे, यह एक नकारत्मक नरेटिव है. बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद विपक्ष लगातार चुनाव आयोग और वोट चोरी का मुद्दा उठा रहा है. इसे लेकर केसी त्यागी ने कहा कि कोई वोट चोरी नहीं हुई. वे भूल गए हैं कि वोट चोरी नहीं, बल्कि असली मुद्दा चोरी का था. विपक्ष ऐसे आरोप लगाता रहा जिनका कोई आधार नहीं था.
केसी त्यागी ने तंज करते हुए कहा कि वोट नहीं चोरी हुआ, बल्कि जनाधार चोरी हो गया है. पूरे चुनाव में विपक्ष निगेटिव राजनीति में लगा रहा. बेबुनियाद के आरोप लगाते रहे. केसी त्यागी ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कभी नहीं चाहते थे कि तेजस्वी यादव को सीएम फेस बनाया जाए, लेकिन जबरदस्ती उन्हें सीएम फेस घोषित किया. इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा. कांग्रेस बिहार में न्यूनतम स्कोर पर पहुंच गई है.
उन्होंने बिहार में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कहा कि 1995 से हमारा भाजपा के साथ गठबंधन है. तब समता दल था, अब जनता दल (यूनाइटेड) है. हमारे बीच में वैचारिक तौर पर भी कोई दिक्कत नहीं है. संगठनात्मक तौर पर काम करने में भी कोई दिक्कत नहीं हुई है. 20 नवंबर को सुबह 11 से 12 बजे के बीच शपथ ग्रहण समारोह होगा.
बिहार चुनाव रिजल्ट: एनडीए की आंधी में उड़ा महागठबंधन
बिहार में सत्तारूढ़ राजग ने 14 नवंबर को महागठबंधन को करारी शिकस्त देकर सत्ता बरकरार रखी. इस जीत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अपील को पुष्ट किया तथा कांग्रेस और सहयोगी राजद को करारा झटका दिया. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की शानदार जीत का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके दो मुख्य घटक दलों – भाजपा और जदयू – ने 101-101 सीट पर लगभग 85 प्रतिशत का ‘स्ट्राइक रेट’ हासिल किया.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 19, 2025, 18:57 IST

1 hour ago
