राहुल गांधी की बैठक से शशि थरूर गायब, संसद परिसर में सिगरेट पीने पर बवाल

1 hour ago

Last Updated:December 12, 2025, 10:53 IST

Parliament Winter Session LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र में अभी तक कई तरह के दृश्‍य देखने को मिले हैं. SIR और चुनाव सुधार के मुद्दे पर सत्‍ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक देखने को मिली. विपक्षी दलों ने सदन का ...और पढ़ें

दादा आप पब्लिक हेल्‍थ के लिए खतरा पैदा कर रहे...सिगरेट मामले में बीजेपी हमलावर

Parliament Winter Session LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली है. (फाइल फोटो/PTI)

Parliament Winter Session LIVE: भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने विपक्ष और खास तौर पर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने सबसे पहले राहुल गांधी के विदेश जाने पर सवाल उठाया और कहा कि अगले हफ्ते जब लोकसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा होगा, तब राहुल गांधी जर्मनी जा रहे हैं. रोहन गुप्ता ने कहा कि हर बार ऐसा ही होता है, जब भी संसद में कोई महत्वपूर्ण बहस या बड़ा मुद्दा होता है तो राहुल गांधी देश छोड़कर बाहर चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा कहता है कि हमें बोलने का मौका नहीं मिलता, हमें रोका जाता है, लेकिन जब सत्र चलता है और उन्हें मौका मिलता है, तब वे खुद विदेश चले जाते हैं. इससे उनकी गंभीरता ही नजर नहीं आती. रोहन गुप्ता के मुताबिक, विपक्ष लगातार संसद का समय बर्बाद करता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को यह समझना चाहिए कि संसद का सत्र उनसे ज्यादा महत्वपूर्ण कोई चीज नहीं हो सकती. जब मुद्दे उठाने का समय आता है, तब विदेश चले जाना क्या साबित करता है? यह जनता भी देख रही है.

त्रिणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद सौगत रॉय को गुरुवार को संसद के बाहर सिगरेट पीते हुए देखा गया, जिससे केंद्रीय मंत्रियों गिरिराज सिंह और गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ चर्चा शुरू हो गई. लोकसभा में ई-सिगरेट के उपयोग पर बढ़ती निगरानी के बीच यह घटना हुई. वरिष्ठ टीएमसी सदस्य रॉय को बातचीत के दौरान कहते सुना गया, ‘हम इमारत के अंदर धूम्रपान नहीं कर सकते, लेकिन बाहर कर सकते हैं.’ गिरिराज सिंह और शेखावत ने सार्वजनिक स्वास्थ्य और सदन की गरिमा के बारे में चिंता व्यक्त की. शेखावत ने जवाब दिया, ‘आप सार्वजनिक स्वास्थ्य को खतरे में डाल रहे हैं दादा.’ गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने इस मुद्दे को उठाया. 2019 में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया गया था और अगर कोई सांसद सदन के अंदर ई-सिगरेट पीता है, तो यह सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाता है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. यह दिखाता है कि वे (टीएमसी) सदन का कितना सम्मान करते हैं.’

कोर्ट में कितने केस लंबित?

राज्‍यसभा को बताया गया कि देश की अलग-अलग अदालतों में 5.49 करोड़ से ज्‍यादा मामले लंबित हैं. इनमें से करीब 90 हजार मामले सुप्रीम कोर्ट में हैं. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लिखित जवाब में बताया कि सुप्रीम कोर्ट से लेकर निचली अदालतों तक कुल 5.49 करोड़ से अधिक मामले अभी भी लंबित पड़े हैं. सुप्रीम कोर्ट में 90,897 मामले निपटारे का इंतज़ार कर रहे हैं, जबकि 25 हाई कोर्ट में 63,63,406 मामले लंबित हैं. निचली अदालतों में लंबित मामलों की संख्या बहुत ज़्यादा है. 8 दिसंबर तक कुल 4,84,57,343 मामले पेंडिंग थे. मेघवाल ने कहा कि अदालतों में मामलों के पेंडिंग रहने के कई कारण होते हैं, जैसे मामलों की जटिलता, सबूतों की प्रकृति, संबंधित पक्षों (वकील, जांच एजेंसियां, गवाह और वादियों) का सहयोग, साथ ही अदालतों की भौतिक सुविधाएं और सहायक कर्मचारियों की उपलब्धता.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 12, 2025, 10:51 IST

homenation

दादा आप पब्लिक हेल्‍थ के लिए खतरा पैदा कर रहे...सिगरेट मामले में बीजेपी हमलावर

Read Full Article at Source