देशभर के किसानों को आज बड़ी खुशखबरी मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से देशभर के 9.7 करोड़ किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दी. उधर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार ही चुनाव आयोग पर हमलावर हैं. उन्होंने बिहार में SIR अभियान को वोटों की हेराफेरी करार दिया है. वहीं अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को चैलेंज देते हुए कहा कि अगर उनके पास सबूतों का परमाणु बम है, तो उसका तुरंत परमाणु परीक्षण किया जाना चाहिए.
दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई बड़े अधिकारियों के तबादले
दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. सरकार ने शनिवार को 23 आईएएस और डैनिक्स अधिकारियों के तबादलों और अतिरिक्त प्रभारों की घोषणा की. इन अधिकारियों में मुख्यमंत्री के सचिव विकास आनंद भी शामिल हैं, जिन्हें सूचना और प्रचार विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
सतर्कता विभाग के प्रमुख सचिव संदीप कुमार को सूचना प्रौद्योगिकी के प्रमुख सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. वह पहले से प्रमुख सचिव (पर्यावरण एवं वन) एवं प्रमुख सचिव (प्रशासनिक सुधार) का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं. पढ़ें खबर विस्तार से…
राहुल गांधी के पास है सबूतों का परमाणु बम तो तुरंत करें परीक्षण... राजनाथ सिंह ने दिया चैलेंज
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा वोटों की हेराफेरी के सबूतों का एक परमाणु बम तैयार किया है… अगर उनके पास सबूतों का परमाणु बम है, तो उसका तुरंत परमाणु परीक्षण किया जाना चाहिए… सच तो यह है कि उनके पास कोई सबूत या प्रमाण नहीं है…’
दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज से यमुना में कूदी महिला, गोताखोरों को मिली लाश
दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के पास मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई. पुलिस और रेस्क्यू टीम को सूचना मिली कि एक महिला ने यमुना नदी में छलांग लगा दी है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया.
काफी मशक्कत के बाद महिला को नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है.
संविधान को खतरे से राहुल गांधी ने बचाया... कांग्रेस के सम्मेलन में मल्लिकार्जुन खरगे का दावा
कांग्रेस के अधिवेशन में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘संविधान खतरे में है, सत्ता में बैठे नेता संविधान के मूल स्वरूप को बदलने की बात कर रहे है. RSS और बीजेपी के नेता चाहते है कि संविधान से समाजवाद और धर्मनिरपेक्ष शब्द को हटा दी जाए. 2024 में 400 अगर पार करते तो संविधान को बदल देते. संविधान को खतरे से राहुल गांधी ने बचाया.’
: रॉबर्ट वाड्रा को मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट का नोटिस
रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त के लिए निर्धारित की है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वाड्रा और अन्य के खिलाफ 2008 के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोप पत्र दाखिल किया था. ईडी का आरोप है कि यह मामला हरियाणा के गुरुग्राम स्थित शिकोहपुर गांव में 3.53 एकड़ जमीन की खरीद से जुड़ा है.
ईडी ने बताया कि अपराध से अर्जित धनराशि को वाड्रा द्वारा नियंत्रित कई कंपनियों के माध्यम से लेन-देन किया गया. ईडी की चार्जशीट में यह दावा किया गया है कि जमीन की खरीद में मनी लॉन्ड्रिंग के नियमों का उल्लंघन हुआ और इस पूरी प्रक्रिया में अवैध धन का इस्तेमाल किया गया.
पंजाब पुलिस की बड़ी कार्यवाही, सांसद सुखजिंदर रंधावा के बेटे को धमकी देने वाला गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बड़ी सफलता हासिल करते हुए कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे हड़कंप मच गया था.
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को अमृतसर से दबोच लिया. इस घटनाक्रम के बाद पंजाब सरकार ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
अजमेर में तारागढ़ पहाड़ी के रास्ते से हटाया जा रहा अतिक्रमण
राजस्थान के अजमेर में तारागढ़ पहाड़ी के रास्ते से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. सुरक्षा के लिए 900 पुलिसकर्मी और 250 वनकर्मी तैनात किए गए. इसके अलावा एसपीडीआरएफ और सिविल डिफेंस को भी तैनात किया गया है. तारागढ़ से बड़ा पीर दरगाह और तारागढ़ से मीठा नीम दरगाह तक पैदल रास्ते में 268 अतिक्रमण हटाए जा रहे.
किसानों के लिए खुशखबरी: पीएम मोदी आज देंगे 20,500 करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में एक भव्य जनसभा में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे. इस योजना के तहत देशभर के 9.7 करोड़ किसानों के खातों में 2,000 रुपये की राशि सीधे हस्तांतरित की जाएगी, जिसका कुल मूल्य 20,500 करोड़ रुपये से अधिक है. उत्तर प्रदेश के 2.30 करोड़ किसानों को इस राशि से लाभ होगा, जिसमें वाराणसी के 2.21 लाख किसानों के खातों में 48 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी 2,183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे, जिसमें सड़कों, जल निकासी व्यवस्था, और पर्यटन विकास से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं.