राहुल गांधी के सामने ही दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस की रणनीति पर उठा दिए सवाल

1 hour ago

Last Updated:November 18, 2025, 22:39 IST

सूत्रों के मुताबिक, दिग्विजय ने एक-एक मुद्दा इतने सीधे तरीके से रखा कि कमरे में सन्नाटा छा गया. राहुल गांधी और खरगे ने बात सुनी, लेकिन कोई तत्काल जवाब सामने नहीं आया. मुकुल वासनिक ने भी पहले ही बैठक में पार्टी की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे. इसके बाद दिग्विजय का बोलेना, दरअसल यही दिखाता है कि कांग्रेस के भीतर अफसरशाही और जमीनी हकीकत के बीच बड़ा गैप है.

राहुल गांधी के सामने ही दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस की रणनीति पर उठा दिए सवालद‍िग्‍व‍िजय सिंह ने राहुल गांधी के सामने पार्टी की रणनीत‍ि पर उठाए सवाल.

दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक चल रही थी. एजेंडा था SIR यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन, जिसे लेकर पार्टी अपनी रणनीति और तैयारी पर चर्चा कर रही थी. राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे, लेकिन अचानक माहौल तब बदल गया जब वरिष्ठ नेता और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य दिग्विजय सिंह ने खुलकर पार्टी की रणनीति पर ही सवाल उठा दिए. सूत्रों के मुताबिक, दिग्विजय सिंह ने एसआईआर पर सिर्फ तकनीकी सवाल ही नहीं उठाए, बल्कि वो सीधे संगठन की कमजोरी पर बोल पड़े.

सूत्रों के मुताबिक, वर‍िष्‍ठ नेता मुकुल वासनिक ने एसआईआर पर सवाल उठाए. गड़बड़‍ियां ग‍िनाईं. ये भी बताया क‍ि कैसे हम इस संकट से लड़ सकते हैं. इसके तुरंत बाद दिग्‍व‍िजय सिंह खड़े हुए. सूत्रों के मुताबिक, उन्‍होंने कहा- बीएलए (Booth Level Agent) की बात की जा रही है, लेकिन हमारे पास हैं कहां? बीएलए एसआईआर में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. बीजेपी और अन्य पार्टियां इन्हें बूथ-बूथ पर तैनात कर रही हैं, लेकिन दिग्विजय का सवाल यही था कि कई राज्यों में कांग्रेस के पास पर्याप्‍त BLA हैं ही नहीं. यूपी जैसे बड़े राज्य में बूथ एजेंट ही नहीं, बिहार में भी हालत यही है. यानी SIR की तैयारी तो दूर, कांग्रेस अपने बूथ एजेंट ढूंढने में ही पिछड़ रही है.

SIR पर बीजेपी की चाल

दिग्विजय सिंह ने बैठक में आरोप लगाया कि SIR प्रक्रिया में गड़बड़ी करके बीजेपी और चुनाव आयोग खुलेआम मनमानी कर रहे हैं. उनका कहना था कि मतदाता सूची में नाम काटने का खेल चल रहा है और कांग्रेस के पास इसका जवाब देने वाला मजबूत तंत्र ही नहीं है. हमारा संगठन ही कई राज्यों में बेहद कमजोर है. दिग्विजय सिर्फ सिस्टम या BJP पर नहीं, बल्कि अपने ही संगठन के ढांचे पर बोले. उन्‍होंने कहा, कई राज्यों में संगठन बेहद कमजोर है. बूथ तक पहुंचने वाली कोई व्यवस्था नहीं है. जमीन पर कार्यकर्ता कम, डेटा और रणनीति बस कागज पर नजर आ रही है.

दिग्विजय का ‘विकल्प प्लान’

सूत्रों के मुताबिक, इतनी आलोचना के बाद दिग्विजय कोई समाधान भी लेकर आए. उन्होंने कहा, जब संगठन कमजोर है तो हर बूथ, हर गांव में पदयात्रा करो. जनता को जागरूक करो. यही इकलौता विकल्प है. यानी उनका सुझाव है कि कांग्रेस को पारंपरिक ढांचे पर भरोसा छोड़कर सीधा जनता से जुड़ना चाहिए और SIR को राजनीतिक मुद्दा बनाना चाहिए.

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

November 18, 2025, 22:39 IST

homenation

राहुल गांधी के सामने ही दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस की रणनीति पर उठा दिए सवाल

Read Full Article at Source