रुतुराज गायकवाड़ बने वनडे टीम के कप्तान, इस टूर्नामेंट में संभालेंगे कमान

1 hour ago

Last Updated:December 20, 2025, 21:37 IST

Ruturaj Gaikwad Vijay Hazare Trophy: भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ 24 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी के पहले तीन मैचों में महाराष्ट्र के कप्तान होंगे. टीम में पृथ्वी शॉ और जलज सक्सेना भी हैं, जो इस सीजन की शुरुआत से पहले महाराष्ट्र टीम में आए थे.

रुतुराज गायकवाड़ बने वनडे टीम के कप्तान, इस टूर्नामेंट में संभालेंगे कमानऋतुराज गायकवाड़

नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को विजय हजारे ट्रॉफी में शुरुआती मुकाबलों के लिए महाराष्ट्र का कप्तान नियुक्त किया गया है. विजय हजारे ट्रॉफी के आगामी सीजन की शुरुआत 24 दिसंबर से हो रही है. महाराष्ट्र ने अपनी टीम का ऐलान किया, जिसमें रुतुराज को शुरुआत तीन मुकाबलों के लिए कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी. महाराष्ट्र टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 24 नवंबर को जयपुर में पंजाब के खिलाफ मैच से करेगी. महाराष्ट्र एलीट ग्रुप-सी का हिस्सा है.

पंजाब से महाराष्ट्र की पहली भिड़ंत
महाराष्ट्र की टीम अपने पहले मुकाबले में पंजाब का सामना करेगा. ऐसे में रुतुराज टीम को जीत दिलाकर टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगे. टीम में पृथ्वी शॉ और जलज सक्सेना भी हैं, जो इस सीजन की शुरुआत से पहले महाराष्ट्र टीम में आए थे. सौरभ नवाले और निखिल नाइक को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया है. अंकित बावने और राहुल त्रिपाठी टीम में अन्य चर्चित नाम शामिल हैं.

रोहित-कोहली भी एक्शन में होंगे
फैंस को इस बार विजय हजारे ट्रॉफी का रोमांच चरम पर देखने को मिलने वाला है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली भी टूर्नामेंट के कुछ शुरुआती मुकाबले खेलेंगे. इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को इस घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट के लिए क्रमशः मुंबई और दिल्ली की टीमों में शामिल किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा मुंबई के लिए शुरुआती दो मुकाबले खेलेंगे. वहीं, विराट कोहली लंबे समय बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे. विराट ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली के लिए खेलेंगे. उनके भी शुरुआती दो मुकाबले खेलने की खबर है.

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए महाराष्ट्र की टीम
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अर्शिन कुलकर्णी, सिद्धेश वीर, अंकित बावने, राहुल त्रिपाठी, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), विक्की ओस्तवाल, जलज सक्सेना, रामकृष्ण घोष, रजनीश गुरबानी, राजवर्धन हंगरगेकर, प्रशांत सोलंकी, निखिल नाइक (विकेटकीपर), प्रदीप दाधे, सिद्धार्थ म्हात्रे, सचिन धस, सत्यजीत बच्चाव.

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा...और पढ़ें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

December 20, 2025, 21:37 IST

homecricket

रुतुराज गायकवाड़ बने वनडे टीम के कप्तान, इस टूर्नामेंट में संभालेंगे कमान

Read Full Article at Source