हाइलाइट्स
रूस की अदालत ने गूगल पर 2.5 डेसिलियन का जुर्माना लगाया है. गूगल ने रूसी मीडिया के यूट्यूब चैनल को बैन कर दिया था. 2020 से ही जुर्माने की रकम जोड़ी जा रही है, जो अब बड़ी हो गई.
नई दिल्ली. रूस साल 2022 से ही दो मोर्चों पर एक साथ युद्ध लड़ रहा है. यूक्रेन के साथ सीधे हथियारों से लड़ रहा है तो अमेरिका के साथ आर्थिक युद्ध चल रहा है. यूक्रेन के साथ लड़ाई शुरू होने के बाद से ही अमेरिका ने रूस पर लगातार एक के बाद एक पाबंदियां लगाई हैं. इस बार रूस ने अमेरिकी कंपनी पर जुर्माना ठोका है. अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार गूगल पर रूस ने इतना बड़ा जुर्माना ठोक दिया है कि जितना पैसा पूरी धरती पर नहीं है. जी, बिलकुल सही पढ़ा आपने इतना पैसा तो धरती पर ही नहीं है और जो रकम रूस की अदालत ने गूगल से मांगी है, उसमें इतने जीरो हैं कि आप गिनते-गिनते थक जाओगे.
दरअसल, रूस की कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि गूगल को 2.5 डेसिलियन डॉलर (Decillion) का जुर्माना चुकाना पड़ेगा. यह रकम इतनी बड़ी है कि इतना पैसा तो पूरी धरती पर नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि डेसिलियन की गिनती के लिए 1 के आगे 36 जीरो लगाते हैं. वह भी अमेरिकी गिनती के हिसाब से, अगर ब्रिटिश गिनती में देखें तो 60 जीरो लगाने पड़ेंगे. अगर अमेरिकी गिनती के हिसाब से ही देखा जाए तो रूस ने गूगल पर 250000000000000000000000000000000000 डॉलर का जुर्माना लगाया है. फिलहाल मुझे नहीं लगता कि इस रकम को आप भी गिन पाएंगे. यह इतनी ज्यादा रकम है कि पूरी धरती का पैसा मिलाकर भी इसके बराबर नहीं पहुंच सकता.
क्यों लगा है यह जुर्माना
रूस की आरबीसी न्यूज के हवाले से बताया गया है कि क्रेमलिन की अदालत ने साल 2020 से ही गूगल पर रोजाना के हिसाब से 1 लाख रूबल का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना गूगल की ओर से रूस सरकार समर्थित Tsargrad और RIA FAN के यूट्यूब चैनल को बंद करने की वजह से लगाया गया है. इतना ही नहीं यह जुर्माना हर हफ्ते डबल कर दिया गया. इस तरह आज तक का जुर्माना देखा जाए तो 2 Decillion रूबल होगा.
कोर्ट ने लगाई गूगल को फटकार
रूस की अदालत ने गूगल को बाकायदा फटकार लगाई है कि उसने रूसी मीडिया को यूट्यूब पर अपनी खबरें चलाने का मौका नहीं दिया. रूसी मीडिया की रिपोर्ट की मानें तो इस पूरे मामले में थर्ड पार्टी विक्टिम कई सारे हैं. इसमें TV channels Zvezda, Channel One, VGTRK (TV channels Russia 1, Russia 24, etc.), Parliamentary Television, Moscow Media, TV Center, NTV, GPM Entertainment Television, Public Television of Russia, TV Channel 360, TRK Petersburg, Orthodox Television Foundation, Sports TV Channel, Technological Company Center और IP Simonyan M.S. जो यूट्यूब पर अपने चैनल को प्रजेंट कर रहे थे.
कोर्ट ने सुनाया था सख्त फैसला
रूस की अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि अगर अमेरिकी कंपनी गूगल रूस के कानून का 9 महीने के भीतर पालन नहीं करती है तो उस पर रोजाना 1 लाख रूबल का जुर्माना लगाया जाएगा. जुर्माने की रकम हर सप्ताह दोगुनी हो जाएगी और जुर्माने की रकम की कोई लिमिट नहीं होगी. सितंबर तक जुर्माने की रकम बढ़कर 13 डेसिलियन पहुंच चुकी थी.
Tags: Business news, Google, Russia News
FIRST PUBLISHED :
October 31, 2024, 12:49 IST