रेगिस्तान में गरजेगी भारतीय सेना, अबू धाबी में 'डेजर्ट साइक्लोन' एक्सरसाइज कल

1 hour ago

Today LIVE: भारतीय सेना का एक दस्ता यूएई पहुंच गया है. अबू धाबी के रेगिस्तान में अब बारूद बरसेगा. भारत और यूएई की सेनाएं मिलकर ‘डेजर्ट साइक्लोन-2’ अभ्यास करेंगी. यह अभ्यास 18 से 30 दिसंबर तक चलेगा. इसका मकसद आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारने की ट्रेनिंग लेना है. दोनों देशों के सैनिक हेलिकॉप्टर से ऑपरेशन को अंजाम देंगे. रक्षा मंत्रालय ने इसे दोनों देशों के रिश्तों के लिए बेहद अहम बताया है. इस अभ्यास में अर्बन वारफेयर यानी शहरी इलाकों में लड़ाई पर फोकस रहेगा. सैनिक हेलिकॉप्टर से उतरने की प्रैक्टिस करेंगे. इसे हेलिबोर्न ऑपरेशन कहा जाता है. इसके अलावा ड्रोन हमलों से निपटने की तकनीक भी परखी जाएगी. भारतीय सेना की मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री के 45 जवान इसमें शामिल हैं. यूएई की सेना भी अपनी ताकत दिखाएगी. यह अभ्यास दोनों देशों की दोस्ती को और मजबूत करेगा.

December 17, 202517:18 IST

दिल्ली में शांति बिल पर सियासत तेज, भाजपा सांसद शशांक मणि बोले - जेपीसी की जरूरत नहीं, न्यूक्लियर पावर जरूरी

दिल्ली में शांति बिल को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं. इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद शशांक मणि ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हालांकि इस पर अंतिम फैसला संसद में लिया जाएगा, लेकिन उनके मुताबिक इस बिल को संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी के पास भेजने की जरूरत नहीं है. शशांक मणि ने कहा कि यह बिल बेहद अच्छी तरह से तैयार किया गया है और इसमें सभी जरूरी प्रावधान शामिल हैं. उन्होंने विकसित भारत के लक्ष्य का जिक्र करते हुए कहा कि अगर देश को आगे बढ़ाना है तो भारत को 100 गीगावाट न्यूक्लियर क्षमता की जरूरत होगी. फिलहाल देश की न्यूक्लियर क्षमता सिर्फ 8.9 गीगावाट है.

भाजपा सांसद ने कहा कि इतनी बड़ी क्षमता हासिल करने के लिए सिर्फ एनपीसीआईएल अकेले काम नहीं कर सकता. इसके लिए दूसरे प्लेयर्स का आगे आना जरूरी है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में प्रदूषण एक बड़ी चुनौती बन चुका है और इससे निपटने के लिए न्यूक्लियर पावर का इस्तेमाल जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि न्यूक्लियर पावर को लेकर सुरक्षा के कई उपाय किए गए हैं और बिल में इससे जुड़े सभी प्रावधान शामिल हैं. सांसद के मुताबिक यह बिल देश की ऊर्जा जरूरतों और पर्यावरण संरक्षण दोनों के लिहाज से अहम साबित होगा.

December 17, 202517:00 IST

महाराष्ट्र के मंत्री माणिकराव कोकाटे ने HC में अपील की

महाराष्ट्र के मंत्री माणिकराव कोकाटे ने नासिक कोर्ट द्वारा धोखाधड़ी के मामले में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की है. उनके वकील ने मामले की तुरंत सुनवाई के लिए कहा. हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई शुक्रवार, 19 दिसंबर को तय की है.

December 17, 202516:16 IST

हॉलीवुड में सनसनीखेज डबल मर्डर, रॉब और मिशेल रेनर की चाकू से हत्या, बेटे निक रेनर पर आरोप

हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक रॉब रेनर और उनकी पत्नी फोटोग्राफर मिशेल सिंगर रेनर की निर्मम हत्या से अमेरिका में हड़कंप मच गया है. इस दोहरे हत्याकांड में दंपती के 32 वर्षीय बेटे निक रेनर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने निक रेनर पर फर्स्ट डिग्री मर्डर के दो गंभीर आरोप लगाए हैं. जानकारी के मुताबिक रविवार को निक रेनर को हिरासत में लिया गया. रॉब और मिशेल के शव उनकी बेटी रॉमी रेनर ने लॉस एंजेलिस स्थित घर में देखे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों के शवों पर चाकू से कई वार के निशान मिले हैं. मामले में हथियार के इस्तेमाल और डबल मर्डर की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. लॉस एंजेलिस काउंटी के जिला अटॉर्नी नाथन हॉकमैन ने कहा कि रॉब रेनर बेहद लोकप्रिय फिल्म निर्देशक थे और इस तरह की पारिवारिक हिंसा से जुड़ी घटनाएं सबसे ज्यादा दर्दनाक होती हैं. उन्होंने कहा कि ये अपराध अक्सर बेहद करीबी और क्रूर होते हैं. निक रेनर को अभी कोर्ट में पेश नहीं किया गया है. उनके वकील एलन जैकसन ने बताया कि मेडिकल क्लीयरेंस न मिलने के कारण निक बुधवार तक पेश नहीं होंगे. इस घटना पर हॉलीवुड और अमेरिका भर में शोक और आक्रोश का माहौल है. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत कई हस्तियों ने रॉब रेनर के योगदान को याद करते हुए गहरी संवेदना जताई है.

December 17, 202515:41 IST

'अब तक के कदम पूरी तरह फेल', दिल्ली-एनसीआर की जहरीली हवा पर बोले सीजेआई सूर्यकांत

दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त मौखिक टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि अब तक प्रदूषण पर काबू पाने के लिए जो भी कदम उठाए गए हैं, वे पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं. सीजेआई सूर्यकांत की अगुवाई वाली बेंच ने साफ शब्दों में कहा कि प्रदूषण में वास्तविक कमी लाने के लिए तात्कालिक नहीं, बल्कि व्यापक और लॉन्ग टर्म प्लानिंग की जरूरत है. बच्चों की सेहत को लेकर दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली सरकार के स्कूल बंद करने और हाइब्रिड मॉडल की व्यवस्था को अस्थायी पॉलिसी करार दिया. बेंच ने कहा कि ये फैसले केवल जोखिम को कुछ समय के लिए कम करने के उद्देश्य से लिए गए हैं. कोर्ट ने इस मामले में दखल देने से इनकार करते हुए कहा कि शॉर्ट टर्म उपाय बच्चों और बुजुर्गों को अस्थायी सुरक्षा देने के लिए हैं. बेंच ने टिप्पणी की कि इन्हें सर्दियों की छुट्टियों का ही विस्तार माना जा सकता है, क्योंकि इस दौरान वैसे भी स्कूल 10 से 15 दिन बंद रहते हैं. पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें

December 17, 202515:31 IST

इंडिगो संकट: COO इसिड्रो पोर्केरस संसदीय समिति के सामने पेश होने पहुंचे

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो से जुड़े लगातार बढ़ते सवाल अब संसद के दरवाजे तक पहुंच गए हैं. इंडिगो के सीओओ इसिड्रो पोर्केरस सोमवार को संसद पहुंचे, जहां वह परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर बनी संसदीय स्थायी समिति के सामने पेश हुए. हाल के दिनों में फ्लाइट कैंसिलेशन, ऑपरेशनल दिक्कतों और यात्रियों की परेशानी को लेकर इंडिगो लगातार विवादों में रही है, ऐसे में यह पेशी काफी अहम मानी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक बैठक में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी डीजीसीए के अधिकारी भी मौजूद रहे. इसके अलावा फेडरेशन ऑफ पायलट एसोसिएशंस के प्रतिनिधियों को भी समिति ने बुलाया है. माना जा रहा है कि पायलट्स की कमी, फ्लाइट सेफ्टी, ड्यूटी आवर्स और ऑपरेशनल प्रेशर जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हो सकती है. संसदीय समिति इंडिगो से यह जानना चाहती है कि लगातार उड़ानें रद्द होने और देरी के पीछे असल वजह क्या है और यात्रियों को हो रही परेशानी की जिम्मेदारी कौन लेगा.

#WATCH | Delhi | COO of IndiGo, Isidro Porqueras arrives in Parliament to appear before the Parliamentary Standing Committee on transport, tourism and culture.

DGCA officials and officials from the Federation of Pilot Associations have been also called. pic.twitter.com/o7BwipizjN

— ANI (@ANI) December 17, 2025

December 17, 202515:02 IST

दिल्ली की जहरीली हवा पर चंद्रशेखर आजाद का जमीन पर बैठकर विरोध

राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, ‘मैं आज यहां जमीन पर इसलिए बैठा हूं क्योंकि लोगों की सांसें रुक रही हैं’. चंद्रशेखर आजाद ने केंद्र और राज्य सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, बच्चे खांसते हुए स्कूल जा रहे हैं और आम जनमानस की हालत खराब है. उन्होंने कहा, ‘क्या सभी के जीवन की रक्षा होनी नहीं चाहिए. आपको जवाब देना पड़ेगा’. सांसद ने तंज कसते हुए पूछा कि क्या हर घर में एयर प्यूरीफायर लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि केंद्र में भी आपकी सरकार है और राज्य में भी आपकी सरकार है, तो अब बहाने नहीं बल्कि काम होना चाहिए. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उनका काम सोई हुई सरकार को जगाना है और वह अपना काम कर रहे हैं. उन्होंने साफ कहा कि दिल्ली की जहरीली हवा लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है और इसे अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

#WATCH | Delhi: On Air Pollution, Lok Sabha MP Chandrasekhar Azad says, “… People are suffocating. The Delhi minister has said, ‘I cannot stop pollution,’ and apologised. My question to both the State and Central Governments is this: people are suffering, children are coughing… pic.twitter.com/nlunC6a727

— ANI (@ANI) December 17, 2025

December 17, 202515:00 IST

राज्यसभा में स्वास्थ्य सिस्टम पर बड़ा सवाल: देश को 50 हजार लिवर ट्रांसप्लांट चाहिए, हो रहे हैं सिर्फ 4 हजार

भारत में अंग प्रत्यारोपण को लेकर एक गंभीर और चिंताजनक तस्वीर राज्यसभा में सामने आई है. देश में हर साल 50 हजार से ज्यादा लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत है, लेकिन हकीकत यह है कि केवल करीब 4 हजार ट्रांसप्लांट ही हो पा रहे हैं. यह जानकारी सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे पर राज्यसभा में दी गई. आंकड़े साफ तौर पर बताते हैं कि देश की जरूरत और मौजूदा स्वास्थ्य सुविधाओं के बीच बड़ा गैप है, जो आने वाले समय में और खतरनाक रूप ले सकता है.

देश में अंग प्रत्यारोपण की मांग इतनी ज्यादा क्यों है?
भाजपा के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने सदन में बताया कि देश में मानव अंग प्रत्यारोपण की भारी कमी है. उन्होंने नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि हर साल करीब 2 लाख लोगों को किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ती है, लेकिन केवल 15 से 18 हजार ट्रांसप्लांट ही संभव हो पाते हैं.

अंगदान की कम दर सबसे बड़ी बाधा कैसे बन रही है?
नरेश बंसल ने कहा कि भारत में अंगदान की दर बेहद कम है. प्रति 10 लाख आबादी पर एक से भी कम व्यक्ति अंगदान करता है. उत्तराखंड जैसे राज्यों में यह दर लगभग नगण्य है. हालांकि तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में स्थिति कुछ बेहतर है.

स्पेन मॉडल से भारत क्या सीख सकता है?
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्पेन अंगदान में सबसे आगे है. वर्ष 2024 में वहां प्रति मिलियन 52.6 लोगों ने अंगदान किया. उन्होंने कहा कि यह सफलता स्पेनिश मॉडल के कारण संभव हुई है.

उत्तराखंड में मल्टी ऑर्गन ट्रांसप्लांट सेंटर क्यों जरूरी है?
नरेश बंसल ने उत्तराखंड में एम्स के तहत मल्टी ऑर्गन ट्रांसप्लांट सर्जरी सेंटर खोलने की मांग की. उन्होंने कहा कि अंग विफलता देश में तेजी से बढ़ती समस्या बन रही है और मौजूदा क्षमता इस चुनौती से निपटने के लिए नाकाफी है.

December 17, 202513:12 IST

LIVE: कबड्डी फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा

आज की बड़ी खबर लाइव: एडिशनल सीपी स्पेशल प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि चंडीगढ़ में इंद्रजीत की हत्या की जांच में काउंटर इंटेलीजेंस ने 5 शूटर्स को गिरफ्तार किया है. एक दिसम्बर को पैरी की हत्या में हैरी बॉक्सर के लड़कों को पकड़ा गया है. जब इनसे पूछताछ हुई तो इन्होंने जून में सोनू की हत्या में भी पीयूष नाम के शूटर ने अपने साथियों के साथ इस हत्या में कबूला. तीसरी हत्या आशु महाजन की थी जिसकी हत्या में संतोख उर्फ कपिल के लड़के शामिल थे. इनके पास से हथियार बरामद हुए हैं. इनसे हैरी बॉक्सर और आरजू विश्नोई गैंग्स के कई नेटवर्क का खुलासा हुआ है.पहले 3 शूटर्स गिरफ्तार किए गए. उसके बाद इनसे हुई पूछताछ में पीयूष और अंकुश की गिरफ्तारी भी हुई.

December 17, 202510:54 IST

LIVE: सांबा में दिखे 3 आतंकवादी, आर्मी-पुलिस का ज्‍वाइंट ऑपरेशन

आज की बड़ी खबर लाइव: जम्मू कश्मीर के सांबा के मानसर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली है. इसके बाद आर्मी और पुलिस की ओर से ज्‍वाइंट ऑपरेशन चलाया गया है. सांबा जिले के मानसर के चरवा इलाके में एक स्थानीय व्यक्ति ने तीन आतंकवादियों को हथियारों के साथ देखे जाने का दावा किया है. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, आतंकियों के कंधों पर पिट्ठू बैग थे, जबकि उनमें से दो ने पठानी सूट पहन रखे थे. बताया जा रहा है कि स्थानीय व्यक्ति ने पहले इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ साझा किया और इसके बाद पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और सुरक्षा बलों के साथ संयुक्त तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया.

December 17, 202510:52 IST

LIVE: इंडिया गठबंधन की बैठक खत्‍म, TMC नहीं हुई शामिल

आज की बड़ी खबर लाइव: विपक्षी इंडिया गठबंधन की संसद में चल रही बैठक समाप्‍त हो चुकी है. इसमें घटक दलों के बीच की दरारें स्‍पष्‍ट तौर पर दिखाई दी. ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने इस बैठक से दूरी बना ली. बताया जा रहा है कि विपक्षी गठबंधन के इस महत्‍वपूर्ण बैठक में टीएमसी की तरफ से कोई भी नेता शामिल नहीं हुआ.

December 17, 202510:36 IST

LIVE: बिहार में एक और एयरपोर्ट की मांग, संसद में उठा मुद्दा

आज की बड़ी खबर लाइव: गोपालगंज के सांसद और जेडीयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सुमन ने संसद के शीतकालीन सत्र में सबेया एयरपोर्ट का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि 500 एकड़ में फैले इस एयरपोर्ट को चालू करने के लिए केंद्र सरकार ने उड़ान योजना में शामिल किया था. संसद मद से एयरपोर्ट की पिलरिंग और फिर रक्षा मंत्रालय के सहयोग से बाउंड्री करायी जा रही है. हवाई सेवा चालू करने के लिए सांसद ने सदन के माध्यम से एयरलाइंस कंपनियों को बोली प्रक्रिया में शामिल करने की मांग की है. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है. कुशल नेतृत्व की वजह से 2025-26 के सेकेंड क्वाटर में इंडियन इकोनॉमिक का जीडीपी दर 8.2 प्रतिशत ग्रोथ हुआ है. वर्ल्‍ड में अर्थव्यवस्था में तीसरे स्थान पर भारत पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि 5जी के बाद अब भारत 6जी नेटवर्क लाने की तैयारी में है.

December 17, 202510:24 IST

LIVE: बंगाल में फर्जी पासपोर्ट मामले में ईडी ने पहली पूरक चार्जशीट दाखिल की

आज की बड़ी खबर लाइव: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कोलकाता जोनल कार्यालय ने फर्जी पासपोर्ट मामले में पहली पूरक चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में इंदुभूषण हलदार सहित पांच आरोपियों के नाम शामिल हैं. ईडी ने बताया कि यह चार्जशीट 11 दिसंबर को कोलकाता स्थित बिचार भवन के विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश की गई। अदालत ने इस मामले में सभी आरोपियों को नोटिस जारी कर दिए हैं. इस मामले की जांच की शुरुआत पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा अजाद मलिक के खिलाफ दर्ज एफआईआर के बाद हुई थी. ईडी की जांच में सामने आया कि पाकिस्तान का नागरिक अजाद हुसैन भारत में अजाद मलिक के नाम और पहचान के साथ रह रहा था, जो खुद को मोना मलिक का बेटा बताता था.

December 17, 202510:22 IST

LIVE: गोवा में मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए एसआईआर की गणना शुरू हुई

आज की बड़ी खबर लाइव: चुनाव आयोग ने गोवा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, लक्ष्यद्वीप में मतदाता सूचियों के विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के गणना चरण की शुरुआत की है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आगामी चुनावों से पहले सटीकता, समावेशिता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. इस अभियान में घर-घर जाकर व्यापक सत्यापन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य मतदाताओं के विवरण को अपडेट करना, योग्य नए मतदाताओं की पहचान करना और अपात्र प्रविष्टियों को सूची से हटाना है. जनगणना के दौरान बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) घरों का दौरा कर मौजूदा मतदाताओं के विवरण की पुष्टि कर रहे हैं और उन नागरिकों से जानकारी एकत्र कर रहे हैं, जो पात्र हैं लेकिन अभी तक पंजीकृत नहीं हैं.

December 17, 202510:20 IST

LIVE: पति ने पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर शव को गड्ढे में दबाया

आज की बड़ी खबर लाइव: उत्तर प्रदेश के शामली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सनकी पति ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने तीनों के शव घर के आंगन में बने शौचालय के लिए खोदे गए करीब 9 फीट गहरे गड्ढे में दबाकर ऊपर से मिट्टी डाल दी और ईंटों का फर्श बिछा दिया, ताकि किसी को शक न हो. महिला के ससुर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. इसके बाद पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो इस खौफनाक वारदात का खुलासा हुआ. यह सनसनीखेज घटना जनपद शामली के थाना कांधला क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत की है. गांव निवासी फारुख शादी-विवाह में खाना बनाने का काम करता था. वह अपनी पत्नी ताहिरा (32) और पांच बच्चों के साथ रहता था. बच्चों में आफरीन (14), आसमीन (10), सहरीन (7), पुत्र बिलाल (9) और अरशद (5) शामिल हैं. फारुख का अपने माता-पिता दाउद और असगरी से काफी समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते वह उनसे अलग मकान में रह रहा था.

December 17, 202510:17 IST

LIVE: महिला सरपंच से मारपीट, थाने में भी दुर्व्यवहार; पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

आज की बड़ी खबर लाइव: यमुनानगर के छप्पर थाना क्षेत्र के गांव ऊंचा चांदना में आयोजित महिला समूह की बैठक के दौरान दौलतपुर गांव की सरपंच पिंकी के साथ कुछ लोगों ने कथित रूप से मारपीट की. सरपंच का आरोप है कि जब वह इस घटना की शिकायत देने थाना छप्पर पहुंचीं, तो वहां भी उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की गई. सरपंच ने आरोपियों द्वारा जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने का भी आरोप लगाया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दौलतपुर की सरपंच पिंकी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 दिसंबर को गांव ऊंचा चांदना में महिला समूह की बैठक चल रही थी. इसी दौरान देवेंद्र राणा नामक व्यक्ति बिना बुलाए बैठक में पहुंच गया और महिला समूह के पैसों के कथित दुरुपयोग को लेकर आरोप लगाने लगा. जब सरपंच पिंकी ने इन आरोपों को निराधार बताया, तो वह उग्र हो गया और अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट करने लगा.

Read Full Article at Source