लड़की के घर रोज आता था ऑनलाइन डिलीवरी वाला, जब राज खुला तो पुलिस भी रह गई दंग

1 week ago

Last Updated:April 10, 2025, 17:29 IST

Kolkata News in Hindi: बैंक में काम करने वाली महिला के घर पर चार महीने में करीब 300 कैश-ऑन-डिलीवरी (COD) ऑर्डर आए. जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि ये पार्सल उसके एक्स-बॉयफ्रेंड ने भिजवाए थे.

लड़की के घर रोज आता था ऑनलाइन डिलीवरी वाला, जब राज खुला तो पुलिस भी रह गई दंग

सांकेतिक तस्वीर

हाइलाइट्स

पश्चिम बंगाल की एक लड़की को 4 महीनों में 300 COD ऑर्डर मिले.कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर भेजने वाला उसका एक्स-बॉयफ्रेंड निकला.आरोपी को कोर्ट से मिली जमानत, पुलिस ने ई-हैरासमेंट की नई चुनौती बताई.

कोलकाता: एक 24 वर्षीय बैंक एग्जीक्यूटिव लड़की को चार महीनों में 300 से अधिक कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर आए. लड़की ने फरवरी में लेक टाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे पिछले कुछ महीनों से लगातार अनचाही डिलीवरीज़ मिल रही हैं. पहले पुलिस को शक उसके ऑफिस के सहयोगियों पर गया, लेकिन जांच में सामने आया कि यह सब ब्रेकअप के बाद बदले की भावना से किया गया था. COD ऑर्डर भेजने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि उसका एक्स-बॉयफ्रेंड सुमन सिकदर (25) निकला.

‘बहुत गिफ्ट मांगती थी…’

सिकदर नदिया जिले का रहने वाला है. उसने पुलिस के सामने कबूल किया कि लड़की को ऑनलाइन शॉपिंग का शौक था और वह अक्सर उससे गिफ्ट की मांग करती थी. जब वह उसकी मांगें पूरी नहीं कर पाया और लड़की ने रिश्ता तोड़ दिया, तो उसने उसे परेशान करने के लिए यह रास्ता अपनाया.

लड़की ने बताया, ‘नवंबर से शुरू हुई यह परेशानी फरवरी तक बदतर होती गई. वैलेंटाइन्स डे के दौरान तो हर दिन गिफ्ट्स और कपड़ों के पैकेट आने लगे. डिलीवरी एजेंट्स से झगड़े हुए, उन्होंने निगेटिव रेटिंग दी और फिर ई-कॉमर्स कंपनियों ने मेरा अकाउंट ही ब्लॉक कर दिया.’

आरोपी को बुधवार को साल्ट लेक कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई. पुलिस ने बताया कि इस मामले से ई-हैरासमेंट की नई चुनौती सामने आई है और साइबर सुरक्षा को लेकर सतर्कता और जरूरी हो गई है.

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

April 10, 2025, 17:29 IST

homenation

लड़की के घर रोज आता था ऑनलाइन डिलीवरी वाला, जब राज खुला तो पुलिस भी रह गई दंग

Read Full Article at Source