लड़ते-लड़ते अचानक 'गायब' हो गए 5 लोग, चारों तरफ मच गई अफरा-तफरी

6 days ago

Last Updated:April 04, 2025, 16:43 IST

Bhiwandi Fight: मुंबई से सटे भिवंडी में दो परिवार आपस में लड़ रहे थे. यह लड़ाई मकान के छत पर हो रही थी. लड़ते लड़ते अचानक कमजोर जमीन टूट गई और लगभग 6 लोग नीचे गिरे. सभी को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस पूरे मामले क...और पढ़ें

लड़ते-लड़ते अचानक 'गायब' हो गए 5 लोग, चारों तरफ मच गई अफरा-तफरी

पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है.

हाइलाइट्स

भिवंडी में दो परिवारों की लड़ाई में छत गिरी.छत गिरने से 6 लोग घायल, पुलिस जांच में जुटी.मोबाइल फोन विवाद से शुरू हुई थी लड़ाई.

मुंबई. महाराष्ट्र के भिवंडी में देखते ही देखते पांच लोग धरती के नीचे समा गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, भिवंडी में एक घर की छत गिरने से दो परिवारों के पांच सदस्य मामूली रूप से घायल हो गए. यह घटना तब हुई जब दोनों परिवारों के सदस्य, जो पास की इमारत की ऊपरी मंजिल पर लड़ रहे थे, धक्का-मुक्की करते हुए छत पर चले गए.

यह घटना बुधवार को भिवंडी के देवनगर में हुई. मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद ने एक घर को भारी नुकसान पहुंचाया. यह झगड़ा मोइनुद्दीन नसरुद्दीन शेख और नुरुद्दीन इमामुद्दीन शेख के परिवारों के बीच मोबाइल फोन को लेकर शुरू हुआ और पहले गाली-गलौज और फिर हाथापाई तक बढ़ गई. इसके बाद, झगड़ा और बढ़ गया और दोनों परिवारों के सदस्य इमारत से पड़ोसी घर की छत पर चढ़ गए.

#Maharashtra #viralVideo

Shocking incident in Bhiwandi! A fight between two families on a rooftop turned disastrous as the floor collapsed, causing several people to fall. All sustained serious injuries. Police are investigating. #Bhiwandi #Accident #ViralVideo pic.twitter.com/U9J41wAw69

— Mayuresh Ganapatye (@mayuganapatye) April 4, 2025

इस समय, एक जोरदार लड़ाई छिड़ गई. इस लड़ाई में आठ से दस महिलाएं और पुरुष शामिल थे. लड़ाई के बाद, अचानक घर की छत गिर गई और कम से कम छह लोग उसके साथ नीचे गिर गए. इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन घर के मालिक को आर्थिक नुकसान हुआ. भायवाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

April 04, 2025, 16:42 IST

homenation

लड़ते-लड़ते अचानक 'गायब' हो गए 5 लोग, चारों तरफ मच गई अफरा-तफरी

Read Full Article at Source