लव जिहाद कर तीन हिंदू लड़कियों को जमील ने किया बर्बाद, चौथी को भी भगा लाया,फिर

9 hours ago

Last Updated:August 02, 2025, 12:57 IST

Love Jihad Case: बोकारो में लव जिहाद का सनसनीखेज खुलासा हुआ है जिसने सबको चौंका दिया! आरोप है कि ओड़िशा की शादीशुदा युवती को 6 महीने तक छिपाने वाला जमील अख्तर पहले तीन हिंदू लड़कियों से शादी कर चुका है. पिता की...और पढ़ें

लव जिहाद कर तीन हिंदू लड़कियों को जमील ने किया बर्बाद, चौथी को भी भगा लाया,फिरलव जिहाद के आरोप में पकड़ा गया जमील अख्तर

हाइलाइट्स

बोकारो में लव जिहाद का मामला, जमील ने भगाई ओड़िशा की शादीशुदा युवती. तीन हिंदू लड़कियों से पूर्व में शादी करने का आरोप, विहिप ने मामले में मांगी जांच. मकान मालिक पर दुर्व्यवहार और छिपाने का आरोप, बोकारो पुलिस जांच में जुटी.

बोकारो/मृत्युंजय कुमार. झारखंड के बोकारो के सेक्टर-12 थाना क्षेत्र के लोहांचल में लव जिहाद का मामला सामने आया है. ओड़िशा के भुवनेश्वर से छह महीने से लापता एक शादीशुदा युवती को जमील अख्तर नामक युवक के साथ बरामद किया गया. युवती के पिता का आरोप है कि जमील ने उनकी बेटी को धोखे से भगाया. वह पहले भी तीन हिंदू लड़कियों से शादी कर चुका है. बोकारो पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है. विश्व हिंदू परिषद ने इसे लव जिहाद करार दिया है और मकान मालिक पर भी सवाल उठे हैं. क्या यह प्रेम है या साजिश, पुलिस जांच से सच्चाई सामने आएगी. आगे पूरा मामला पढ़िये.

छापेमारी और मामले का खुलासा- बता दें कि युवती के पिता ज्योति रंजन नाथ राय ने भुवनेश्वर के मंचेश्वर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की थी. मोबाइल कॉल ट्रेसिंग से बोकारो पुलिस को लोहांचल कोऑपरेटिव कॉलोनी के मकान नंबर 161 का पता चला. छापेमारी में जमील और युवती घर के अंदर मिले. बताया जाता है कि मकान मालिक शशि भूषण ने पहले जानकारी देने से इनकार किया, लेकिन स्थानीय लोगों और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के दबाव के बाद सच सामने आया.

पिता और विहिप के गंभीर आरोप

युवती के पिता ज्योति रंजन नाथ राय ने बताया कि, जमील उनके पड़ोस में आता-जाता था, उन्होंने उस पर भरोसा किया. उनकी बेटी बालिग है, लेकिन तलाकशुदा नहीं. लेकिन, उसने धोखे से उसे फंसा लिया. विहिप के जिला मंत्री संजीव कुमार ने कहा, यह लव जिहाद का स्पष्ट मामला है. जमील ने फर्जी हिंदू नाम से मकान किराए पर लिया. हम सख्त जांच की मांग करते हैं.

ओड़िसा के भुवनेश्वर से शादीशुदा युवती को भगाकर जमील अख्तर ने 6 महीने से अपने पास रखा. युवती के पिता ने बताया इससे पूर्व तीन हिंदू लड़की से शादी कर चुका है आरोपी. बोकारो पुलिस ने लड़की को बरामद कर आरोपी युवक को पकड़ लिया.

मकान मालिक की भूमिका पर सवाल

मकान मालिक शशि भूषण पर स्थानीय लोगों और मीडिया से दुर्व्यवहार का आरोप लगा. लोगों का कहना है कि उन्होंने जमील को छिपाने की कोशिश की.एक रिपोर्ट के अनुसार, शशि भूषण ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की जिससे मामला और संदिग्ध हो गया. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.

पुलिस की जांच और अगला कदम

सेक्टर-12 थाना पुलिस ने जमील और युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, यह आपसी सहमति का मामला हो सकता है, लेकिन जमील के पिछले रिकॉर्ड से सवाल गहरा गए हैं. जांच के नतीजे पर सबकी नजर है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

Location :

Bokaro,Jharkhand

First Published :

August 02, 2025, 12:57 IST

homejharkhand

लव जिहाद कर तीन हिंदू लड़कियों को जमील ने किया बर्बाद, चौथी को भी भगा लाया,फिर

Read Full Article at Source