Last Updated:December 16, 2025, 17:53 IST
Jhunjhunu News : झुंझुनूं पुलिस ने गुजरात की महिला के कत्ल की सुपारी देने वाली साजिशकर्ता महिला काजल पटेल को पकड़ लिया है. काजल को शक था कि उसके पति के उस महिला के अवैध संबंध हैं. इसी शक के चलते वह महिला का मर्डर करवाना चाहती थी और इसके लिए उसने शूटर हायर किए थे. लेकिन वे शूटर महिला का कत्ल कर पाते उससे पहले ही एक दूसरे मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ गए. उनसे हुई पूछताछ में महिला के मर्डर की साजिश का खुलासा हो गया.
काजल पटेल गुजरात में सरकारी स्कूल में हैड मिस्ट्रेस के पद पर कार्यरत है. झुंझुनूं. झुंझुनूं पुलिस ने गुजरात निवासी महिला के मर्डर के साजिश रचने वाली साजिशकर्ता महिला को गिरफ्तार कर लिया है. उसे गुजरात से पकड़ा गया है. गुजरात के ऊंझा कस्बे की रहने वाली काजल पटेल सरकारी स्कूल में हैड मिस्ट्रेस है. उसने 15 साल पहले लव मैरिज की थी. लेकिन बीते कुछ समय से उसे शक हो गया था कि उसके पति के किसी महिला से अवैध संबंध है. बस महज शक के आधार पर उसने उस महिला का मर्डर करवाने के लिए शूटर्स को 15 लाख रुपये की सुपारी दे डाली. ये शूटर महिला का मर्डर करते उससे पहले ही वे झुंझुनूं जिले में शराब ठेके पर फायरिंग के आरोप में पकड़े गए. पुलिस की पूछताछ में उन्होंने काजल पटेल का नाम उगल दिया. इस पर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि जिले के पिलानी इलाके लिखवा गांव में बीते दिनों शराब ठेके पर फायरिंग की गई थी. यह फायरिंग रंगदारी के लिए की गई थी. पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें गुजरात निवासी एक लेडी डॉक्टर के मर्डर की सुपारी भी मिली हुई है. इस पर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई और उसने बदमाशों से गहनता से पूछताछ की. जांच में सामने आया कि शूटर्स को जिस महिला डॉक्टर के मर्डर की सुपारी दी गई है वह हकीकत में डॉक्टर नहीं, बल्कि नर्स है.
छह महीनों से लेडी नर्स को मरवाने का प्लान बना रही थी
इस नर्स के मर्डर की साजिश गुजरात की काजल पटेल ने रची थी. काजल पटेल ने हार्दिक पटेल के साथ लव मैरिज की थी. दोनों की शादी को भी करीब 15 साल हो गए हैं. दोनों के एक बेटा भी है. काजल को शक था कि उसके पति हार्दिक पटेल के साथ उस नर्स के अवैध संबंध है. इसी शक में वह पिछले छह महीनों से लेडी नर्स को मरवाने का प्लान बना रही थी. उसने महिला नर्स को मरवाने के लिए बदमाशों को 15 लाख रुपये की सुपारी दी. काजल पटेल ने आरोपियों को एक लाख रुपये एडवांस भी दे दिए थे.
आरोपी ठेके पर फायरिंग केस में पकड़े गए
उन्हीं रुपये से शराब ठेके पर फायरिंग में शामिल बदमाशों ने आधुनिक हथियार और कारतूस खरीदे थे. हत्या के लिए उस महिला की गुजरात में रैकी भी करवाई गई. लेकिन कुछ कारणों के चलते उसे मारा नहीं जा सके. इस बीच आरोपी ठेके पर फायरिंग केस में पकड़े गए और उनका महिला को मारने का प्लान फेल हो गया. अब पुलिस काजल से पूछताछ करने में जुटी है.
About the Author
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...और पढ़ें
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
December 16, 2025, 17:52 IST

2 hours ago
