Live now
Last Updated:November 10, 2025, 11:02 IST
: आज की बड़ी और ब्रेकिंग खबरों लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. लैंड फॉर जॉब मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर दिल्ली की स्थानीय अदालत में आज सुनवाई होगी. वहीं, महाराष्ट्र में कांग्रेस ने शरद...और पढ़ें

Today : बिहार में चुनाव का दौर समाप्त हो चुका है. 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होने वाला है. मगर, बिहार के लोगों की नजर दिल्ली में टिकी हुई है. दरअसल, दिल्ली के एक स्थानीय कोर्ट में लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई होगी है. वहीं, इसी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में कथित आरोपी और लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी अमित कात्याल की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर सकता है.
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट आज लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने पर फैसला सुना सकती है. यह मामला CBI द्वारा दर्ज “लैंड फॉर जॉब्स स्कैम” से जुड़ा है, जिसमें आरोप है कि रेल मंत्रालय में नौकरी देने के बदले जमीन ली गई थी. अदालत आज यह तय करेगी कि किन धाराओं में मुकदमा चलेगा. अगर आरोप तय होते हैं, तो लालू परिवार के लिए यह बड़ा झटका साबित हो सकता है. मामला साल 2004–2009 के बीच का बताया जा रहा है.
पूर्व राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने पार्टी को कमजोर करने के लिए शरद पवार निशाना साधा है. उनके आरोप में कहा गया है कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के सूत्रधार महाराष्ट्र में कांग्रेस को कमजोर करने की साजिश के पीछे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इसी वजह से कि पवार ने पुणे जमीन मामले में उप-मुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पर कांग्रेस के आक्रामक रुख का समर्थन नहीं किया है.
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और साकोली विधायक ने कहा कि भले ही एमवीए के अन्य सहयोगियों ने सरकार के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन पवार परिवार ने ‘अपने रिश्तेदारों’ पर राजनीतिक हमला करने से परहेज किया. पटोले ने यह भी मांग की कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) विकास खड़गे के बजाय आईएएस अधिकारी तुकाराम मुंधे जमीन सौदे की जांच का नेतृत्व करें.
November 10, 2025 09:46 IST
: इंजन फेल होने के बाद मुंबई से कोलकाता जा रही स्पाइस जेट की इमरजेंसी लैंडिग
: मुंबई से कोलकाता जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान को रविवार देर रात आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. दरअसल, लैंडिग करने से पहले फ्लाइट की एक इंजन बंद हो गई थी. 170 से ज़्यादा यात्रियों को ले जा रहा विमान SG670 के पायलट द्वारा पूर्ण आपातकाल घोषित करने के बाद, रात लगभग 11:38 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिग कराया गया. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं.
November 10, 2025 09:39 IST
: लैंड फॉर जॉब मामले में आरोपी लालू परिवार और अन्य पर आज सुनवाई
: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट आज लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने पर फैसला सुना सकती है. यह मामला CBI द्वारा दर्ज “लैंड फॉर जॉब्स स्कैम” से जुड़ा है, जिसमें आरोप है कि रेल मंत्रालय में नौकरी देने के बदले जमीन ली गई थी. अदालत आज यह तय करेगी कि किन धाराओं में मुकदमा चलेगा. अगर आरोप तय होते हैं, तो लालू परिवार के लिए यह बड़ा झटका साबित हो सकता है. मामला साल 2004–2009 के बीच का बताया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग में कथित आरोपी और लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी अमित कात्याल की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगा.
November 10, 2025 09:35 IST
: कांग्रेस को कमजोर कर रहे शरद पवार- नाना पटोले
: पूर्व राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने आरोप लगाया है कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के सूत्रधार शरद पवार महाराष्ट्र में कांग्रेस को कमजोर करने की साजिश के पीछे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यही वजह है कि पवार ने पुणे जमीन मामले में, जो कथित तौर पर उप-मुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ से जुड़ा है. कांग्रेस के आक्रामक रुख का सामना नहीं किया है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और साकोली विधायक ने कहा कि भले ही एमवीए के अन्य सहयोगियों ने सरकार के खिलाफ आवाज उठाई हो, लेकिन पवार परिवार ने ‘अपने रिश्तेदारों’ पर तीखा राजनीतिक हमला करने से परहेज़ किया है. पटोले ने यह भी मांग की कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) विकास खड़गे के बजाय आईएएस अधिकारी तुकाराम मुंडे, जिन्हें उन्होंने एक ईमानदार अधिकारी माना है, जमीन सौदे की जांच का नेतृत्व करें.
November 10, 2025 09:31 IST
: दिल्ली एनमसीडी चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा
: दिल्ली-एमसीडी चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. भाजपा ने तैयारियों के लिए कमर कस ली है. आज शाम 4:00 दिल्ली बीजेपी दफ्तर में बैठक हो सकती है. बैठक में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मौजूद रहेंगे. दिल्ली सरकार के मंत्री, भाजपा के पदाधिकारी और MCD उपचुनाव के प्रत्याशी मौजूद रह सकते हैं. आने वाले MCD उपचुनाव को लेकर और आगे की रणनीति तय करने के लिए इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बीजेपी ने कल रात प्रत्याशियों की लिस्ट की थी और आज नामांकन का आखिरी दिन है
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 10, 2025, 09:10 IST

2 hours ago
