Ronin Rat World Record: कंबोडिया से एक चौंकाने वाली और दिल छू लेने वाली खबर सामने आई है. यहां ‘Ronin’ नाम का एक खास चूहा दुनिया का पहला ऐसा चूहा बन गया है, जिसने 100 से ज्यादा लैंडमाइंस और युद्ध से बचे विस्फोटक खोज निकाले हैं. इस अद्भुत उपलब्धि के साथ ही रोनिन ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.
अब तक 109 लैंडमाइंस और 15 बिना फटे विस्फोटक
Ronin एक अफ्रीकी जायंट पॉउच्ड रैट है, जिसे APOPO नामक एक गैर-सरकारी संगठन ने प्रशिक्षित किया है. यह संगठन पिछले करीब तीन दशकों से चूहों को बारूदी सुरंगें खोजने के लिए ट्रेंड कर रहा है. Ronin ने 2021 से अब तक 109 लैंडमाइंस और 15 बिना फटे विस्फोटक उपकरण (unexploded ordnances) खोजे हैं, जिससे वह अब तक का सबसे सफल लैंडमाइन-सूंघने वाला चूहा बन गया है.
अब सबसे ज्यादा लैंडमाइन खोजने वाला चूहा बन गया है, Ronin
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने एक बयान में कहा, "Ronin अब सबसे ज्यादा लैंडमाइन खोजने वाला चूहा बन गया है. उसका महत्वपूर्ण काम कंबोडिया के लोगों की सुरक्षा के लिए असली फर्क ला रहा है." हालांकि, Ronin फिलहाल 5 साल का है. उसकी टीम के अनुसार वह बेहद मेहनती, मिलनसार और शांत स्वभाव वाला है. APOPO की प्रवक्ता लिली शालोम के मुताबिक, “Ronin की सफलता उसके तेज फोकस, लगन और समस्या सुलझाने के जुनून से जुड़ी है. उसके लिए यह काम एक मजेदार खेल की तरह है.”
हर दिन Ronin लगभग 30 मिनट तक ग्रिड-पैटर्न में काम करता है
Ronin के साथ काम करने वाले उसके हैंडलर फैनी ने कहा, “Ronin सिर्फ एक जानवर नहीं है, वह हमारी टीम का अहम हिस्सा और साथी भी है. उसने यह साबित किया है कि चूहे भी मानवता के लिए बड़ा योगदान दे सकते हैं.” हर दिन Ronin लगभग 30 मिनट तक ग्रिड-पैटर्न में काम करता है और जब उसकी उम्र एक निश्चित सीमा पार कर जाती है तो उसे रिटायर कर दिया जाता है.
इससे पहले सबसे ज्यादा विस्फोटक खोजने वाला Magawa चूहा
इससे पहले Magawa नाम का चूहा सबसे ज्यादा विस्फोटक खोजने के लिए मशहूर था, जिसने 71 लैंडमाइंस और 38 बिना फटे विस्फोटक ढूंढे थे. उसे वीरता के लिए PDSA मेडल भी मिला था.