लोकसभा चुनाव का दंगल, राजस्थान की 13 में से इन 5 सीटों पर है कांटे की टक्कर

1 week ago

जयपुर. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रेल को होने वाला है. दूसरे चरण में राजस्थान में कई अहम सीट हैं जिन पर सभी की नजर टिकी हुई हैं. पहले चरण में काफी कम मतदान हुआ था लिहाज दूसरे चरण की वोटिंग के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपना पूरा दम लगाया है. 24 अप्रेल प्रचार प्रसार का आखिरी दिन है. इसलिए सभी पार्टियां आज पूरा दमखम दिखा रही हैं. राजस्थान में दूसरे चरण में टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर-जैसलमेर, जालोर-सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है.

इन सभी 13 सीटों में एक ऐसी सीट है जिस पर त्रिकोणीय मुकाबला है. यह सीट है बाड़मेर-जैसलमेर सीट. इस पर बीजेपी कांग्रेस को निर्दलीय उम्मीदवार टक्कर दे रहे हैं. राजस्थान के इन 13 सीटों पर 5 सीटें ऐसी है जिन कड़ी टक्कर का है. इन 5 सीटों पर सभी की निगाहें टिकी है. इन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों के उम्मीदवार मजबूत हैं और वे एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

इन पांच सीटों पर कांटे का मुकाबला
दूसरे चरण में जोधपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी की ओर से गजेंद्र सिंह शेखावत हैं. उनके सामने कांग्रेस करण सिंह उचियारड़ा हैं. दोनों के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है. वहीं कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर बीजेपी के ओम बिरला और कांग्रेस के प्रहलाद गुंजल के बीच टक्कर है. जालोर-सिरोही सीट काफी अहम है. इस पर कांग्रेस से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गलतोत हैं जबकि बीजेपी की ओर से लुंबाराम चौधरी मैदान में हैं. इसके बाद बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट भी चर्चाओं में हैं. वहां बीजेपी से महेंद्रजीत सिंह मालवीय हैं तो दूसरी ओर भारतीय आदिवासी पार्टी से राजकुमार रोत हैं. उन्हें कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है. इस सीट पर भी टक्कर देखी जा रही है.

सबसे ज्यादा चर्चा में है बाड़मेर-जैसलमेर सीट
इन सबसे इतर सबसे चर्चित सीट बाड़मेर-जैसलमेर सीट है. वहां त्रिकोणीय मुकाबला है. इस सीट पर सबसे ज्यादा चर्चाओं में निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी हैं. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस दोनों की नींद उड़ा रखी है. यहां बीजेपी की ओर से कैलाश चौधरी और कांग्रेस से उमेदाराम बेनीवाल मैदान में हैं. इन सभी 13 सीटों पर अगर 2019 के नतीजों को देखें तो सभी 13 सीट भाजपा के खाते में थी और रिकॉर्ड जीत दर्ज की गई थी.

अजमेर सीट : भाजपा के भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस के रिजु झुनझुनवाला को 416424 मतों से हराया था. चौधरी को 815076 वोट और झुनझुनवाला को 398652 वोट मिले थे.

बांसवाड़ा सीट : भाजपा के कनकमल कटारा ने कांग्रेस के ताराचंद भगोरा को 305464 मतों से हराया था. कटारा को 711709 वोट और भगोरा को 406245 वोट मिले थे.

बाड़मेर-जैसलमेर सीट : भाजपा के कैलाश चौधरी ने कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह को 323808 मतों से हराया था. उस समय चौधरी को 846526 वोट और सिंह को 522718 वोट मिले थे.

भीलवाड़ा सीट : भाजपा के सुभाष चंद्र बहेड़िया ने कांग्रेस के रामपाल शर्मा को 612000 मतों से हराया था. बहेड़िया को 938160 वोट और शर्मा को 326160 वोट मिले. यह लोकसभा चुनाव 2019 की बड़े अंतराल जीती गई सीटों में शामिल थी.

चित्तौड़गढ़ सीट : भाजपा के चंद्रप्रकाश जोशी ने कांग्रेस के गोपाल सिंह शेखावत को 576247 मतों से हराया था. जोशी को 982942 वोट और शेखावत को 406695 वोट मिले थे.

जालोर सीट : भाजपा के देवजी पटेल ने कांग्रेस के रतन देवासी को 261110 मतों से हराया था. पटेल को 772833 वोट और देवासी को 511723 वोट मिले थे.

झालवाड़-बारां सीट : भाजपा के दुष्यंत सिंह ने कांग्रेस के प्रमोद शर्मा को 453928 मतों से हराया था. सिंह को 887400 वोट और शर्मा को 433472 वोट मिले थे.

जोधपुर सीट : भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस के वैभव गहलोत को 274440 मतों से हराया था. शेखावत को 788888 वोट और गहलोत को 514448 वोट मिले थे.

पाली सीट : भाजपा के पीपी चौधरी ने कांग्रेस के बद्री जाखड़ को 481597 मतों से हराया था. चौधरी को 900149 वोट और जाखड़ को 418552 वोट मिले थे.

राजसमंद सीट : भाजपा की दीया कुमारी ने कांग्रेस के देवकीनंदन काका को 551916 मतों से हराया था. दीया को 863039 वोट और देवकीनंदन को 311123 वोट मिले थे.

टोंक सवाई माधोपुर : भाजपा के सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कांग्रेस के नमोनारायण को 111291 मतों से हराया था. जौनपुरिया को 644319 वोट और नमोनारायण मीणा को 533028 वोट मिले थे.

उदयपुर सीट : भाजपा के अर्जुनलाल मीणा ने कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा को 437914 मतों से हराया था. अर्जुनलाल को 871548 और रघुवीर सिंह को 433634 वोट मिले थे.

कोटा सीट : भाजपा के ओम बिड़ला ने कांग्रेस के रामनारायण मीणा को 279677 मतों से हराया था. बिड़ला को 800051 और मीणा को 520374 वोट मिले थे.

.

Tags: Jaipur news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

April 24, 2024, 16:32 IST

Read Full Article at Source