लोगों के मुफ्त इलाज के लिए शेयर बाजार से पैसे जुटाएगी सरकार

1 week ago

Last Updated:April 10, 2025, 11:23 IST

Social Impact Bond : देश में पहली बार मरीजों के मुफ्त इलाज के लिए सरकार शेयर बाजार से पैसे जुटाने की तैयारी में है. इसके लिए सामाजिक प्रभाव बांन्‍ड जारी किए जाएंगे. मध्‍य प्रदेश सरकार इसकी शुरुआत कर रही है.

लोगों के मुफ्त इलाज के लिए शेयर बाजार से पैसे जुटाएगी सरकार

मध्‍य प्रदेश सामाजिक बान्‍ड जारी करने वाला पहला राज्‍य होगा.

हाइलाइट्स

मध्य प्रदेश सरकार सामाजिक प्रभाव बांड लॉन्च करेगी.बांड से टीबी और कॉक्लियर इम्प्लांट के लिए धन जुटाया जाएगा.बांड NSE के सोशल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा.

नई दिल्‍ली. शेयर बाजार में जल्‍द ही निवेश का नया विकल्‍प लॉन्‍च होने वाला है. यह देश में अपनी तरह का पहला बॉन्‍ड होगा, जिसे मध्‍य प्रदेश सरकार नेशनल स्टॉक एक्‍सचेंज (NSE) पर लिस्‍ट कराने की तैयारी में है. एमपी सरकार की ओर से लॉन्‍च होने वाला सोशल बॉन्‍ड अपनी तरह का देश का पहला निवेश विकल्‍प होगा और इसका मकसद सामाजिक कार्यों के लिए बाजार से धन जुटाना है.

मामले से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बनने जा रहा है जो सामाजिक प्रभाव बांड्स लॉन्च करेगा. इस बॉन्‍ड को अगले तीन महीनों में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सोशल स्टॉक एक्सचेंज सेगमेंट में लिस्‍ट कराने की तैयारी है. बॉन्‍ड का मकसद सामाजिक कार्यों के लिए धन जुटाना है. शुरुआत में यह स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय क्षेत्रों पर केंद्रित होगा.

किस काम के लिए जुटाएंगे धन
अधिकारियों का कहना है कि सरकार पहले चरण के बॉन्‍ड को टीबी खत्‍म करने और कॉक्लियर इम्प्लांट के लिए लॉन्‍च किया जाएगा. सरकार ने ऐसे बांड्स के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है. सामाजिक बांड का उद्देश्य किसी खास समस्‍या या मुद्दे को हल करने के लिए निजी सेक्‍टर के लोगों को शामिल करना है. इसके लिए प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कोशिश है कि इस बांन्‍ड को चालू वित्‍तवर्ष की पहली तिमाही यानी जून तक लिस्‍टेड करा दिया जाएगा.

कैसे काम करता है यह बांन्‍ड
सामाजिक प्रभाव बांड एक सरकारी प्राधिकरण और निवेशकों के बीच एक अनुबंध होता है, जहां सरकार बेहतर सामाजिक परिणामों के लिए भुगतान करती है और बचत के पैसों को निवेशकों के साथ साझा किया जाता है. जिस सामाजिक लक्ष्‍य के लिए इसे जारी किया गया है, अगर वह पूरा नहीं होता तो निवेशकों को कोई भी रिटर्न नहीं मिलता है. लिहाजा इसमें शामिल निवेशक या निजी सेक्‍टर के लोग ऐसे होते हैं, जो अपने निवेश के वित्तीय रिटर्न और सामाजिक प्रभाव दोनों में रुचि रखते हैं.

क्‍या है सोशल स्‍टॉक एक्‍सचेंज
NSE का सोशल स्टॉक एक्सचेंज सामाजिक उद्यमों, गैर-लाभकारी संगठनों (NPOs) और लाभकारी उद्यमों (FPEs) को एक मान्यता प्राप्त एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत करने और धन जुटाने की अनुमति देता है. अधिकारियों का कहना है क‍ि राज्य सरकार ने पिछले वित्त वर्ष में इस प्‍लान को लागू करने का प्रयास किया था, लेकिन पूरा नहीं हो सका. इस बार सरकार की कोशिश धीरे-धीरे इस पर अमल करने की है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 10, 2025, 11:23 IST

homebusiness

लोगों के मुफ्त इलाज के लिए शेयर बाजार से पैसे जुटाएगी सरकार

Read Full Article at Source