'वंदे मातरम् बंगाल तक सीमित नहीं', प्रियंका गांधी के वार पर अमित शाह का पलटवार

1 hour ago

वंदे मातरम् पर लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में चर्चा शुरू हुई. केंद्रीय गृह मंत्री ने ऊपरी सदन में इस चर्चा की शुरुआत करते हुए प्रियंका गांधी के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, ‘कुछ सदस्यों ने यह सवाल उठाया है कि आखिर आज वंदे मातरम् पर चर्चा की ज़रूरत क्यों है, लेकिन देश की आत्मा से जुड़े इस नारे की प्रासंगिकता पहले भी थी, आज भी है और आने वाले समय में भी बनी रहेगी.

उधर लोकसभा में चुनाव सुधारों और खास तौर पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर 10 घंटे की महाबहस चल रही है. निचली सदन में करीब 10 घंटे तक यह चर्चा होगी. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि रामपुर का उपचुनाव निष्पक्ष तरीके से नहीं कराया गया. वहीं लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस में बोलते हुए कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, ‘…यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यहां कई सदस्यों को भारत के चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाने पड़ रहे हैं.’

उधर इंडिगो एयरलाइंस संकट को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने लोकसभा में मंगलवार को बयान दिया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यात्री सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. राम मोहन नायडू ने सदन को बताया कि इंडिगो में आंतरिक क्रू रोस्टरिंग की गड़बड़ी के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, जिससे बड़ी संख्या में उड़ानें प्रभावित हुईं. उन्होंने यह भी बताया कि इस पूरे मामले को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो को नोटिस जारी किया है और एयरलाइन को जवाबदेह ठहराया जा रहा है.

मंगलवार सुबह संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सांसदों के साथ अहम बैठक की है. एनडीए संसदीय दल की बैठक में उन्होंने SIR को लेकर सीख दी. इसके साथ ही उन्होंने एनडीए सांसदों को जीत के उत्साह के साथ-साथ जिम्मेदारी का भी स्पष्ट संदेश दिया. पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने जितना बड़ा जनादेश दिया है, उतनी ही बड़ी अपेक्षाएं भी अब सरकार और जनप्रतिनिधियों से जुड़ गई हैं. ऐसे में अब सभी सांसदों को पहले से कहीं अधिक मेहनत, समर्पण और संवेदनशीलता के साथ जनता के बीच काम करना होगा.

December 9, 202513:20 IST

संसद शीतकालीन सत्र का लाइव अपडेट: वंदे मातरम् पर इस चर्चा को बंगाल के चुनाव से जोड़ना संकीर्ण सोच- प्रियंका गांधी के वार पर अमित शाह का पलटवार

Parliament Vande Mataram Debate Live Updates: गृह मंत्री ने प्रियंका गांधी के उन आरोपों पर भी निशाना साधा जिनमें उन्होंने कहा था कि वंदे मातरम् पर यह चर्चा पश्चिम बंगाल के चुनावों को ध्यान में रखकर कराई जा रही है. अमित शाह ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि यह बहस सिर्फ इसलिए हो रही है, क्योंकि बंगाल में चुनाव होने वाले हैं, लेकिन सच्चाई इससे कहीं बड़ी है.

उन्होंने जोर देकर कहा, ‘वंदे मातरम् सिर्फ़ पश्चिम बंगाल तक सीमित नहीं है. यह पूरे देश का नारा है, यह भारत की आत्मा की आवाज़ है.’ आज भी जब हमारे सैनिक बॉर्डर पर सबसे बड़ा बलिदान देते हैं, जब हमारे पुलिस वाले अपनी जान देते हैं, तो एक ही आवाज़ उठती है… वंदे मातरम.’

December 9, 202513:15 IST

Parliament Vande Mataram Debate Live Updates: वंदे मातरम् पर चर्चा की जरूरत 2047 में भी रहेगी- राज्यसभा में बोले अमित शाह

वंदे मातरम् पर लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में चर्चा शुरू हुई. केंद्रीय गृह मंत्री ने ऊपरी सदन में इस चर्चा की शुरुआत करते हुए प्रियंका गांधी के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, ‘कुछ सदस्यों ने यह सवाल उठाया है कि आखिर आज वंदे मातरम् पर चर्चा की ज़रूरत क्यों है, लेकिन देश की आत्मा से जुड़े इस नारे की प्रासंगिकता पहले भी थी, आज भी है और आने वाले समय में भी बनी रहेगी.

अमित शाह ने साफ शब्दों में कहा, ‘वंदे मातरम् के प्रति समर्पण और उस पर चर्चा की ज़रूरत पहले भी थी, आज भी है और 2047 में भी रहेगी.’ उन्होंने इसे भारत की आत्मा, संघर्ष और बलिदान से जुड़ा हुआ बताया.

December 9, 202513:05 IST

Parliament SIR Debate Live Updates: रामपुर उपचुनाव में हमारी शिकायतों पर नहीं हुई कार्रवाई- अखिलेश यादव

Parliament SIR Debate Live Updates: बहस में भाग लेते हुए समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि रामपुर के उपचुनाव में हमने कई शिकायतें की लेकिन आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की.

December 9, 202512:47 IST

Parliament SIR Debate Live Updates: 'मशीनों में हेरफेर संभव, इसलिए सच सामने आना जरूरी'

मनीष तिवारी ने सरकार से मांग की कि या तो 100 प्रतिशत वीवीपैट पर्चियों की गिनती कराई जाए, या फिर पूरी तरह से बैलेट पेपर सिस्टम पर लौटना चाहिए. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि मशीनों के साथ छेड़छाड़ की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

कांग्रेस सांसद ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और भरोसा बनाए रखना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. उन्होंने कहा कि देश के छह राज्यों में जल्द चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में अगर सरकार सच में लोकतंत्र को मजबूत करना चाहती है, तो उसे पेपर बैलेट के जरिए मतदान कराना चाहिए, ताकि ‘सच पूरी तरह और साफ तौर पर सामने आ सके.’

तिवारी ने आगे कहा कि तकनीक पर आधारित व्यवस्था तब तक भरोसेमंद नहीं हो सकती, जब तक उसकी पूरी प्रक्रिया पारदर्शी न हो. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित है, तो फिर उसका सोर्स कोड सार्वजनिक क्यों नहीं किया जाता?

December 9, 202512:43 IST

संसद शीतकालीन सत्र का लाइव अपडेट: ईवीएम का सोर्स कोड किसके पास? लोकसभा में SIR पर महाबहस में बोले मनीष तिवारी

लोकसभा में चुनाव सुधारों और खास तौर से वोटर लिस्ट के विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) अभियान पर चर्चा शुरू हो गई है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने 10 घंटे की इस महाबहस की शुरुआत करते हुए ईवीएम की कार्यप्रणाली को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि ‘लोकतंत्र भरोसे पर चलता है, लेकिन ईवीएम का सोर्स कोड किसके पास है, इसका आज तक कोई जवाब नहीं मिला.’

December 9, 202512:26 IST

इंडिगो रिफंड और बैगेज प्रक्रिया अंतिम चरण में: सरकार

सरकार ने बताया कि इंडिगो की रिफंड और बैगेज हैंडलिंग प्रक्रिया अब आखिरी चरण में है. एयरलाइन ने यात्रियों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के री-बुकिंग भी दी है.

लोकसभा में एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने जानकारी दी कि रिफंड तेजी से जारी करने का आदेश दिया गया था. इंडिगो के अनुसार, ₹750 करोड़ से ज्यादा रकम पहले ही यात्रियों के खातों में पहुंच चुकी है. जिन यात्रियों की उड़ानें प्रभावित हुई थीं, उन्हें फ्री री-बुकिंग की सुविधा दी गई. बैगेज हैंडलिंग की बची हुई प्रक्रियाएं भी लगभग पूरी हो चुकी हैं. सरकार पूरी स्थिति की निगरानी कर रही है ताकि यात्रियों को और कोई परेशानी न हो.

December 9, 202512:19 IST

संसद शीतकालीन सत्र का लाइव अपडेट: 'इंडिगो ही पूरे संकट के लिए जिम्मेदार, लिया जाएगा एक्शन' लोकसभा में बोले नागरिक उड्डयन मंत्री

संसद के शीतकालीन सत्र के सातवें दिन लोकसभा में आज इंडिगो एयरलाइंस संकट को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने सदन में बयान दिया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यात्री सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

राम मोहन नायडू ने सदन को बताया कि इंडिगो में आंतरिक क्रू रोस्टरिंग की गड़बड़ी के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, जिससे बड़ी संख्या में उड़ानें प्रभावित हुईं. उन्होंने यह भी बताया कि इस पूरे मामले को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो को नोटिस जारी किया है और एयरलाइन को जवाबदेह ठहराया जा रहा है.

मंत्री ने कहा कि अब तक 750 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम यात्रियों तक पहुंचाई जा चुकी है. प्रभावित यात्रियों की री-बुकिंग बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के की गई है. इसके अलावा रिफंड और बैगेज हैंडलिंग की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है और बहुत जल्द सभी लंबित मामलों का निपटारा कर दिया जाएगा.

राममोहन नायडू ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार एक मजबूत और भरोसेमंद एयरलाइन सिस्टम बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इंडिगो को इस पूरे संकट के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और उसकी जवाबदेही तय की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाते, सरकार पूरी तरह सतर्क बनी रहेगी.

मंत्री के बयान के बाद लोकसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला. विपक्षी सांसदों ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरते हुए सवाल उठाए और यात्रियों की परेशानी को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया. स्थिति को संभालने के लिए स्पीकर को हस्तक्षेप करना पड़ा.

December 9, 202511:44 IST

संसद शीतकालीन सत्र का लाइव अपडेट: 'एक इंसान को 1 ही बार वोट' SIR को लेकर विपक्ष के सवालों पर बोले रामदास आठवले

NDA संसदीय दल की बैठक पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा, ‘विपक्ष कहता रहता है कि वोट चोरी हो रही है और मतदाता सूची ठीक नहीं है… इस पर चुनाव आयोग का कहना है कि एक इंसान को 1 ही बार वोट करना होगा. जो यहां के नागरिक नहीं हैं, उन्हें वोट देने का अधिकार नहीं है…’

December 9, 202511:36 IST

Parliament Winter Session Live Updates: पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों को क्या काम दिया? कंगना रनौत ने बताया

NDA संसदीय दल की बैठक पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने सबको गाइड किया. उन्होंने हम सबको पार्टी का काम दिया. हमें आने वाले बजट सेशन के लिए काम दिया गया है…’

#WATCH दिल्ली: NDA संसदीय दल की बैठक पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, “प्रधानमंत्री ने सबको गाइड किया। उन्होंने हम सबको पार्टी का काम दिया। हमें आने वाले बजट सेशन के लिए काम दिया गया है…” pic.twitter.com/qCho02KOKc

— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2025

December 9, 202511:30 IST

Parliament Winter Session Live Updates: संसद की कार्यवाही शुरू, लोकसभा में आज इंडिगो संकट पर बोलेंगे उड्डयन मंत्री

संसद के शीतकालीन सत्र के सातवें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू लोकसभा में आज दोपहर 12 बजे इंडिगो एयरलाइंस संकट पर बयान देंगे. इससे पहले वह सोमवार को राज्यसभा में इस पूरे मामले पर सरकार का पक्ष रख चुके हैं.

यह बयान ऐसे समय में आ रहा है, जब देशभर में इंडिगो की उड़ानों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. जगह-जगह फ्लाइट में देरी और बड़ी संख्या में उड़ानों के रद्द होने से हजारों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, कई लोगों की जरूरी यात्राएं रद्द हो गई हैं और भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है.

December 9, 202511:12 IST

संसद शीतकालीन सत्र का लाइव अपडेट: 'आम नागरिकों को परेशान करने के लिए नहीं नियम-कानून' इंडिगो संकट पर पीएम मोदी का पहला बयान

इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला बयान सामने आया है. पीएम मोदी ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए साफ शब्दों में कहा है कि नियम-कानून सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए होते हैं, लेकिन उनका इस्तेमाल आम नागरिकों को परेशान करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए.

प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी देश में नियम-कानून इसलिए बनाए जाते हैं ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके और जनता को सुविधा मिले, न कि इसलिए कि बेवजह लोगों की मुश्किलें बढ़ाई जाएं. उन्होंने दो टूक कहा कि ऐसा कोई भी नियम या कानून नहीं होना चाहिए, जो बिना किसी ठोस वजह के आम नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बने.

पीएम मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि नियम-कानून को बोझ नहीं, बल्कि आम आदमी की सुविधा और सुरक्षा का माध्यम बनाया जाना चाहिए.

December 9, 202510:48 IST

Parliament Winter Session Live Updates: बड़ी जीत, उससे भी बड़ी जिम्मेदारी- एनडीए संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का मंत्र

NDA संसदीय दल की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को जीत के उत्साह के साथ-साथ जिम्मेदारी का भी स्पष्ट संदेश दिया. पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने जितना बड़ा जनादेश दिया है, उतनी ही बड़ी अपेक्षाएं भी अब सरकार और जनप्रतिनिधियों से जुड़ गई हैं. ऐसे में अब सभी सांसदों को पहले से कहीं अधिक मेहनत, समर्पण और संवेदनशीलता के साथ जनता के बीच काम करना होगा.

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए. इसके लिए सिर्फ नीतियां बनाना ही नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर उनके प्रभावी क्रियान्वयन की भी उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों की है.

पीएम मोदी ने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह वहां विकास की गति तेज हुई है, आधारभूत ढांचे का विस्तार हुआ है और आम जनता तक योजनाएं पहुंची हैं, उसी मॉडल को अब पूर्वोत्तर राज्यों में भी तेजी से लागू करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट भारत की प्रगति का नया इंजन बन सकता है और वहां विकास की अपार संभावनाएं मौजूद हैं.

प्रधानमंत्री ने सांसदों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में विकास के कार्यों की लगातार निगरानी करें, जनता से सीधा संवाद बनाए रखें और सरकार की नीतियों को जमीन पर उतारने में सेतु की भूमिका निभाएं.

December 9, 202510:25 IST

Parliament Winter Session Live Updates: एनडीए संसदों ने पीएम मोदी को बिहार चुनाव में जीत की दी बधाई

एनडीए संसदीय दल की बैठक में मौजूद सांसदों ने बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान किया. संसद परिसर में हुई इस बैठक के दौरान सांसदों ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी और इसे उनके नेतृत्व की बड़ी सफलता बताया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में होने वाली स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर होने वाली अहम चर्चा से पहले एनडीए सांसदों को रणनीति को लेकर ब्रीफ भी किया. बताया जा रहा है कि पीएम ने विपक्ष के आरोपों का जवाब किस तरह दिया जाए, इस पर भी सांसदों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.

December 9, 202509:47 IST

Parliament Winter Session Live Updates : SIR पर NDA संसदीय दल की बैठक में पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NDA संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंच गए हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, जेडीयू सांसद संजय झा, NCP सांसद प्रफुल्ल पटेल, केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर सहित NDA के कई अन्य नेता संसदीय दल की इस बैठक में शामिल हो रहे हैं.

इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी NDA सांसदों से SIR पर बात करेंगे और सरकार की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

December 9, 202509:45 IST

Parliament Winter Session Live Updates : SIR पर महाबहस से पहले एनडीए सांसदों से बात करेंगे पीएम मोदी

संसद के शीतकालीन सत्र के सातवें दिन आज राजनीतिक हलचल अपने चरम पर रहने वाली है. आज का दिन संसद के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि एक तरफ जहां चुनाव सुधार और SIR पर लोकतंत्र से जुड़े सवालों पर बहस होगी, वहीं दूसरी तरफ राज्यसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा होने जा रही है.

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) बिल पर लोकसभा में होने वाली अहम बहस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह NDA संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगे. यह बैठक सुबह 9:30 बजे शुरू होगी, जिसमें प्रधानमंत्री सांसदों को SIR की अहमियत समझाएंगे और सरकार की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

इसी बीच दोपहर 12 बजे लोकसभा में नागरिक उड्डयन मंत्री एक महत्वपूर्ण बयान देंगे. इसके तुरंत बाद दोपहर 12:10 बजे से चुनाव सुधारों पर बहस शुरू होगी, जिसमें SIR से जुड़े मुद्दों पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने होंगे. इस बहस में विपक्ष की ओर से राहुल गांधी मुख्य भूमिका में रहेंगे, जबकि सरकार की ओर से कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा सांसद मोर्चा संभालेंगे.

वहीं, दोपहर 1 बजे राज्यसभा में ‘वंदे मातरम्’ पर चर्चा शुरू होगी, जिसकी शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. इस विषय पर पहले ही संसद का माहौल गरमाया हुआ है. सोमवार को लोकसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा लगभग 11 घंटे 45 मिनट तक चली, जो इस सत्र की अब तक की सबसे लंबी बहसों में से एक रही. इसे लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली थी.

December 9, 202508:54 IST

संसद शीतकालीन सत्र का सातवां दिन लाइव अपडेट: लोकसभा में SIR पर दो दिन की महाबहस, 20 घंटे की चर्चा तय

संसद के शीतकालीन सत्र के सातवें दिन लोकसभा ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर दो दिन की महाबहस के लिए कुल 20 घंटे का समय निर्धारित किया है. यह चर्चा 9 और 10 दिसंबर 2025 को होगी. दोनों दिनों में सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी.

इस दौरान सरकार और विपक्ष को अपने-अपने पक्ष को विस्तार से रखने का अवसर मिलेगा. विपक्ष की ओर से इस बहस का नेतृत्व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी करेंगे. उनके साथ केसी वेणुगोपाल और मनीष तिवारी भी प्रमुख वक्ता के तौर पर अपनी बात रखेंगे.

वहीं, सरकार और भारतीय जनता पार्टी की ओर से निशिकांत दुबे, पीपी चौधरी, अभिजीत गंगोपाध्याय और संजय जायसवाल सदन में सरकार का पक्ष मजबूती से रखने की तैयारी में हैं.

SIR को लेकर पहले से ही सियासी माहौल गरमाया हुआ है. विपक्ष इस प्रक्रिया को ‘वोट चोरी’ से जोड़कर देख रहा है, जबकि सरकार और चुनाव आयोग इसे मतदाता सूची को साफ और पारदर्शी बनाने के लिए जरूरी कदम बता रहे हैं. ऐसे में आने वाले दो दिन संसद में तीखी बहस के संकेत दे रहे हैं.

Read Full Article at Source