वंदेभारत, अमृत भारत के बाद अब गौरव भारत, रेलवे चलाने जा रही ये खास ट्रेन

4 hours ago

Last Updated:October 27, 2025, 12:52 IST

वंदेभारत और अमृत भारत के बाद रेलवे अब गौरव भारत ट्रेनें शुरू करने जा रही है. इन स्पेशल ट्रेनों के तीन कैटेगरी हैं. IRCTC की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, डीलक्स एसी भारत गौरव ट्रेन और कर्नाटक भारत गौरव पर्यटक ट्रेन ये तीन कैटेगरी की स्पेशल ट्रेन है.

वंदेभारत, अमृत भारत के बाद अब गौरव भारत, रेलवे चलाने जा रही ये खास ट्रेनइंडियन रेलवे की इन ट्रेनों का आपने लिया मजा?

नई दिल्ली: तेज रफ्तार वाली वंदे भारत और आरामदायक अमृत भारत ट्रेनों के बाद अब भारतीय रेलवे एक और खास ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है. देश में पर्यटन को नई उड़ान देने के लिए रेलवे ‘भारत गौरव’ थीम आधारित ट्रेनें शुरू की हैं. ये ट्रेनें घरेलू पर्यटन और तीर्थ यात्राओं को बढ़ावा देने के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई हैं. IRCTC टूरिज्म की वेबसाइट पर यात्री आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं. ये गाड़ी आपको देश के कोने-कोने में बसे धरोहरों और पवित्र स्थलों की सैर कर सकते हैं. इस प्रकार की ट्रेनों का नाम- गौरव भारत ट्रेन.

तीन कैटेगरी की गौरव भारत ट्रेन

गौरव भारत ट्रेनें तीन कैटेगरी की बनाई गईं हैं. इनमें सेकेंड एसी, थर्ड एसी और स्वीपर क्लास लगे रहेंगे. इस प्रकार की ट्रेन को देश के हर प्रकार के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख कर बनाया गया है ताकि हर बजट और जरूरत के यात्री को सुविधा मिले.

गौरव भारत ट्रेन की पहली श्रेणी– IRCTC की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन. इसमें स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी कोच हैं. एक ट्रेन में 700 से 800 यात्री सफर कर सकते हैं. ये उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो कम खर्च में ग्रुप में तीर्थ यात्रा या घूमने जाना चाहते हैं. गौरव भारत ट्रेन की दूसरी श्रेणी– डीलक्स एसी भारत गौरव ट्रेन. ये पूरी तरह वातानुकूलित है. इसमें फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी कोच हैं. कुल 268 सीटें हैं. हर डिब्बे में इलेक्ट्रॉनिक तिजोरी, फुट मसाजर, बड़ा इंफोटेनमेंट स्क्रीन, शावर वाले मॉडर्न बाथरूम, दो रेस्तरां और सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. ये ट्रेन 5 स्टार होटल जैसा अनुभव देती है. यात्री सफर करते हुए आराम, सुरक्षा और मनोरंजन का पूरा मजा ले सकते हैं. गौरव भारत ट्रेन की तीसरी श्रेणी है– कर्नाटक भारत गौरव पर्यटक ट्रेन. कर्नाटक सरकार और IRCTC मिलकर इसे चला रहे हैं. ये ट्रेन काशी, प्रयागराज, गया और अयोध्या जैसे पवित्र स्थलों की यात्रा कराती है. पूरी ट्रेन एसी है. इसमें 11 थर्ड एसी कोच और एक पैंट्री कार है. 700 यात्री सफर कर सकते हैं. ट्रेन के बाहर कर्नाटक के मशहूर मंदिर, हम्पी, मैसूर पैलेस और कोदंड राम मंदिर की खूबसूरत तस्वीरें लगी हैं. सबसे खास बात ये है कि कर्नाटक सरकार तीर्थयात्रियों को सब्सिडी दे रही है, जिससे टिकट सस्ता हो जाता है.

यादगार अनुभव

रेलवे अधिकारियों का कहना है, ‘भारत गौरव ट्रेनें सिर्फ यात्रा नहीं, एक यादगार अनुभव हैं. हम चाहते हैं कि लोग अपने देश की संस्कृति, इतिहास और आस्था को करीब से जानें.’ अभी तक कई रूट्स पर ये ट्रेनें चल रही हैं. जैसे रामायण सर्किट, ज्योतिर्लिंग यात्रा, बौद्ध सर्किट, पूर्वोत्तर दर्शन आदि. जल्द ही नए रूट्स भी जोड़े जाएंगे. तो देर किसकी? IRCTC की वेबसाइट खोलें, अपना पैकेज चुनें और भारत गौरव की सवारी का लुत्फ उठाएं.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 27, 2025, 12:52 IST

homenation

वंदेभारत, अमृत भारत के बाद अब गौरव भारत, रेलवे चलाने जा रही ये खास ट्रेन

Read Full Article at Source