वक्‍फ बिल पास होने के बाद आज पहला जुम्‍मा, कांग्रेस का SC जाने का ऐलान

5 days ago

Live now

Last Updated:April 04, 2025, 10:33 IST

Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्‍फ बिल पर विपक्ष के विरोध के बावजूद मोदी सरकार इसे लोकसभा के बाद राज्‍यसभा में भी पास कराने में सफल रही. ऐसे में आज शुक्रवार को जुम्‍मे की नमाज के बाद माहौल बिगड़ने...और पढ़ें

वक्‍फ बिल पास होने के बाद आज पहला जुम्‍मा, कांग्रेस का SC जाने का ऐलान

Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्‍फ संशोधन बिल गुरुवार देर रात राज्‍यसभा में भी पास हो गया. लोगसभा और राज्‍यसभा दोनों सदनों की मंजूरी के बाद अब यह बिल राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास जाएगा. उनकी मंजूरी के बाद यह कानून की शक्‍ल ले लेगा. आज शुक्रवार है. ऐसे में जुम्‍मे की नमाज के बाद देश में शांति का माहौल बिगड़ने का डर भी मंडरा रहा है. जिसे देखते हुए दिल्‍ली से लेकर उत्‍तर प्रदेश, बिहार से लेकर महाराष्‍ट्र तक देश के हर हिस्‍से में सुरक्षा के व्‍यापक इंतजार किए गए हैं. आईबी भी अलर्ट मोड पर है. चप्‍पे-चप्‍पे पर नजर रखी जा रही है.

वक्‍फ बिल पर जेडीयू में फूट पड़ती नजर आ रही है. मोदी सरकार को वक्‍फ बिल पर एनडीए के पुराने सहयोगी बीजू जनता दल (बीजेडी) से बड़ा बेनिफिट मिला. पहले बीजेडी ने वक्फ बिल का विरोध करने की बात कही थी, और अपने सांसदों को वक्‍फ बिल के ख‍िलाफ वोट देने के ल‍िए कहा था, लेकिन अब पार्टी ने अपने सांसदों को इस मुद्दे पर स्वतंत्र रूप से वोट देने की छूट दे दी है. बीजेडी ने राज्यसभा में अपने सांसदों के लिए कोई व्हिप जारी नहीं किया है और न ही कोई खास निर्देश दिया है. पार्टी के इस फैसले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. पहले यह माना जा रहा था कि कभी बीजेपी की सहयोगी रही बीजेडी इस बिल के खिलाफ वोट कर सकती है.

First Published :

April 04, 2025, 10:33 IST

homenation

वक्‍फ बिल पास होने के बाद आज पहला जुम्‍मा, कांग्रेस का SC जाने का ऐलान

Read Full Article at Source