वक्फ बिल पास होने के बाद BJP को मिली गुड न्यूज, 50 लोग पार्टी में शामिल

10 hours ago

Last Updated:April 04, 2025, 21:21 IST

Waqf Bill Kerala News: वक्फ (संशोधन) बिल पास होने के बाद केरल में बीजेपी को समर्थन मिला. मुनंबम में 50 लोग पार्टी में शामिल हुए. 400 एकड़ जमीन विवाद पर 600 परिवार विरोध कर रहे हैं. बीजेपी ने समर्थन का वादा किया...और पढ़ें

वक्फ बिल पास होने के बाद BJP को मिली गुड न्यूज, 50 लोग पार्टी में शामिल

बिल पास होने के कुछ घंटों बाद बीजेपी की केरल यूनिट के नेताओं ने मुनंबम का दौरा किया. (फाइल फोटो PTI)

हाइलाइट्स

वक्फ बिल पास होने के बाद केरल में 50 लोग बीजेपी में शामिल हुए.400 एकड़ जमीन विवाद पर 600 परिवार विरोध कर रहे हैं.बीजेपी ने मुनंबम में प्रदर्शनकारियों को समर्थन का वादा किया.

Waqf Bill Kerala News: संसद के दोनों सदनों में वक्फ (संसोधन) बिल पास हो गया. इसे लेकर अभी देश में बवाल मचा ही था कि केरल से BJP के लिए इस मुद्दे पर एक खुशखबरी आ गई. बिल पास होने के कुछ घंटों बाद बीजेपी की केरल यूनिट के नेताओं ने मुनंबम का दौरा किया. यहां 400 एकड़ जमीन राज्य में वक्फ विवाद के केंद्र में है. बिल पास होने के कुछ घंटों के बाद यहां 50 लोग पार्टी में शामिल हो गए.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 600 परिवार जिनमें ज्यादातर ईसाई हैं पिछले 174 दिनों से तटीय गांव में विरोध कर रहे हैं. क्योंकि राज्य वक्फ बोर्ड ने उस 400 एकड़ जमीन पर दावा किया है. इस जमीन पर सभी परिवार पीढ़ियों से रह रहे हैं.

इस आंदोलन ने PM को बिल पास करने की दी ताकत- BJP राज्य अध्यक्ष
मुनंबम का दौरा करने के बाद बीजेपी राज्य अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने स्थानीय प्रदर्शनकारियों से कहा, “यह राज्य के राजनीतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है. इस आंदोलन ने प्रधानमंत्री और संसद को संशोधन बिल पास करने की ताकत दी है. हम आपके साथ तब तक रहेंगे जब तक आपको जमीन पर राजस्व अधिकार वापस नहीं मिल जाते.”

उन्होंने आगे कहा, “इस बिल में आपकी जमीन के राजस्व अधिकार वापस देने की शक्ति है. मुनंबम के लोगों को उन सांसदों और विधायकों ने धोखा दिया है जिन्हें उन्होंने चुना था. लेकिन उनकी आवाज संसद तक पहुंची और यह भारतीय लोकतंत्र के लिए एक सुनहरा क्षण है.”

मुनंबम प्रदर्शनकारियों की एक्शन कमेटी के संयोजक जोसेफ बेनी ने बताया कि बीजेपी में शामिल हुए 50 लोग सभी ईसाई हैं. सभी पहले कांग्रेस और सीपीआई(M) के वोटर थे. वहीं राज्यसभा में वोटिंग से कुछ घंटे पहले वक्फ (संशोधन) बिल पर बीजू जनता दल (BJD) के रुख में बदलाव ने पार्टी के भीतर उथल-पुथल मचा दी है. कई वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को BJD प्रमुख नवीन पटनायक से मुलाकात की.

First Published :

April 04, 2025, 21:21 IST

homenation

वक्फ बिल पास होने के बाद BJP को मिली गुड न्यूज, 50 लोग पार्टी में शामिल

Read Full Article at Source