वर्ल्ड अपडेट्स:जापान के चुगोकू में 6.2 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी नहीं

1 day ago

जापान के पश्चिमी चुगोकू क्षेत्र में मंगलवार सुबह 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, भूकंप के बाद कई तेज आफ्टरशॉक्स (झटके) भी महसूस किए गए।

भूकंप का केंद्र शिमाने प्रांत के पूर्वी हिस्से में था। एजेंसी ने बताया कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

भूकंप के बाद वेस्ट जापान रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनजर शिन-ओसाका से हाकाटा के बीच शिंकानसेन बुलेट ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दीं।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि बिना सहारे खड़ा होना या चलना मुश्किल हो गया।

जापान दुनिया के सबसे अधिक भूकंप आने वाले देशों में शामिल है। दुनिया में 6 या उससे अधिक तीव्रता वाले भूकंपों का करीब पांचवां हिस्सा जापान में आता है।

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश किया गया:मादुरो बोले- मुझे किडनैप किया; आरोपों से इनकार, गिरफ्तारी को अवैध बताया

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सोमवार रात न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में पेश किया गया। उन्होंने कोर्ट में अपने खिलाफ लगे ड्रग्स और हथियार तस्करी से जुड़े सभी आरोपों से इनकार किया।

CNN के मुताबिक, मादुरो ने अदालत में अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया और कहा कि मुझे किडनैप किया गया है। पहली सुनवाई मादुरो ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा,

QuoteImage

मैं अपराधी नहीं हूं। मैं एक सम्मानित व्यक्ति हूं और अब भी अपने देश का राष्ट्रपति हूं।

QuoteImage

मादुरो के वकीलों ने अमेरिकी कार्रवाई को सैन्य अपहरण बताया है। उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून और कानूनी प्रक्रिया का उल्लंघन है। अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी।

बचाव पक्ष अमेरिकी अदालतों के अधिकार क्षेत्र (ज्यूरिस्डिक्शन) को भी चुनौती देने की तैयारी में हैं। उनकी कानूनी रणनीति का मुख्य आधार यही होगा कि अमेरिकी एजेंसियों ने विदेशी जमीन पर अवैध कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया। पूरी खबर यहां पढ़ें...

Read Full Article at Source