
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने सऊदी अरब को अमेरिका की तरफ से ‘मेजर नॉन-NATO एलाय’ का दर्जा देने का ऐलान किया। यह ऐलान उस वक्त किया गया जब सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) अमेरिकी दौरे पर पहुंचे हैं।
ट्रम्प ने कहा-

मैं यह बताते हुए खुशी महसूस कर रहा हूं कि हम अपने सैन्य सहयोग को एक नए लेवल पर ले जा रहे हैं। हम सऊदी अरब को औपचारिक रूप से ‘मेजर नॉन-NATO एलाय’ घोषित कर रहे हैं। यह उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

अमेरिका इसके तहत सऊदी अरब के साथ सैन्य सहयोग बढ़ाएगा, खुफिया जानकारी शेयर करेगा और रक्षा तकनीक और हथियारों तक आसान पहुंच देगा।
यह कोई औपचारिक संधि (ट्रीटी) नहीं है और इसे जरूरत पड़ने पर वापस भी लिया जा सकता है। दुनिया में अभी सिर्फ 20 देशों को ही यह मान्यता मिली है।

1 hour ago
