Last Updated:August 30, 2025, 11:23 IST
CM Rekha Gupta Exclusive: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पहली बार खुद पर हुए हमले की पूरी कहानी साझा की. न्यूज18 इंडिया पर रुबिका लियाकत के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सीएम रेखा ने अपना आगे का प्लान भी श...और पढ़ें

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने न्यूज18 इंडिया पर रुबिका लियाकत के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पहली बार हमले की पूरी कहानी साझा की. हमले के बाद की अपनी भावनाओं, सुरक्षा चिंताओं और जनता से जुड़ाव पर खुलकर बात की. रेखा गुप्ता ने बताया कि वे अब पूरी तरह ठीक हैं और दिल्ली के विकास कार्यों में लगी हुई हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस घटना से वे रुकने वाली नहीं हैं और जनता से मिलना जारी रखेंगी.
सीएम रेखा गुप्ता ने इंटरव्यू में हमले के दिन की घटना का विस्तार से वर्णन किया. उन्होंने कहा कि जन सुनवाई उनका रूटीन हिस्सा है, जहां बिना अपॉइंटमेंट के हजारों लोग उनसे मिलने आते हैं. उस दिन गुजरात से आए एक व्यक्ति ने उनसे मिलने की इच्छा जताई. वह व्यक्ति थोड़ा विचित्र लग रहा था और जेल में बंद किसी व्यक्ति को छुड़ाने की बात कर रहा था. रेखा ने कहा, ‘उसके हाथ में कोई कागज या पत्र नहीं था. वह सरफिरा जैसा दिख रहा था, लेकिन हमने सोचा नहीं कि ऐसा कुछ होगा.’ अचानक उस व्यक्ति ने हमला कर दिया. सीएम ने बताया कि उनकी सुरक्षा टीम ने तुरंत हस्तक्षेप किया, लेकिन घटना उनके लिए मानसिक सदमा थी.
सुरक्षा में चूक नहीं, मेरा स्वभाव जिम्मेदार
सीएम रेखा गुप्ता ने सुरक्षा में किसी चूक को नकारते हुए कहा कि यह उनके स्वभाव की वजह से हुआ. वे हमेशा जनता के बीच रहती हैं और सुरक्षा कर्मियों को अक्सर पीछे हटने के लिए कहती हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं हजारों बार सुरक्षा को कह चुकी हूं कि आप पीछे हटिये, लोगों को आने दीजिए. जिस दिन यह हादसा उस दिन भी मैं टेबल के आगे खड़ी थी, पीछे नहीं.’ उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता से मिलना उनका काम है और वे इसे नहीं छोड़ेंगी. हमले के बाद भी उन्होंने जन सुनवाई का कार्यक्रम बढ़ा दिया है और हर विधानसभा क्षेत्र में जाने का फैसला किया है.
पिता की सीख ने दी हिम्मत
इंटरव्यू में रेखा गुप्ता ने अपने पिता की सीख को याद किया, जो उन्हें इस सदमे से उबरने में मददगार साबित हुई. उन्होंने बताया कि कॉलेज के दिनों में एक बार बस से उनकी कार टकरा गई थी और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इससे वे घबरा गईं, लेकिन पिता ने कहा, ‘सड़क पर चलोगी तो चोट तो लगेगी ही. इसका मतलब यह नहीं कि गाड़ी चलाना छोड़ दो.’ रेखा ने कहा, ‘यह सीख मुझे हमेशा याद रहती है. मैं अपने बच्चों को भी यही सिखाती हूं. मुसीबतों से घबराना नहीं, आगे बढ़ते रहना है.’ उन्होंने कहा कि हमला एक दुर्घटना थी, जैसे रोज दुनिया में कहीं न कहीं होती है, लेकिन इससे काम रुक नहीं सकता.
देशभर से मिला प्यार और समर्थन
रेखा गुप्ता ने हमले के बाद मिले समर्थन पर भावुक होकर बात की. उन्होंने कहा कि पूरे देश की महिलाओं ने उन्हें संदेश भेजे और आक्रोश जताया. उन्होंने कहा, ‘मुझे इतना प्यार मिला कि मैंने जो खोया, उसे भूल गई. लोग कहते हैं, ‘मेरी मां ने आपके लिए प्रार्थना की.’ यह अमेजिंग है.’
उन्होंने विपक्षी नेताओं का भी जिक्र किया, खासकर पूर्व सीएम आतिशी का, जिन्होंने उनके लिए बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘मतभेद अपनी जगह हैं, लेकिन महिला सम्मान की लड़ाई सबको मिलकर लड़नी है.’ सीएम रेखा ने कहा कि वे अब पहले से ज्यादा मजबूत हैं और दिल्ली की जनता का प्यार उनके साथ है.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 30, 2025, 11:20 IST