विदेशी मैडम एयरपोर्ट पर कर बैठीं कुछ ऐसा, फटी रह गईं सबकी आंखें, हुईं अरेस्‍ट

3 weeks ago

Airport News: तुर्कमेनिस्‍तान मूल की एक महिला एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा कर बैठी, जिसकी वजह से उनको गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. दरअसल, यह मामला दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट का है. तुर्कमेनिस्‍तान मूल की 25 वर्षीय यह युवती अश्‍गाबात से आने वाली फ्लाइट T5-535 से 24 अगस्‍त की सुबह करीब चार बजे आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री पहुंची थीं.

कस्‍टम के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, कस्‍टम की प्रोफाइलिंग टीम इंटरनेशनल डेस्टिनेशन से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे पैसेंजर्स पर अपनी नजर बनाए हुए थी. इसी बीच, कस्‍टम ऑफिसर्स की निगाह करीब 25 वर्षीय विदेशी युवती पर जा कर रुक गई. कस्‍टम ऑफिसर्स को इस युवती के हावभाव ठीक नहीं लगे, लिहाजा निगरानी शुरू कर दी गई. इस विदेशी युवती ने ग्रीन चैनल क्रॉस कर अपनी लक्ष्‍मण रेखा लांख दी.

क्‍या ग्रीन चैनल से बाहर निकल विदेशी युवती कर बैठी गलती?
दरअसल, कस्‍टम ऑफिसर्स भी यही देखना चाह रहे थे कि यह विदेशी युवती ग्रीन चैनल के रास्‍ते टर्मिनल के बाहर निकलती हैं या फिर रेड चैनल से. विदेशी युवती ने रेड चैनल की जगह ग्रीन चैनल के रास्‍ते टर्मिनल से बाहर जाने लगी. टर्मिनल के एग्जिट गेट पर पहुंचते ही कस्‍टम की टीम ने इस विदेशी युवती को रोक लिया. इसके बाद जो हुआ, उसको देखकर वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं.

सीनियर कस्‍टम ऑफिसर ने बताया कि एग्जिट गेट पर युवती को रोकने के बाद तलाशी के लिए एक बार फिर टर्मिनल के अंदर ले आया गया. इस विदेशी युवती की तलाशी के दौरान एक-एक कर जो सामान निकलना शुरू हुआ, उसे देखकर सभी सन्‍न रह गए. दरअसल, तलाशी के दौरान इसके कब्‍जे से करीब 2.2 किलो गोल्‍ड बरामद किया गया, जिसमें ज्‍वैलरी और 100 ग्राम के 7 गोल्‍ड बार भी शामिल हैं.

बरामद सोना हुआ जब्‍त और विदेशी युवती हुई गिरफ्तारदि
कस्‍टम की ज्‍वाइंट कमिश्‍नर मोनिका यादव के अनुसार, अश्‍गाबात से आई तुर्कमेनिस्‍तान मूल की इस युवती के कब्‍जे से बरामद करीब 2288 ग्राम गोल्‍ड की कीमत करीब 1,51,97,727 रुपए आंकी गई है. कस्‍टम ने सेक्‍शन 110 के तहत बरामद गोल्‍ड को जब्‍त कर लिया है. वहीं तस्‍करी के आरोप में युवती को सेक्‍शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी विदेशी महिला से पूछताछ और मामले की जांच अभी जारी है.

Tags: Airport Diaries, Custom Department, Delhi airport, Gold smuggling case, IGI airport

FIRST PUBLISHED :

August 26, 2024, 09:09 IST

Read Full Article at Source