वैष्णव देवी मार्ग में लैंडस्लाइड, भारी बारिश, वैकल्पिक मार्ग पर यात्रा डायवर्ट

1 month ago

जम्मू क्षेत्र में लगातार भारी बारिश हो रही है. इस कारण कटरा से माता वैष्णव देवी दरबार भवन जाने वाले मुख्य मार्ग पर लैंडस्लाइड हुई है. इस लैंडस्लाइड की वजह से मुख्य मार्ग के जरिए भवन तक की यात्रा प्रभावित हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक यह लैंडस्लाइड श्री माता वैष्णव देवी यात्रा मार्ग में देवरी के पास हुआ है. इस कारण फिलहाल के तौर पर यात्रा रोक दी गई है.

गौरतलब है कि इस इलाके में भारी बारिश हो रही है. इस कारण यह भूस्खलन हुआ है. हालांकि, भूस्खलन के कारण किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक वैकल्पिक मार्ग के जरिए यात्रा शुरू हो गई है. श्राइन बोर्ड के सदस्यों ने कहा कि वे इस स्थिति पर बारीक नजर रखे हुए हैं.

भारत मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में जम्मू क्षेत्र के कई इलाकों में बेहद भारी बारिश हुई है. कटरा से श्री माता वैष्णव देवी की यात्रा शुरू होती है. कटरा त्रिकुटा पहाड़ी के बेस में स्थित हैं. त्रिकुटा पहाड़ी पर माता वैष्णव देवी का दरबार स्थित है.

मौसम विभाग के मुताबिक इस पहाड़ी पर 24 घंटे के भीतर 13 सीएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. पूरे जम्मू इलाके में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

इस बीच जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश और बादल फटने की घटना की वजह से बाढ़ आ गई है. बांदीपोर जिले में कई इलाके बाढ़ की चपेट में है. आने वाले तीन-चार दिनों तक जम्मू इलाके में बारिश की संभावना जताई गई है. 20 अगस्त के बाद स्थिति में सुधार देखा जा सकता है.

Tags: Mata Vaishno Devi, Vaishno Devi

FIRST PUBLISHED :

August 15, 2024, 17:23 IST

Read Full Article at Source