Hindu Population Percentage: भारत का पड़ोसी देश इस समय दो मुद्दों पर उबल रहा है. पहला है राजशाही की बहाली, जिसके तहत नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह को फिर से राजगद्दी पर बैठाना है. दूसरा है हिंदू धर्म को फिर से राजधर्म बनाने की मांग. नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए देश में लगातार बवाल चल रहा है. 2008 में संसद ने नेपाल की 240 साल पुरानी हिंदू राजशाही को खत्म करने के लिए मतदान किया था. इसके बाद देश एक धर्मनिरपेक्ष गणराज्य में तब्दील हो गया. इसके बाद किंग ज्ञानेंद्र शाह को गद्दी छोड़नी पड़ी थी. एक समय तक नेपाल को हिंदू राष्ट्र का दर्जा मिला हुआ था, लेकिन 2006 में इसे धर्म निरपेक्ष घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- बिल गेट्स अपनी प्रॉपर्टी का केवल 1 फीसदी बच्चों को देंगे, जानें किस काम में लगेगा बाकी हिस्सा?
दुनिया में नेपाल ही एक ऐसा देश है जहां की कुल आबादी में हिंदुओं का प्रतिशत भारत से भी ज्यादा है. हालांकि, अगर जनसंख्या के हिसाब से देखेंगे तो इस देश में हिंदुओं की संख्या कम है, लेकिन प्रतिशत भारत से ज्यादा है. भारत की कुल आबादी में हिंदू 80 फीसदी से कम हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में 109 करोड़ हिंदू हैं, जो कुल जनसंख्या का करीब 78.9 फीसदी है. वहीं, अगर कुल आबादी में प्रतिशत के हिसाब से देखें तो नेपाल में सबसे ज्यादा हिंदू हैं. नेपाल की कुल आबादी में 80.6 फीसदी हिंदू हैं. इस लिहाज से भारत हिंदू आबादी के प्रतिशत के लिहाज से नेपाल के बाद दूसरे पायदान पर है.
ये भी पढ़ें- बोधगया में 2 महीने से बौद्ध भिक्षु क्यों कर रहे प्रदर्शन, किस कानून को स्थापित करने की मांग, जानिए क्या है पूरा मामला
दुनिया में भारत सहित केवल तीन देश ऐसे हैं, जहां हिंदू बहुसंख्यक हैं. भारत और नेपाल के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते ही हैं. इन दोनों देशों में हिंदू समुदाय बहुसंख्यक हैं. जिस तीसरे देश में हिंदुओं की आबादी 50 फीसदी से ज्यादा है, वो ईस्ट अफ्रीकी देश मॉरीशस है. मॉरीशस में हिंदुओं की आबादी करीब 51 फीसदी है. वहां उनके दबदबे का आलम ये है कि इस देश की बागडोर कई हिंदू प्रधानमंत्री संभाल चुके हैं. वैसे मॉरीशस का भी प्रमुख धर्म हिंदू ही है. यहां आकार और स्थापत्य की दृष्टि से बहुत से कई खूबसूरत मंदिर हैं. कई मंदिर समुद्र तट पर बने हुए हैं.
नेपाल में कितने फीसदी हिंदू
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स के मुताबिक, साल 2021 की जनगणना के हिसाब से नेपाल में 80.6 फीसदी आबादी हिंदू है. अगर संख्या के लिहाज से देखें तो यहां उस समय 2.8 करोड़ हिंदू हैं. नेपाल में करीब 9 फीसदी बौद्ध और 4.4 फीसदी मुसलमान हैं. नेपाल और भारत के बाद सबसे ज्यादा हिंदू मॉरीशस में है. मॉरीशस में साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, हिंदू कुल आबादी का 48.4 फीसदी थे. अब उनके बारे में माना जा रहा है कि वो 51 फीसदी हो चुके हैं. 2020 के एक आकलन के मुताबिक, मॉरीशस में हिंदुओं की वृद्धि दर 2.1 है, जो यहां के दूसरे समुदायों की आबादी से ज्यादा तेज है.
ये भी पढ़ें- पंजाब ब्रिज से यात्रा का एक खतरनाक हादसा, 1964 में आया तूफ़ान आया था यात्रियों से भरी ट्रेन, कोई भी नहीं बचा
हिंदू कैसे पहुंचे मॉरीशस
भारत से गिरमिटिया मजदूरों को पहली बार 1836 में मॉरीशस ले जाया गया था. भारत से लाए गए मजूदरों में ज्यादातर हिंदू थे. उन्हें ईस्ट इंडिया कंपनी के राज में काम करने के लिए मॉरीशस लाया गया था. ये मजदूर बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से लाए गए थे. इन लोगों को गन्ना और तंबाकू की पैदावार के लिए मॉरीशस लाया गया था. मॉरूशस अब ऐसा देश बन गया है, जहां सबसे ज्यादा भारतीय हैं. मॉरीशस अब मूलतौर पर उनका देश बन चुका है. मॉरीशस की कुल आबादी में 70 फीसदी भारतीय मूल के हैं.
ये भी पढ़ें- डोनाल्ड हॉलीवुड की तीसरी फिल्म के लिए किस तरह बन सकता है मौका… जानिए 5 वजहें
इन देशों में भी है बड़ी हिंदू आबादी
भारत के पड़ोसी देश भूटान में 22.5 फीसदी लोग हिंदू हैं. लेकिन उससे ज्यादा 27.9 फीसदी हिंदू फिजी में रहते हैं. वहीं, गुयाना में 23.3 फीसदी, टोबागो में 18.2 फीसदी, कतर में 15.1 फीसदी और श्रीलंका में 12.6 फीसदी आबादी हिंदुओं की है. मुस्लिम देश कुवैत में 12 फीसदी और बांग्लादेश में 8.5 फीसदी आबादी हिंदू हैं. वहीं, मलेशिया में 6.3 फीसदी, सिंगापुर में 5 फीसदी, यूएई में 5 फीसदी और ओमान में 3 फीसदी आबादी हिंदू हैं. ऑस्ट्रेलिया में हिंदुओं की आबादी 2.7 फीसदी और न्यूजीलैंड में 2.6 फीसदी है. कनाडा की कुल आबादी का 2.3 फीसदी हिस्सा हिंदू हैं. पाकिस्तान और सेशेल्स में 2.1, इंडोनेशिया और म्यांमार में 1.7, 1.7 फीसदी हिंदू हैं. वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू पर दी गई जानकारी के अनुसार दुनिया भर में 1.2 अरब हिंदू हैं.