वो कौन सा विमान जिससे राणा को दिल्ली लाया गया, यही प्लेन क्यों चुना गया?

3 weeks ago

Last Updated:April 11, 2025, 13:19 IST

Tahawwur Rana Extradition: 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से एनआईए की टीम गल्फस्ट्रीम G550 विमान से दिल्ली लाई. इस विमान का चयन गोपनीयता और सुरक्षा की वजह से किया गया था. राणा के प्रत्य...और पढ़ें

वो कौन सा विमान जिससे राणा को दिल्ली लाया गया, यही प्लेन क्यों चुना गया?

तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लिए गल्फस्ट्रीम G550 का इस्तेमाल किया गया.

हाइलाइट्स

तहव्वुर राणा को गल्फस्ट्रीम G550 विमान से दिल्ली लाया गयाविमान का चयन गोपनीयता और सुरक्षा के कारण किया गया थाराणा का प्रत्यर्पण भारत की बड़ी कूटनीतिक सफलता है

Tahawwur Rana Extradition: 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से एनआईए की टीम लेकर दिल्ली आ चुकी है. पाकिस्तान में जन्मे कनाडाई नागरिक तहव्वुर हुसैन राणा को गुरुवार को अमेरिका से एक विशेष चार्टर्ड विमान से नई दिल्ली लाया गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रत्यर्पण ऑपरेशन के लिए गल्फस्ट्रीम G550 का इस्तेमाल किया गया. यह एक सुपर मिड-साइज, अल्ट्रा-लॉन्ग-रेंज बिजनेस जेट है, जो अपनी शानदार इंटीरियर और उच्च-स्तरीय सुविधाओं के लिए जाना जाता है. विमान को वियना स्थित एक प्राइवेट कंपनी से किराए पर लिया गया था. 

विमान में सभी लक्जरी सुविधाएं
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2013 में निर्मित इस गल्फस्ट्रीम G550 में एक आलीशान केबिन है, जिसमें 19 यात्री बैठ सकते हैं. इसके केबिन की लंबाई 43 फीट 11 इंच, केबिन की ऊंचाई 6 फीट और चौड़ाई 7 फीट है. विमान में नौ दीवान सीटें और छह बेड हैं. अपनी विशिष्ट अंडाकार खिड़कियों के लिए मशहूर इस विमान में विशाल अंदरूनी भाग और असाधारण अल्ट्रा-लॉन्ग रेंज है. यह वायरलेस इंटरनेट, सैटेलाइट फोन कनेक्टिविटी और फ्लाइट के दौरान एक उन्नत एंटरटेनमेंट सिस्टम भी प्रदान करता है. ये सुविधाएं विमान को बेहद आलीशान बनाती है. इस तरह की सीटें अमूमन बिजनेस क्लास जेट और वीआईपी विमानों में होती हैं.

क्यों इस्तेमाल किया गया ये विमान
गल्फस्ट्रीम G550 एक अत्याधुनिक, लंबी दूरी का बिजनेस जेट है जिसे अमेरिकी कंपनी गल्फस्ट्रीम एयरोस्पेस द्वारा निर्मित किया गया है. यह विमान खास तौर पर आरामदायक उड़ान अनुभव और लंबी दूरी की यात्रा के लिए जाना जाता है. इसे कॉर्पोरेट, सरकारी, सैन्य और वीआईपी उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है. इसकी पहली उड़ान 2003 में हुई थी और तब से यह दुनिया भर में कई अरबपतियों, दिग्गज कंपनियों और सरकारी एजेंसियों की पहली पसंद बन गया है. इसका इस्तेमाल इसीलिए किया गया ताकि इस ऑपरेशन को गोपनीय और सुरक्षित तरीके से पूरा किया जा सके. दूसरी वजह इसकी सुरक्षा विशेषताएं, स्पीड और कम से कम स्टॉप के साथ अंतरमहाद्वीपीय यात्रा करने की क्षमता है. इस विमान का उपयोग ऑपरेशन की संवेदनशीलता को बताता है. 

कितना दिया गया किराया
एक अनुमान के मुताबिक इस पूरी यात्रा पर करीब चार करोड़ रुपये खर्च हुए. जबकि सामान्य परिस्थितियों में मियामी से दिल्ली तक का बिजनेस क्लास टिकट करीब चार लाख रुपये का होता है. सवाल उठता है कि तहव्वुर राणा को लाने के लिए इतनी बड़ी रकम क्यों खर्च की गई? तो इसका जवाब सुरक्षा और गोपनीयता है. तहव्वुर राणा एक हाई-प्रोफाइल आतंकवादी है और उसके प्रत्यर्पण को देखते हुए अमेरिका और भारत दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात का खास ध्यान रखा था कि कोई लापरवाही ना हो. ऐसे मामलों में चार्टर प्लेन को एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है. ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके.

अंदर से ऐसा दिखता है गल्फस्ट्रीम G550.

अंदर से ऐसा दिखता है गल्फस्ट्रीम G550.

कौन सी कंपनी बनाती है ये विमान
गल्फस्ट्रीम G550 को गल्फस्ट्रीम एयरोस्पेस बनाती है, जो अमेरिका की एक प्रसिद्ध विमानन कंपनी है. इसका मुख्यालय सवाना, जॉर्जिया में स्थित है. यह जनरल डायनेमिक्स की सहायक कंपनी है. गल्फस्ट्रीम एयरोस्पेस 1958 से ही लग्जरी और हाई-परफॉर्मेंस बिजनेस जेट्स का निर्माण करती आ रही है. G550 इसके सबसे सफल और भरोसेमंद जेट्स में से एक है. कंपनी ने G550 को गल्फस्ट्रीम G500 के अपग्रेड वर्जन के रूप में पेश किया गया था. जिसमें बेहतर टेक्नोलॉजी, लंबी रेंज और अपग्रेडेड कॉकपिट सिस्टम शामिल हैं. यह अधिकतम 51,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ सकता है. इसकी लंबी दूरी की रेंज इसे इंटरकॉन्टिनेंटल फ्लाइट्स के लिए परफेक्ट बनाती है. जैसे न्यूयॉर्क से टोक्यो या लंदन से केप टाउन बिना रुके उड़ सकता है. गल्फस्ट्रीम G550 की कीमत इसके कस्टमाइजेशन पर निर्भर करती है, लेकिन इसकी बेस कीमत लगभग 500 करोड़ रुपये है. 

भारत की बड़ी कूटनीतिक सफलता
तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण भारत के लिए एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक और कानूनी सफलता है. यह तहव्वुर राणा की आखिरी अपील के बाद हुआ है जिसे अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था. जिससे उसे भारतीय अधिकारियों को सौंपने का रास्ता साफ हो गया. भारत सरकार के लिए यह ऑपरेशन कूटनीतिक और सुरक्षा के नजरिये से बेहद संवेदनशील था. 

तहव्वुर को लाने गए थे वरिष्ठ अधिकारी
तहव्वुर राणा को लॉस एंजिल्स (अमेरिका) से एक विशेष विमान में एनएसजी और एनआईए की टीमों द्वारा नई दिल्ली लाया गया. इस टीम में वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. तहव्वुर राणा के दिल्ली में उतरने के तुरंत बाद उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया. तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का एक कनाडाई नागरिक है. वह मुख्य रूप से शिकागो (अमेरिका) में रहता है. राणा की भारत वापसी 2008 के मुंबई हमलों में न्याय के लिए देश की लंबे समय से चली आ रही तलाश में एक महत्वपूर्ण क्षण है. इस आतंकवादी हमले में 166 लोग मारे गए थे और सैकड़ों घायल हो गए थे.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 11, 2025, 13:19 IST

वो कौन सा विमान जिससे राणा को दिल्ली लाया गया, यही प्लेन क्यों चुना गया?

Read Full Article at Source