Elon Musk on Trump Tarrif: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ पर पूरी में दुनिया के बाजारों में उथल-पुथल मच हुई. उनकी टैरिफ नीति पर जारी विवाद के बीच एलन मस्क ने एक बड़ा बयान दिया है. टेस्ला के सीईओ ने मंगलवार को व्हाइट हाउस के सीनियर बिजनेस एडवाइजर पीटर नवारो ( Peter Navarro) पर निशाना साधते हुए उसे मूर्ख कहा है. DOGE के सर्वेसर्वा ने कहा कि यकीनन वो मूर्ख है और 'ईंटों की बोरी से भी ज्यादा मूर्ख' है.
राष्ट्रपति के प्रमुख सहयोगी मस्क ने टैरिफ को लेकर अपना विरोध व्यक्त किया है. साथ ही, टेस्ला के सीईओ ने नवारो द्वारा उनकी इलेक्ट्रिक गाड़ी कंपनी को 'कार निर्माता नहीं' बल्कि 'कार असेंबलर' बताए जाने पर निशाना साधा है. ट्रंप द्वारा आयात पर लगाए गए नए टैरिफ से बाजारों में हड़कंप मचा हुआ, क्योंकि वैश्विक मंदी की आशंका बढ़ गई है.
नवारो के तंज पर मस्क का पलटवार
नवारो ने हाल ही में मस्क पर तंज करते हुए कहा था कि टेस्ला ने बैटरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और टायर आयात किए हैं और मस्क 'सस्ते विदेशी पुर्जे चाहते हैं.' मस्क ने भी इसका जवाब दिया. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर नवारो की आलोचना करते हुए लिखा, 'टेस्ला के पास सबसे ज़्यादा अमेरिकी निर्मित कारें हैं. नवारो ईंटों की बोरी से भी ज़्यादा मूर्ख है.'
टैरिफ पर विवाद
दुनिया के सबसे अमीर आदमी मस्क ने हाल ही में उत्तरी अमेरिका और यूरोप के बीच एक फ्री ट्रेड जोन का समर्थन किया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो भरोसेमंद सहयोगियों DOGE के प्रमुख एलन मस्क और पीटर नैवारो के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, टैरिफ को लेकर दोनों के बीच बहस भी हुई है.
ट्रंप ने 180 देशों पर लगाया टैरिफ
उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को 180 देशों पर रियायती रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया. अमेरिका ने चीन पर 34 फीसदी का टैरिफ लगाया, जिसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर टैरिफ लगाने की घोषणा की. वहीं, अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन की जवाबी कार्रवाई और अपनी रिपब्लिकन पार्टी के भीतर से आलोचना के संकेतों के बावजूद अपने आक्रामक रुख में किसी भी तरह की रोक लगाने से इनकार कर दिया है.