शख्स ने विदेश में फीस के 6 लाख भेजे, रकम भेजते ही उड़ा होश, अब लगा रहे चक्कर

3 weeks ago

हैदराबाद. अगर आप किसी को विदेश में पैसे भेज रहे हैं, तो उसको भेजने से पहले पूरी तरह से तसल्ली जरूर कर लें. क्योंकि मामली चूक के कारण रकम किसी और के खाते में जमा हो सकती है. इसके बाद आपके पास दर-दर भटकने के अलावा और कोई चारा नहीं बचेगा. ऐसा ही एक मामला आंध्र प्रदेश में नलगोंडा जिले मिर्यालगुडा में एक परिवार के साथ हुआ है. जिसने एक शख्स ने अपने भाई को भेजे गए 6 लाख रुपये की ट्यूशन फीस खो दी. जब उसने 2 महीने पहले गलती से इसे एक गलत अमेरिकी बैंक खाते में भेज दिया था. तमाम कोशिशों के बावजूद, वे बैंक से रकम वापस पाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं.

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक नलगोंडा के मिर्यालगुडा के रहने वाले डोंगरी पवन के छोटे भाई डोंगरी चक्रवर्ती, डेंटन, टेक्सास, अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ टेक्सास कॉलेज से एडवांस्ड डेटा एनालिटिक्स में मास्टर डिग्री हासिल कर रहे थे. उन्होंने पिछले साल कॉलेज में दाखिला लिया था. चूंकि उन्हें इस साल की टर्म फीस का भुगतान करना था, इसलिए परिवार ने आवश्यकता को पूरा करने के लिए 7,100 डॉलर (5,99,174) भेजे.

ट्यूशन के भुगतान के लिए यह पैसा 27 अगस्त को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के वायर ट्रांसफर के जरिए मिर्यालगुडा शाखा से अमेरिका के एक बैंक में भेजा गया था. लेकिन खाता संख्या में गड़बड़ी के कारण, धनराशि चक्रवर्ती के खाते के बजाय किसी और के खाते में चली गई. पवन ने कहा कि मेरे माता-पिता किसान हैं. बड़ी मुश्किल से हम अपने भाई की फीस भरने के लिए जरूरी रकम के लिए कर्ज हासिल करने में सफल हुए.

Chhath Festival 2024: छठ पर घर जाने वाले ध्‍यान दें, घंटाभर पहले स्‍टेशन नहीं गए, तो नहीं मिलेगी ट्रेन!

चक्रवर्ती ने कथित तौर पर उस बैंक से संपर्क किया, जहां उनका खाता था. ताकि उस शख्स का विवरण हासिल किया जा सके, जिसके खाते में गलती से धनराशि आ गई थी. बैंक ने गोपनीयता के आधार पर खाताधारक के बारे में कोई भी विवरण देने से इनकार कर दिया. इस बीच, विश्वविद्यालय उनसे अपनी फीस बकाया चुकाने के लिए कह रहा है. भारत में बैंक अधिकारी भी खोए हुए धन को वापस पाने में उनकी मदद नहीं कर पाए हैं. पवन ने कहा कि उन्होंने खाताधारक का पता लगाने में मदद के लिए एसबीआई की मिर्यालगुडा शाखा के अधिकारियों से संपर्क किया, जिसके खाते में धनराशि जमा की गई थी, लेकिन कर्मचारियों ने कथित तौर पर उन्हें बताया कि उन विवरणों को अमेरिका में लाभार्थी बैंक से हासिल करने की जरूरत है.

Tags: America News, SBI Bank, Telangana, Telangana News

FIRST PUBLISHED :

October 31, 2024, 15:53 IST

Read Full Article at Source