Last Updated:December 29, 2025, 13:46 IST
Most Beautiful Schools in India: भारत के कई स्कूल अपने आर्किटेक्चर के लिए मशहूर हैं. किसी की बनावट किले जैसी है तो कोई हरियाली से घिरा हुआ है. ये स्कूल दिखने में बॉलीवुड फिल्मों के सेट से कम नहीं लगते हैं.

<strong>Most Beautiful Schools:</strong> स्कूल की कल्पना करने पर दिमाग में चारदीवारी और ब्लैकबोर्ड वाली साधारण इमारत आती है. लेकिन भारत में कुछ ऐसे स्कूल भी हैं, जिनका कैंपस 5-स्टार रिजॉर्ट, शाही महल या फिल्म के सेट जैसा लगता है. ये स्कू अपनी शानदार शिक्षा के लिए ही नहीं, बल्क जादुई आर्किटेक्चर के लिए भी दुनियाभर में मशहूर हैं. कहीं अरावली की पहाड़ियों के बीच संगमरमर के महल जैसे स्कूल हैं तो कहीं हिमालय की गोद में देवदार के जंगलों से घिरे ऐतिहासिक कैंपस. आज चलिए भारत के उन 10 सबसे खूबसूरत स्कूलों की सैर पर, जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे- 'काश! मेरा स्कूल भी ऐसा होता.'

<strong>Mayo College Ajmer:</strong> 1875 में स्थापित मेयो कॉलेज को अक्सर 'पूर्व का ईटन' कहा जाता है. इसकी मुख्य इमारत पूरी तरह से सफेद संगमरमर से बनी है और इंडो-सारसेनिक (Indo-Saracenic) शैली का बेजोड़ नमूना है. 400 एकड़ में फैला इसका कैंपस अपनी हरियाली और शाही वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है.

<strong>Rajkumari Ratnavati Girls School:</strong> राजकुमारी रत्नावती गर्ल्स स्कूल राजस्थान के जैसलमेर के ग्रामीण थार रेगिस्तान में स्थित एक गर्ल्स स्कूल है. थार मरुस्थल की सुनहरी रेत के बीच स्थित यह स्कूल आधुनिक वास्तुकला का चमत्कार है. इसका अंडाकार (Oval) डिजाइन बिना एसी के भी स्कूल को ठंडा रखता है. पीली नक्काशीदार पत्थरों से बना यह स्कूल दुनिया के सबसे शानदार डिजाइनों में गिना जाता है.
Add News18 as
Preferred Source on Google

<strong>The Doon School, Dehradun:</strong> 70 एकड़ में फैले 'मॉल रोड' जैसे वातावरण वाले इस स्कूल का कैंपस अपनी समृद्ध वनस्पति और ब्रिटिश काल की ईंटों वाली इमारतों के लिए जाना जाता है. देहरादून में स्थित द दून स्कूल का 'रोज़ बाउल' एंफीथिएटर इसे देश के अन्य स्कूलों से अलग बनाता है.

<strong>La Martiniere College, Lucknow:</strong> लखनऊ का ला मार्टिनियर कॉलेज अपनी भव्य इमारत 'कांस्टेंटिया' के लिए मशहूर है. यूरोपीय और गोथिक वास्तुकला का यह मिश्रण इतना सुंदर है कि यहां की हर दीवार एक कहानी कहती है. इसके विशाल लॉन और झील इसकी शोभा और बढ़ा देते हैं.

<strong>The Lawrence School Sanawar:</strong> हिमाचल की कसौली पहाड़ियों पर स्थित यह स्कूल दुनिया के सबसे ऊंचे और पुराने को-एजुकेशन स्कूलों में से एक है. देवदार के घने जंगलों और बादलों के बीच बसे इस कैंपस में सुबह की असेंबली किसी फिल्म के सीन जैसी लगती है.

<strong>Good Shepherd School Ooty</strong>: ऊटी की नीलगिरी पहाड़ियों में बसा गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल अपनी आधुनिक सुविधाओं और लुभावने दृश्यों के लिए जाना जाता है. यहां का वातावरण इतना शांत और हरा-भरा है कि पढ़ाई यहां बोझ नहीं, बल्कि उत्सव लगती है.

<strong>St Paul's School Darjeeling</strong>: हिमालय की चोटियों और चाय के बागानों के बीच यानी दार्जीलिंग बसे सेंट पॉल्स स्कूल को 'फिल्मों का फेवरेट' माना जाता है. इसकी गोथिक चर्च और पुरानी इमारतें इसे एक जादुई स्कूल की तरह दिखाती हैं.

<strong>Woodstock School Mussoorie</strong>: मसूरी की ढलानों पर स्थित वुडस्टॉक स्कूल का कैंपस किसी जंगल सफारी जैसा अनुभव देता है. यहां क्लासेस प्रकृति के साथ इस तरह घुली-मिली हैं कि छात्र और पर्यावरण एक-दूसरे का हिस्सा लगते हैं.

<strong>Bishop Cotton School Shimla</strong>: शिमला की ठंडी वादियों में स्थित बिशप कॉटन स्कूल अपनी विक्टोरियन शैली की वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है. बर्फबारी के दौरान इस स्कूल की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है.

<strong>The Scindia School Gwalior</strong>: ग्वालियर के ऐतिहासिक किले के ऊपर स्थित इस स्कूल का अपना एक अलग ही रूतबा है. प्राचीन पत्थरों की दीवारें और किले से दिखने वाला पूरा शहर छात्रों को इतिहास के साथ जीने का अहसास कराता है.

1 hour ago
