Last Updated:December 16, 2025, 16:39 IST
Graviton Research Trade Data : गुरुग्राम की हाई ट्रेड फर्म ग्रेविटॉन ने साल 2025 में 1.60 लाख करोड़ रुपये की इंट्राडे ट्रेडिंग की है. हालांकि, कंपनी ने सिर्फ 24 करोड़ का मुनाफा कमाया, जिसने इसे एजेंसियों के रडार में ला दिया है.
ग्रेविटॉन रिसर्च ने इंट्राडे ट्रेडिंग में 1.60 लाख करोड़ रुपये का दांव लगाया. नई दिल्ली. वैसे तो शेयर बाजार में रोजाना करोड़ों लोग दांव लगाते हैं, लेकिन गुरुग्राम का एक ऐसा निवेशक है जो इंट्राडे ट्रेडिंग में 1.60 लाख करोड़ रुपये का दांव लगाता है. जी, बिलकुल सही पढ़ा आपने. यह कंपनी इंट्राडे में 1,900 ट्रेडिंग करती है, जिसमें से कोई भी ट्रेडिंग 85 करोड़ रुपये से कम नहीं होती. साल 2025 में इस ट्रेडिंग कंपनी का इंट्राडे का कुल दांव 1.6 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि इस कंपनी ने इंट्राडे के दौरान बाजार में लगने वाले कुल दांव का करीब 25 फीसदी अकेले लगा रही है.
यह गुरुग्राम की हाई फ्रेक्वेंसी ट्रेडिंग कंपनी है, जो शेयर बाजार की बड़ी खिलाड़ी बनकर उभरी है. ग्रेविटॉन रिसर्च (Graviton Research) नाम की इस कंपनी ने इंट्राडे कैश मार्केट कम से कम 1,900 दांव लगाती है, जिसकी वैल्यू 1.6 लाख करोड़ रुपये पहुंच जाती है. कंपनी का यह आंकड़ा सामने आने के बाद लोगों के सवाल भी उठने लगे हैं. आखिर ऐसा क्या है जो यह कंपनी इतना बड़ा दांव बाजार में लगाती है.
85 करोड़ से छोटा कोई दांव नहीं
कंपनी का औसत ट्रेड साइज 85 करोड़ रुपये होता है. कंपनी के कुल 1,900 बल्क डील में से 458 में तो 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का दांव लगाया गया. हालांकि, इन आंकड़ों से इतर कंपनी का एक्चुअल ट्रेडिंग वॉल्यूम और भी ज्यादा है. यह आंकड़े सिर्फ उन्हीं जानकारियों पर आधारित हैं, जो स्टॉक एक्सचेंज पर लेनदेन को लेकर बताया जाता है. एक्सचेंज नियमों के तहत किसी भी ट्रेडर्स को उन सभी बल्क डील की जानकारियां देनी पड़ती हैं, जो किसी लिस्टेड कंपनी के सिंगल सेशन में होने वाले कुल वॉल्यूम का 0.50 फीसदी होता है.
तेजी से बढ़ रहा मार्केट शेयर
ग्रेविटॉन का मार्केट शेयर तेजी से बढ़ रहा है. साल 2025 में एनएसई ने इस कंपनी के 17,500 बल्क डील रिकॉर्ड की है, जो इस तरह के सभी ट्रांजेक्शन का करीब 10 फीसदी होता है. मूल्य के लिहाज से एक्सचेंज पर कुल बल्क डील 6.8 लाख करोड़ रुपये की रही, जिसमें ग्रेविटॉन की हिस्सेदारी करीब 24 फीसदी है. कंपनी के यह आंकड़े इसलिए काफी मायने रखते हैं, क्योंकि बाजार में अभी करीब 12 हजार तो विदेशी फंड ही बल्क ट्रेडिंग करते हैं, जबकि हजारों की संख्या में प्रॉपराइटरी ट्रेडर्स भी बल्क में दांव लगाते हैं.
कहां ज्यादा दांव लगाती है कंपनी
यह फर्म सबसे ज्यादा निवेश मिड और स्मॉल कैप स्टॉक पर करती है, जबकि लार्ज कैप में उसकी हिस्सेदारी काफी कम है. बाजार के भागीदारों का कहना है कि इस तरह की अप्रोच मिलीजुली चुनौतियां पैदा कर सकती हैं. कारण ये है कि जब लार्ज कैप मार्केट ट्रेडर्स छोटे स्टॉक में मोटा ट्रांजेक्शन करते हैं तो उसमें लिक्विडिटी बढ़ाते हैं, लेकिन ऐसा करने से वोलाटिलिटी भी खूब बढ़ती है, जो दूसरे छोटे निवेशकों की लागत पर असर डालते हैं.
मुनाफा देख चौंक जाएंगे आप
बाजार का एनालिसिस करने वाले एक्सपर्ट ने इस ट्रेंड को दो चीजों पर तौला, सफलता की दर और मुनाफा. ग्रेविटॉन के मामले में उसके 100 करोड़ से ज्यादा मूल्य वाले 458 ट्रेडस में कंपनी ने 90 फीसदी ट्रांजेक्शन में मुनाफा कमाया है. रिटेल निवेशकों के मामले में सफलता की यह दर 30 से 50 फीसदी के बीच रहती है. हैरानी वाली बात ये है कि मुनाफे का इतना हाई रेट होने के बावजूद इस कंपनी ने सिर्फ 24 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जो इसके आंकड़ों से दिखता है. हालांकि, यह दावा भी किया जा रहा है कि अगर यह कंपनी फ्यूचर एंड ऑप्शन में भी एक्टिव है तो मुनाफे का आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा हो सकता है.
इनकम टैक्स ने मारे छापे
कंपनी के इस हाई अमाउंट ट्रेड पर तमाम नियामकीय एजेंसियों की नजर पड़ी और इनकम टैक्स अथॉरिटी ने पिछले अक्टूबर में कंपनी के ऑफिस पर रेड भी मारी थी. हालांकि, कंपनी का दावा है कि वह सभी नियमों का पालन करती है और वित्तवर्ष 2024-25 में उसका मुनाफा 67 फीसदी बढ़ गया था, जिसमें शुद्ध मुनाफा 1,010 करोड़ रुपये से भी ज्यादा था. मनीकंट्रोल ने 9 सितंबर को जारी रिपोर्ट में बताया था कि ग्रेविटॉन उन 10 मार्केट ट्रेडर्स में शामिल है, जिन पर सेबी की नजर है. इसमें अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट का भी नाम है. हालांकि, अभी तक सेबी ने कोई जांच शुरू नहीं की है.
About the Author
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 16, 2025, 16:39 IST

2 hours ago
