संजय रॉय आरोपी नहीं भी हो सकता', पीड़ित की मां ने 'जांच के तरीके' पर उठाए सवाल

1 month ago

Kolkata Doctor News: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में आधी रात को हत्यारों के हाथों अपनी बेटी गंवा देने वाले माता पिता ने लेडी डॉक्टर की हत्या और मर्डर के मामले में पुलिस और सीबीआई की जांच के तरीकों पर सवाल उठाए हैं. पीड़ित की मां ने पुलिस पर ताजा आरोप लगाते हुए कहा है कि हमने कहा था कि संजय रॉय आरोपी नहीं भी हो सकता है.

मां ने कहा कि उस दिन सुबह 10:53 बजे हमें अस्पताल के सहायक अधीक्षक का फोन आया, जिसमें कहा गया कि यह आत्महत्या है. अस्पताल पहुंचने के बाद हम तुरंत उसका शव नहीं देख पाए. दोपहर 3 बजे ही हम उसे देख पाए. हम बहुत दबाव में थे. कुछ लोगों ने उसकी कार को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की. जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमारे घर आईं तो हमने उनसे कहा कि हमें संदेह है कि संजय रॉय (गिरफ्तार आरोपी) इसमें शामिल नहीं हो सकता है.

‘सीबीई टीम जब हमारे घर पहुंची…’
जॉइंट वी चंद्रशेखर के नेतृत्व में सीबीआई की एक टीम ने सोदेपुर में घर दौरा किया था. सीबीआई टीम गुरुवार को शाम करीब 4.30 बजे घर पहुंची और वहां एक घंटे से अधिक समय तक परिवार से बात की. बाद में शाम को पीड़ित के पिता ने कहा कि उन्होंने अपने पास मौजूद सभी सबूत और दस्तावेज सीबीआई अधिकारी को सौंप दिए हैं.

मां ने कहा, हम इस पूरे आंदोलन और देश और विदेश में हो रहे विरोध प्रदर्शनों का 100% समर्थन करते हैं. हम सभी प्रदर्शनकारियों को अपना प्यार भेजते हैं. हम सभी को अपना बेटा और बेटी मानते हैं. पीड़ित के माता पिता ने 14-15 अगस्त की आधी रात को देश भर में हुए प्रदर्शन और रिक्लेम द नाइट आयोजन के लिए कहा कि उन्होंने एक बेटी गंवा दी है लेकिन अब उनके पास लाखों बेटियां हैं.

Tags: Doctor murder, Doctors strike, Kolkata News, West bengal

FIRST PUBLISHED :

August 17, 2024, 08:55 IST

Read Full Article at Source