Last Updated:November 28, 2025, 08:17 IST
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के मीटर भी चकनाचूर मिले. यही वजह है कि पुलिस शुरुआती जांच में ओवरस्पीड को हादसे का मुख्य कारण मान रही है.

हयातनगर थाना क्षेत्र स्थित गंगा एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया. कार और पिकअप की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में तीन महिलाओं और तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद रेफर किया गया, जिनमें से दो को शहर के बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस भीषण हादसे में कार और पिकअप दोनों पूरी तरह नष्ट हो गए. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के मीटर भी चकनाचूर मिले. यही वजह है कि पुलिस शुरुआती जांच में ओवरस्पीड को हादसे का मुख्य कारण मान रही है. एएसपी ने मौके पर पहुंचकर वाहन के मीटर और ट्रैक की स्थिति से हादसे के समय की स्पीड का अनुमान लगाने का प्रयास किया. प्रारंभिक जांच में पिकअप के रॉन्ग ट्रैक पर आने की संभावना भी जताई जा रही है.
मृतक और घायल सभी संभल के गांव बिसारू से अमरोहा के आदमपुर जा रहे थे. दुखद घटना की सूचना मिलते ही डीएम जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. प्रशासन की प्राथमिकता घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है.
फिलहाल, इस भीषण हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है और अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की सहायता और बेहतर इलाज कराने का आदेश दिया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Sambhal,Moradabad,Uttar Pradesh
First Published :
November 28, 2025, 08:17 IST
संभल-गंगा एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण हादसा, 6 की मौत जबकि 4 गंभीर रुप से घायल

42 minutes ago
