संवेदनाओं को झकझोर दिया... आरजी कर अस्‍पताल हत्‍याकांड पर बोले संजय सिंह

1 month ago

हाइलाइट्स

आरजी कर अस्‍पताल में डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या कर दी गई.इस मामले की जांच को कोलकाता हाईकोर्ट ने CBIको सौंप दिया है.संजय सिंह ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा.

नई दिल्ली. कोलकाता के आजी कर अस्‍पताल में एक डॉक्‍टर की कथित तौर पर रेप के बाद हत्‍या के मामले में आम आदमी पार्टी भी हमलावर हो गई है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कोलकाता की घटना पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हए इसे दर्दनाक करार दिया. साथ ही उन्‍होंने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. संजय सिंह ने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज की संवेदनाओं को झकझोर कर रख देती हैं. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

संजय सिंह ने कहा, “कोलकाता की घटना बेहद दर्दनाक और पीड़ादायक है. दोषी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. यह सोचकर भी रूह कांप जाती है कि उस पीड़ित बच्ची ने कितनी तकलीफें सही होंगी.” संजय सिंह ने इस घटना को लेकर समाज और प्रशासन के प्रति भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार सहित देश के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं बनी हुई हैं. “महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आज हर नागरिक के मन में सवाल उठ रहे हैं. यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.”

यह भी पढ़ें:- CBI चुन-चुन कर करेगी डॉक्‍टर की मौत का हिसाब! कौन हैं वो 5 लोग? जिन्‍हें भेजा गया समन, जल्‍द होगी पूछताछ

सख्‍त एक्‍शन लिया जाए…
संजय सिंह ने जोर देकर कहा, “इन मामलों में सख्ती से निपटने की जरूरत है, ताकि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लोगों के मन में विश्वास बहाल हो सके. केवल कानून का भय ही नहीं, बल्कि समाज में एक सख्त संदेश जाने की जरूरत है कि ऐसी घटनाओं को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, संजय सिंह ने इस बात पर भी जोर दिया कि महिलाओं की सुरक्षा केवल राजनीतिक बयानबाजी या आरोप-प्रत्यारोप से संभव नहीं हो सकती. उन्होंने कहा, “महिलाओं को सुरक्षा केवल बार-बार राजनीति करने और आरोप-प्रत्यारोप लगाने से नहीं मिल सकती. हमें इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना होगा और ठोस कदम उठाने होंगे, ताकि महिलाओं को सुरक्षित और सम्मानित जीवन जीने का अधिकार मिल सके.”

संजय सिंह ने इस मुद्दे पर देशवासियों से भी अपील की कि वे जागरूक रहें और ऐसी घटनाओं के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएं. उन्होंने कहा कि समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है कि वह महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे और ऐसी घटनाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करे.

Tags: CM Mamata Banerjee, Kolkata News, Sanjay singh

FIRST PUBLISHED :

August 15, 2024, 21:38 IST

Read Full Article at Source