संसद में TMC का हाईवोल्टेज ड्रामा, शताब्दी और महुआ BJP सांसद की सीट तक पहुंचीं

58 minutes ago

Last Updated:December 05, 2025, 15:17 IST

Parliament Winter Session LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र का आज पांचवां दिन है. विपक्षी पार्टियां कई मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर है. अपोजीशन SIR और एयर पॉल्‍यूशन पर बहस कराने की मांग कर रहे हैं. विपक्ष और सर...और पढ़ें

संसद में TMC का हाईवोल्टेज ड्रामा, शताब्दी और महुआ BJP सांसद की सीट तक पहुंचीं

Parliament Winter Session LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को पांचवां दिन है. (फाइल फोटो)

Sansad News LIVE: संसद के दोनों सदनों ने शुक्रवार को भी हंगामा देखने को मिला. लोकसभा में टीएमसी और बीजेपी सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने बांग्ला बोलने वालों को बांग्लादेश भेजने के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया. जीरो ऑवर के दौरान उन्होंने ओडिशा में एक व्यक्ति को डिपोर्ट करने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सिर्फ भाषा के आधार पर किसी को देश से नहीं निकाला जा सकता. जब समय खत्म होने पर उनका माइक बंद हुआ तो ड्रामा और बढ़ गया. शताब्दी रॉय और उनकी साथी सांसद महुआ मोइत्रा गुस्से में ट्रेजरी बेंच की तरफ दौड़ पड़ीं. वे बीजेपी सांसद जुगल किशोर की सीट पर जाकर उनके माइक में बोलने लगीं. पीठासीन अधिकारी ने उन्हें अपनी सीट पर लौटने को कहा. बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने भी उन्हें समझाया. बाद में अपनी बात पूरी करते हुए शताब्दी रॉय ने विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि अगर बांग्ला बोलने वालों को बांग्लादेश भेजा जा सकता है. तो हिंदी और उर्दू बोलने वाले बीजेपी के लोगों को पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए. इस बयान के बाद सदन में फिर से शोर शराबा शुरू हो गया.

December 5, 202515:17 IST

राज्यसभा की कार्यवाही LIVE: राघव चड्ढा ने कहा- '10 मिनट डिलीवरी' मॉडल तुरंत खत्म करो, नहीं तो गिग वर्कर्स मरेंग

राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने गिग वर्कर्स की बदतर हालत पर तीखा हमला बोला और साफ कहा कि कंपनियों का 10 मिनट डिलीवरी कल्चर मजदूरों की जान ले रहा है. उन्होंने कहा कि जोमैटो, स्विगी, ब्लिंकिट, जेप्टो, ओला-उबर और अर्बन कंपनी जैसे प्लेटफॉर्म्स करोड़ों कमा रहे हैं, लेकिन उनकी नींव उन राइडर्स की टूटी कमर और खून-पसीने पर टिकी है जो सड़कों पर जान जोखिम में डालते हैं. चड्ढा ने बताया कि डिलीवरी ब्वॉयज रेड सिग्नल जंप करते हैं, तेज रफ्तार में बाइक चलाते हैं, क्योंकि एक मिनट की देरी पर उनकी रेटिंग गिरती है, इंसेंटिव कट जाता है और कई बार आईडी ब्लॉक तक कर दी जाती है. ये वर्कर्स 12-14 घंटे तक धूप, धूल, बारिश और ठंड में काम करते हैं, लेकिन न बीमा है, न मेडिकल सुरक्षा और न ही भविष्य की गारंटी. उन्होंने संसद में कहा, ‘ये लोग रोबोट नहीं हैं. ये किसी के बेटे, पति, पिता और भाई हैं. ये मुस्कुराकर आपका पार्सल देते हैं और कहते हैं – सर, प्लीज फाइव स्टार दे देना.’ राघव चड्ढा ने साफ मांग रखी कि संसद गिग वर्कर्स की सुरक्षा पर तत्काल कदम उठाए, 10 मिनट डिलीवरी जैसे खतरनाक मॉडल को खत्म किया जाए और इन वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा व उचित भुगतान दिया जाए. (IANS)

December 5, 202514:30 IST

Parliament Winter Session LIVE: केरल में रेलवे विकास को लेकर केंद्र गंभीर, बजट 372 करोड़ से बढ़कर 3,042 करोड़- रेलवे मंत्री

Parliament Winter Session LIVE: भारत सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केरल में रेलवे नेटवर्क के विकास को लेकर तेज़ी से काम किया जा रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, केरल के लिए रेलवे बजट में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की गई है. पहले जहां राज्य को केवल ₹372 करोड़ का आवंटन मिलता था, वहीं अब इसे बढ़ाकर ₹3,042 करोड़ कर दिया गया है, जो पहले की तुलना में 8 गुना से भी अधिक है. सरकार का कहना है कि यह कदम केरल में आधुनिक रेलवे ढांचा, कनेक्टिविटी में सुधार, नई परियोजनाओं और यात्रियों की सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा प्रयास है.

December 5, 202514:14 IST

Parliament Winter Session LIVE: उत्तर प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए प्रतिबद्ध पीएम मोदी और सरकार- अश्विनी वैष्णव

Parliament Winter Session LIVE: संसद के शीतकालीतन सत्र में रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, उत्तर प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए जिस तरह से माननीय प्रधानमंत्री जी ने बजट बढ़ाया है, वह वाकई एक ऐतिहासिक कदम है. यदि डेटा देखें तो 2014 से पहले मात्र ₹1,100 करोड़ का बजट होता था, जो आज बढ़कर 18 गुना यानी ₹19,800 करोड़ हो गया है.’

December 5, 202513:56 IST

Parliament Winter Session 5th Day LIVE: लंबित केंद्रीय बकाया को लेकर संसद परिसर में TMC सांसदों का प्रदर्शन

संसद शीतकालीन सत्र लाइव: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसदों ने शुक्रवार को संसद परिसर में पश्चिम बंगाल के लिए लंबित केंद्रीय बकाया राशि के मुद्दे पर प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बदले की राजनीति करने वाली सरकार राजनीतिक हिसाब चुकाने के लिए पूरे राज्य को आर्थिक रूप से परेशान कर रही है. सांसदों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाए और मांग की कि राज्य को उसका लंबित पैसा तुरंत दिया जाए.पार्टी नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार पर मनरेगा (MGNREGA) के तहत पश्चिम बंगाल का 52,000 करोड़ रुपये बकाया है. राज्यसभा सांसद सुष्मिता देव ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल को मोदी सरकार लगातार वंचित कर रही है क्योंकि वह बंगाल में चुनाव नहीं जीत पाती. आज 100 दिन की रोजगार गारंटी योजना संसद द्वारा बनाया गया अधिकार है, लेकिन भारत सरकार की ओर से 52,000 करोड़ रुपये बकाया हैं.’

December 5, 202513:53 IST

LIVE: सहकारी बैंकों की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की बडी टिप्‍पणी

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: केरल स्थित सहकारी बैंकों द्वारा दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने महत्‍वपूर्ण टिप्‍पणी की है. कोर्ट ने कहा, ‘मंदिर का पैसा भगवान का है, इसलिए इस पैसे को केवल मंदिर के हितों के लिए ही बचाया, संरक्षित और उपयोग किया जाना चाहिए.’ सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि यह किसी सहकारी बैंक के लिए आय या जीविका का स्रोत नहीं बन सकता. याचिका में केरल के कुछ मंदिरों की जमा राशि वापस करने के केरल HC के निर्देश को चुनौती दी गई थी. मंदिर के देवस्वामियों ने राष्ट्रीयकृत बैंकों में जमा राशि जमा करने की मांग की थी.

December 5, 202511:34 IST

Parliament Winter Session 5th Day LIVE: 10 मिनट में डिलीवरी का सिस्‍टम बंद हो- राघव चड्ढा

संसद शीतकालीन सत्र लाइव: आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने राज्‍यसभा में गिगवर्कर्स का मसला उठाया. उन्‍होंने कहा कि महज 10 मिनट में फूड या सामान की डिलीवरी का चलन बंद किया जाना चाहिए. आप सांसद ने इसके कई दुष्‍प्रभाव गिनाए. उन्‍होंने कहा कि डिलीवरी ब्‍वॉय को हैरेसमेंट का भी सामना करना पड़ता है.

December 5, 202511:29 IST

Parliament Winter Session 5th Day LIVE: राज्‍यसभा में गूंजा इंडिगो का मुद्दा

संसद का शीतकालीन सत्र लाइव: इंडिगो एयरलाइंस के ऑपरेशन में आई दिक्‍कत से आम से लेकर खास तक को परेशानियों का सामना करना पड़ रह है. शुक्रवार को यह मुद्दा संसद में भी उठा. सांसद प्रमोद तिवारी ने इस मसले को उठाते हुए मोनोपोली को क्राइसिस के लिए जिम्‍मेदार ठहराया. उन्‍होंने कहा कि सांसदों को अपने क्षेत्र में जाने में दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि इस मामले में एविएशन मिनिस्‍टर जवाब दे सकते हैं.

December 5, 202509:18 IST

LIVE: गृह मंत्री अमित शाह का तीन दिवसीय गुजरात दौरा आज से, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का तीन दिवसीय गुजरात दौरा शुक्रवार से शुरू होगा. इस दौरान वे अहमदाबाद, गांधीनगर, सनादर (दियोदर), वाव-थराद और आसपास के इलाकों में 25 सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरे का मकसद राज्य में सहकारी क्षेत्र में सुधार, शहरी विकास, लोक कल्याण इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और सांस्कृतिक पहुंच को बढ़ावा देना है. अमित शाह का दौरा स्वदेशी जागरण मंच द्वारा मेमनगर के जीएमडीसी ग्राउंड में आयोजित ‘स्वदेशोत्सव’ के उद्घाटन के साथ शुरू होगा. बाद में वे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में नाबार्ड (NABARD) के अर्थ समिट 2025 के समापन सत्र में शामिल होंगे. गृह मंत्री पहले दिन कई नागरिक सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वे एक नए पब्लिक पार्क, एक योग स्टूडियो, एक प्राइमरी स्कूल बिल्डिंग, एलसी-11 रेलवे ओवरब्रिज, एक अंडर-ब्रिज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और तीन गांवों में पीएनजी गैस पाइपलाइन कनेक्शन की शुरुआत करेंगे. वह संसद खेल उत्सव के समापन समारोह के साथ दिन खत्म करेंगे, जिसके बाद अहमदाबाद खरीदारी उत्सव का उद्घाटन किया जाएगा.

December 5, 202508:58 IST

Parliament Winter Session 5th Day LIVE: सपा सांसदों ने सरकार को घेरा

संसद शीतकालीन सत्र लाइव: समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसदों ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह संसद का समय बर्बाद कर रही है. उन्होंने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सपा सांसद कई तत्काल और गंभीर मुद्दों को उठाने की कोशिश करेंगे, जिनमें वाराणसी में हाल ही में सामने आए कथित कफ सिरप तस्करी का मामला भी शामिल है. सपा सांसद राजीव राय ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर चर्चा से पहले बचने की कोशिश करने के लिए केंद्र की आलोचना करते हुए कहा कि संसद का समय कौन बर्बाद कर रहा है? यह सरकार SIR पर चर्चा से बच रही थी और अब आसानी से मान गई. सरकार के पास न नीति है, न दिशा, न विचारधारा. हम मौके मिलने पर उन्हें बेनकाब करेंगे. सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि वे संसद में कई “महत्वपूर्ण मुद्दे” उठाने की कोशिश कर रहे हैं, जिनमें वाराणसी में कफ सिरप से जुड़ा मामला शामिल है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है.

December 5, 202508:54 IST

Parliament Winter Session 5th Day LIVE: संसदीय समिति ने लोकपाल की जांच को लेकर की यह सिफारिश

संसद शीतकालीन सत्र लाइव: एक संसदीय समिति ने गुरुवार को सुझाव दिया कि लोकपाल की जांच (Inquiry) और अभियोजन (Prosecution) शाखाओं को तुरंत चालू किया जाए, ताकि वह अपने कानूनी अधिकारों और जिम्मेदारियों को बिना देर किए प्रभावी तरीके से निभा सके. भ्रष्टाचार निरोधक लोकपाल से जुड़ा कानून (लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम, 2013) 1 जनवरी 2014 से लागू हुआ था, लेकिन लोकपाल संस्था ने काम करना 27 मार्च 2019 से शुरू किया, जब इसके अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की गई. कानून के तहत धारा 11 लोकपाल को यह अनिवार्य करती है कि वह एक जांच शाखा बनाए, जिसका नेतृत्व ‘डायरेक्टर ऑफ इंक्वायरी’ करे. इसका काम भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की प्रारंभिक जांच करना है. लोकपाल अधिनियम में यह प्रावधान भी है कि एक अभियोजन शाखा बनाई जाए, जिसका नेतृत्व ‘डायरेक्टर ऑफ प्रॉसिक्यूशन’ करे. इसका काम सरकारी कर्मचारियों या अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में कानूनी कार्रवाई करना है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 05, 2025, 08:48 IST

homenation

संसद में TMC का हाईवोल्टेज ड्रामा, शताब्दी और महुआ BJP सांसद की सीट तक पहुंचीं

Read Full Article at Source