सच में... 'स्‍पाइडर मैन' पकड़ा गया, आख‍िर कहां और कैसे हुआ यह कारनामा?

1 week ago
द‍िल्‍ली में एक यूट्यूबर को स्‍पाइडर मैन बनकर बाइक चलाना भारी पड़ गया.द‍िल्‍ली में एक यूट्यूबर को स्‍पाइडर मैन बनकर बाइक चलाना भारी पड़ गया.

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली में एक यूट्यूबर को स्‍पाइडर मैन बनकर बाइक चलाना इतना भारी पड़ गया क‍ि द‍िल्‍ली पुल‍िस ने पहले उसको पकड़ा और फ‍िर पुल‍िस स्‍टेशन ले गई. यहां जाकर उस पर ऐसी-ऐसी धाराएं लगाई गई क‍ि चालान की रकम 21 हजार से ज्‍यादा की हो गई. इस स्‍पाइडर मैन के साथ पुल‍िस ने उसकी मह‍िला साथी को भी पकड़ा था.

बताया जा रहा है क‍ि दिल्ली में पकड़ा गया स्पाइडर मैन अपनी महिला दोस्त के साथ स्टंट बाजी कर रहा था. द‍िल्‍ली पुल‍िस ने यू-ट्यूबर स्‍पाइडर मैन पर कार्रवाई तक की जब उसक वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गया. पुल‍िस ने यह वीड‍ियो देखा तो स्‍पाइड मैन को द‍िल्‍ली लेकर आई और उसका 21,500 रुपये का चालान काट द‍िया.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक वीड‍ियो वायरल हुआ था ज‍िसमें एक युवक युवक बिना हेलमेट के बिना नंबर प्लेट की बाइक चला रहा था. यह युवक यूईआर-II पर स्पाइडरमैन की वेशभूषा में स्टंट कर रहा था.

जब पुल‍िस ने इस मामले की जांच की तो सवार की पहचान आदित्य (20 साल) के रूप में हुआ, जो नजफगढ़ के मकसूदाबाद कॉलोनी का रहने वाला है. ये अकेला स्पाइडर मैन बनकर नहीं घूम रहा था इसमें इसका साथ उसकी दोस्त अंजलि भी कर रही थी.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस बाइक सवार के पास बिना हेलमेट, बिना शीशे, बिना लाइसेंस, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने और नंबर प्लेट न दिखाने आदि के लिए धारा 5/180, 194D, 3/181, 177, 125(2) सीएमवीआर/177, 184 एमवी एक्ट, 50,51 सीएमवीआर/39/192 एमवी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.

.

Tags: Delhi police

FIRST PUBLISHED :

April 26, 2024, 13:31 IST

Read Full Article at Source