Tahawwur Rana News LIVE: मुंबई 26/11 आतंकी हमलों के 17 साल बाद आज मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा भारत आ गया है. कुछ ही देर पहले उसका विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हो गया है. एनआईए ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है. अब उसकी पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह सफेद दाढ़ी, काले चश्मे और भूरे लबादे में नजर आ रहा है. एनआईए ने खुद यह तस्वीर जारी की है. एनआईए के अफसर दोनों ओर से उसका हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. अब उसे यहां से एनआईए दफ्तर ले जाया जाएगा. जहां मेडिकल कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने तीन रूट बनाए हैं. एक जिस पर उसे ले जाया जाएगा और दो वैकल्पिक रूट बनाए गए हैं. ताकि कोई दिक्कत हो तो इस रूट का इस्तेमाल किया जा सके. दिल्ली लीगल सर्विसेज से एडवोकेट पीयूष सचदेवा तहव्वुर राणा का प्रतिनिधित्व करने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे हैं. वह तहव्वुर राणा की ओर से कोर्ट में दलीलें रखेंगे. इसके बाद ही आगे की कार्यवाही पूरी की जाएगी.
वो एक दशक से भी अधिक वक्त से तहव्वुर हुसैन राणा अमेरिका की जेल में बंद था. पीएम मोदी के प्रयासों के बाद उसे भारत लाया जा सका है. भारत में उसे एनआईए द्वारा अपनी धुनाई का डर सता रहा है. इसी आधार पर उसने अमेरिकी कोर्ट में बचने का प्रयास भी किया था.
दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर प्लेन लैंड होने के बाद राणा को पहले एनआईए हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा. मेडिकल जांच के बाद उसे सीधे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जा सकता है. राणा की कस्डडी की मांग कोर्ट से की जाएगी. इससे पहले भारत लैंड होते ही उसे आधिकारिक तौर पर अरेस्ट किया जाएगा. इन हमलों में 175 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए. यह भारत की एक बड़ी कूटनीतिक जीत है. पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है 64 वर्षीय राणा मुंबई हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी रहा है.
तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पण कर भारत लाने के बाद सबसे पहले एनआईए उसे 26/11 हमले को लेकर दर्ज अपने केस में गिरफ्तार करेगी. उसके बाद तहव्वुर राणा को NIA हेडक्वाटर लेकर जाया जाएगा जहाँ उसका मेडिकल टेस्ट होगा. उसके बाद राणा को कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड माँगी जाएगी. एयरपोर्ट से भारी सुरक्षा के बीच तहब्बुर राणा को NIA HQ लेकर जाया जायेगा. कई लेयर सिक्योरिटी होगी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के SWAT कमांडो के सुरक्षा घेरे में जायेगा राणा. SWAT कमांडो की टीम एयरपोर्ट पहुंची हुई है. दिल्ली पुलिस की कई गाड़ियां राणा के काफिले को एस्कॉर्ट करेंगी. एयरपोर्ट से बुलेटप्रूफ गाड़ी में जाएगा राणा
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर राणा की पहली तस्वीर आई सामने, लेकिन चेहरा नहीं दिखाया
Tahawwur Rana News LIVE Update: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की पहली तस्वीर सामने आई है. इसमें वह सफेद दाढ़ी में नजर आ रहा है. उसकी आंखों पर चश्मा है और भूरा लबादा ओढ़े हुए है. उसके दोनों हाथों को एनआईए के अफसरों ने पकड़ा हुआ. यह तस्वीर खुद एनआईए ने जारी की है. उसका चेहरा नहीं दिखाया गया है.
Tahawwur Rana News LIVE Update:तहव्वुर राणा पूछताछ के लिए एनआईए हेडक्वार्टर में रहेगा
Tahawwur Rana News LIVE Update:आतंकी तहव्वुर राणा पूछताछ के लिए एनआईए हेडक्वार्टर में रहेगा. उसे लेकर नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी के हेडक्वार्टर में तैयारी की गई है. डॉग स्क्वायड ने मुआयना किया है. साथ ही बम डिस्पोजल स्क्वॉड भी जरूरी ड्रिल कर रहा है.
Tahawwur Rana News LIVE Update:तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण देश के लिए निर्णायक क्षण- पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार
पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा, मुझे लगता है कि तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण इस देश के लिए एक निर्णायक क्षण है. यह पूरे देश की और सभी सरकारों की सफलता है, जिन्होंने एक नृशंस आतंकी हमले के दोषी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लिए अथक प्रयास किए हैं. मुझे लगता है कि यह ऐसा मुद्दा नहीं है जिसमें या तो श्रेय लेने या दोष देने का खेल होना चाहिए. यह देश की सफलता है. यह पीड़ितों के लिए न्याय की पुष्टि है और यह उन कानूनी प्रक्रियाओं का भी संकेत है, जिनके माध्यम से लगातार भारतीय सरकारों ने आतंकवादी हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए काम किया है.
Tahawwur Rana News LIVE Update: एकनाथ शिंदे ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर क्या कहा
Tahawwur Rana News LIVE Update: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया,देश पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया गया है. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तहे दिल से बधाई देता हूं. करीब एक महीने पहले प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच चर्चा हुई थी. उसके मुताबिक अमेरिका ने देश के सबसे बड़े अपराधी को भारत में प्रत्यर्पित किया. इसके लिए मैं विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को भी बधाई देता हूं. इसमें कोई शक नहीं है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमले के लिए जिम्मेदार तहव्वुर राणा को कड़ी सजा मिलेगी.
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर राणा की ओर से कोर्ट में कौन रखेगा दलीलें? आ गई पूरी डिटेल
दिल्ली लीगल सर्विसेज से एडवोकेट पीयूष सचदेवा तहव्वुर राणा का प्रतिनिधित्व करने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे हैं. वह तहव्वुर राणा की ओर से कोर्ट में दलीलें रखेंगे. इसके बाद ही आगे की कार्यवाही पूरी की जाएगी.
Tahawwur Rana News LIVE Update: स्पेशल वाहन लाया गया, तहव्वुर हुसैन राणा को पहले एनआईए दफ्तर ले जाने की तैयारी
Tahawwur Rana News LIVE Update: दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी NIA दफ्तर के बाहर पहुंचे. स्पेशल वाहन लाया गया है. इसी से तहव्वुर हुसैन राणा को पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जाएगा. राणा को पहले एनआईए दफ्तर लाया जा सकता है.
Tahawwur Rana News LIVE Update: हम आतंकियों का पीछा कर रहे हैं, कहीं भी छिपे हों ढूंढ निकालेंगे- बीजेपी का ऐलान
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर हुसैन राणा- 26/11 मुंबई हमलों से जुड़े प्रमुख खिलाड़ियों में से एक- अब हमारे लोगों के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए भारतीय कानून के तहत मुकदमे का सामना करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प के बिना यह निर्णायक कदम संभव नहीं था. 26/11 के बाद, किसी भी स्वाभिमानी सरकार को ताकत के साथ जवाब देना चाहिए था. इसके बजाय, कांग्रेस सरकार ने मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति के प्रति अपने जुनून से प्रेरित होकर तुष्टिकरण करना चुना और पाकिस्तान को जवाबदेह ठहराने में विफल रही. आज, एक नया भारत उभर रहा है – एक ऐसा भारत जो न भूलता है, न माफ करता है और न ही न्याय मिलने तक चैन से बैठता है. खूनखराबे के सत्रह साल बाद, हम अभी भी आतंकवादियों का पीछा कर रहे हैं, चाहे वे कहीं भी छिपे हों, और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उन्हें उनके अपराधों के परिणामों का सामना करना पड़े.
Tahawwur Rana News LIVE Update:तहव्वुर राणा की पेशी से पहले पब्लिक प्रॉसिक्यूटर पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर राणा की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी होगी, ये साफ हो गया है. क्योंकि सीनियर एडवोकेट दयान कृष्णन और एनआईए के स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नरेंद्र मान पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच चुके हैं.
Tahawwur Rana News LIVE Update: पटियाला हाउस कोर्ट की घेराबंदी, तहव्वुर राणा का हेल्थ चेकअप जारी
Tahawwur Rana News LIVE Update: दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट की पूरी तरह से घेराबंदी की जा रही है। एनआईए की कानूनी टीम भी कोर्ट पहुंच गई है. थोड़ी देर में तहव्वुर हुसैन राणा को लेकर एनआईए की टीम वहां पहुंचने वाली है. अभी तहव्वुर राणा का हेल्थ चेकअप किया जा जा रहा है.
Tahawwur Rana News LIVE Update: ग्रीन कॉरिडोर नहीं नहीं, रेड लाइट पर ग्रीन सिग्नल होगा
Tahawwur Rana News LIVE Update: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तहव्वुर राणा को लेकर तीन रूट बनाए हैं. पहला रूट जिस पर लेकर जाया जाएगा. इसके अलावा 2 वैकल्पिक रूट है. अगर तय रूट पर कोई दिक्कत आती है तो वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल किया जाएगा. ग्रीन कॉरिडोर नहीं बनाया जा रहा है, लेकिन रेड लाइट पर ग्रीन सिग्नल दिया जाएगा. 17 किमी का सफर है पालम टेक्निकल एयरबेस से NIA हेड क्वार्टर तक. 14 किमी का रास्ता है पटियाला हाउस कोर्ट तक.
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर हुसैन राणा को ले जाने के लिए तीन रास्ते तय
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर राणा अभी पालम एयरपोर्ट के अंदर ही मौजूद है. कागजी कार्यवाही पूरी की जा रही है. यहां से पटियाला हाउस कोर्ट करीब 14 किलोमीटर है. उसे पूरी तरह पैक कर दिया गया है. तीन रूट तय किए गए हैं ताकि किसी भी रास्ते से उसे एनआईए हेडक्वार्टर या पटियाला हाउस कोर्ट मूव किया जाएगा.
Tahawwur Rana News LIVE Update:गिरफ्तारी के बाद एनआईए तहव्वुर राणा के साथ क्या करेगी?
Tahawwur Rana News LIVE Update:तहव्वुर राणा की हवाई अड्डे पर मेडिकल जांच की जाएगी और पालम टेक्निकल हवाई अड्डे पर मौजूद डॉक्टरों की एक टीम द्वारा उसकी गिरफ्तारी ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे. इसके बाद ही एनआईए की टीम आगे की प्रक्रिया पूरी करेगी.
Tahawwur Rana News LIVE Update:तहव्वुर राणा को NIA की स्पेशल कोर्ट में ले जाया जाएगा, इन हाउस कैमरा प्रोसिडिंग होगी
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर राणा को NIA की स्पेशल कोर्ट में ले जाया जाएगा…जहां पर इन हाउस कैमरा प्रोसिडिंग होगी… मतलब कोई दूसरा व्यक्ति नहीं होगा…सिर्फ केस से जुड़े अधिकारी और एडवोकेट रहेंगे…जब उसे कोर्ट के अंदर लाया जाएगा. NIA की स्पेशल कोर्ट के जज चंद्रजीत सिंह के सामने पेश होगा.
Tahawwur Rana News LIVE Update:एनआईए ने बताया- कैसे भारत लाया गया मुंबई हमलों का गुनहगार
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर हुसैन राणा के भारत में आते ही एनआईए ने एक प्रेस रिलीज जारी की है. बताया कि तहव्वुर हुसैन राणा को कैसे भारत लाया गया. एनआईए ने बताया कि हमने सफलतापूर्वक उसका प्रत्यर्पण कर लिया है. राणा न्यायिक हिरासत में था. एक डील के तहत उसका प्रत्यर्पण हुआ है.
Tahawwur Rana News LIVE Update:तहव्वुर हुसैन राणा को कहां ले जाया जाएगा? जवाहरलाल नेहरू मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 बंद
Tahawwur Rana News LIVE Update:तहव्वुर हुसैन राणा को कहां ले जाया जाएगा, ये अभी तय नहीं है. लेकिन ऐहतियात के तौर पर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 को बंद कर दिया गया है. 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के गुरुवार को भारत पहुंचने के बाद यहां एनआईए मुख्यालय में आने की उम्मीद के कारण एहतियाती उपायों के तहत इलाके के आसपास लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है.
Tahawwur Rana News LIVE Update:तहव्वुर हुसैन राणा को ले जाने के लिए रास्ते पर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट पर
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर हुसैन राणा को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है. पालम एयरपोर्ट से पटियाला हाउस कोर्ट और NIA दफ्तर लेकर जाने के रूट पर ट्रैफिक पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है जो पूरे रूट पर वाहनों की मूवमेंट को स्मूथ बनाएगी.
Tahawwur Rana News LIVE Update:तहव्वुर राणा कुछ ही देर में दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से आएगा बाहर
Tahawwur Rana News LIVE Update: दिल्ली पुलिस थर्ड बटालियन की टीम पालम एयरपोर्ट पहुंच चुकी है. टीम में मौजूद अधिकारी और जवानों के फोन बंद करवाए गए हैं. यह एसओपी होती है. इसके बाद हो सकता है कि तहव्वुर हुसैन राणा को एनआईए दफ्तर लेकर जाया जाएगा. कुछ देर बाद ही दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से आएगा बाहर.
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर राणा भारत आया, एनआईए ने कब्जे में लिया
Tahawwur Rana News LIVE Update: मुंबई को दहलाने वाला आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा भारत आ गया है. सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, कुछ ही देर पहले उसका विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हो गया है. एनआईए ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है. अब उसे एनआईए दफ्तर ले जाया जाएगा, जहां मेडिकल कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Tahawwur Rana News LIVE Update: कांग्रेस के राज में बम धमाके होते थे और मोदी सरकार में बम धमाके करने वाले पकड़े जाते हैं-अनुराग ठाकुर
Tahawwur Rana News LIVE Update: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर कहा, ‘मैं राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी से इतना ही कहना चाहता हूं कि कसाब आए या तहव्वुर राणा, कांग्रेस सरकार के दौरान ऐसे लोग आए और सिर्फ बम धमाके किए. कांग्रेस सरकार के दौरान भारत में एक नहीं बल्कि कई बम धमाके हुए लेकिन कांग्रेस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही… फर्क सिर्फ इतना है कि कांग्रेस के राज में बम धमाके होते थे और मोदी सरकार में बम धमाके करने वाले पकड़े जाते हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होती है.
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर राणा से क्या सवाल करेगी एनआईए?
Tahawwur Rana News LIVE Update: NIA के सवालों से तहव्वुर राणा का जल्द होगा सामना. तहव्वुर हुसैन राणा के कल से शुरू होगी NIA की कड़ी पूछताछ. एनआईए उससे इंट्रोगेशन के दौरान कई महत्वपूर्ण सवाल पूछेगी. NIA ने सवालों की एक लंबी फेहरिस्त तैयार की है. उससे पाकिस्तान लिंक से लेकर आतंकियों से कनेक्शन के बारे में पूछा जाएगा.