PM Modi China Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरे के बाद वहां से एससीओ समिट में हिस्सा लेने के लिए चीन जाएंगे. लेकिन जापान की प्रमुख चिंताओं में अपना सुर मिलाकर पीएम मोदी ने चीन को एक तरह से असहज कर दिया है. दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में जापानी प्रधानमंत्री के सामने चीनी सागर के विवाद पर अपनी चिंता जाहिर की. इस क्षेत्र में दियाओयू द्वीप को लेकर चीन और जापान के बीच विवाद है. साउथ चाइना सी के कई इलाकों को लेकर चीन का फिलीपींस समेत कई अन्य देशों से भी विवाद है. अब इस मसले पर पीएम मोदी ने जापान का समर्थन किया है. इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में इस सामुद्रिक क्षेत्र में भारत-फिलीपींस की जॉइंट पैट्रोलिंग से यह भी संदेश दिया गया कि भले ही भारत चीन के साथ अपने मतभेदों को कम कर संबंधों को सामान्य बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद वह इस क्षेत्र में चीन की किसी भी तरह की आक्रामक गतिविधि का प्रतिरोध करता रहेगा.
भारत-जापान के मजबूत रिश्ते
जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा,' भारत और जापान एक स्वतंत्र, खुले, शांतिपूर्ण, समृद्ध और नियम-आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.' बता दें कि भारत और जापान ने सुरक्षा सहयोग पर एक नया घोषणापत्र भी अपनाया है, जिसे दबाव मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने के प्रयासों के कदम के तौर पर देखा जा रहा है. दोनों देशों ने इस साल भारत में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन का भी समर्थन किया है.
पीएम का चीन दौरा
बता दें कि पीएम मोदी SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार 30 अगस्त 2025 को तियानजिंग पहुंचेंगे. यहां उनका पहला कार्यक्रम रविवार 31 अगस्त 2025 को राष्ट्रपति शी जिंनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के रूप में होगा. भारत और चीन दोनों ही देशों ने आपसी रिश्तों को स्थिर करने की कोशिश की है. दोनों देशों का कहना है कि मतभेदों को विवाद में नहीं बदलने देना चाहिए. अब देखना होगा कि ईस्ट चाइना सी की स्थिति पर मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा की ओर से व्यक्त की गई चिंता पर चीन की क्या प्रतिक्रिया होगी.
FAQ
पीएम मोदी का चीन दौरा कब है?
पीएम मोदी 31 अगस्त 2025 से 1 सितंबर 2025 तक चीन का दौरा करेंगे, जहां वह शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
पीएम मोदी और शी जिनपिंग की द्विपक्षीय बैठक कब होगी?
पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक 31 अगस्त 2025 को होगी, जिसमें दोनों नेता आपसी हितों और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
पीएम मोदी के चीन दौरे का उद्देश्य क्या है?
पीएम मोदी के चीन दौरे का उद्देश्य SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेना और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक करना है, जिसमें दोनों नेता आपसी हितों और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे.