Last Updated:December 01, 2025, 21:18 IST
Cyclone Ditwah; PM Modi: साइक्लोन दितवाह ने श्रीलंका में भारी तबाही मचाई है, जहां 330 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से बात कर संवेदना जताई और ऑपरेशन सागर बंधु के तहत हर संभव मदद देने का भरोसा दिया. भारत की राहत सामग्री और बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं.
PM मोदी ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति से बात कर संवेदना जताई.नई दिल्ली: श्रीलंका में साइक्लोन दितवाह कहर बनकर टूटा है. तेज हवाओं, भारी बारिश और भूस्खलन ने मिलकर ऐसी तबाही मचाई कि पूरे देश में चीख-पुकार मच गई. ताजा आंकड़ों के मुताबिक 330 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है और लाखों लोग जीवन बचाने के लिए सुरक्षित जगहों पर जाने को मजबूर हो गए हैं. राहत और बचाव टीमें लगातार काम कर रही हैं, लेकिन कई गांवों तक अब भी पहुंचना मुश्किल हो रहा है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से फोन पर बात कर गहरी संवेदना व्यक्त की.
About the Author
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
First Published :
December 01, 2025, 21:18 IST

53 minutes ago
