Last Updated:November 25, 2025, 23:30 IST
फैक्ट चेक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पत्र फर्जी निकला.नई दिल्ली. प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की फैक्ट चेक यूनिट ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पत्र को झूठा बताया है. दावा किया गया था कि पत्र कथित तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह को लिखा है, लेकिन पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट ने साफ किया है कि यह पत्र फर्जी है. सोशल मीडिया पर ये फर्जी पत्र तेजी से फैल रहा था, जिसमें कहा जा रहा था कि रक्षा मंत्री ने भारतीय वायु सेना की संवेदनशील रिपोर्ट के सार्वजनिक होने पर चिंता जताई है.
पीआईबी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर चेतावनी देते हुए लिखा कि सोशल मीडिया पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से एयर चीफ मार्शल एपी सिंह को एक सेंसिटिव असेसमेंट के पब्लिक डिस्क्लोजर के बारे में भेजा गया पत्र वायरल हो रहा है, वह फर्जी है.
पीआईबी ने यह भी कहा कि बिना पुष्टि किए हुए दस्तावेज शेयर न करें. खासकर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में झूठी जानकारी फैलाना खतरनाक हो सकता है. असत्य सूचना फैलाने से बचें और सही जानकारी के लिए केवल भारत सरकार के आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें. अगर कोई संदिग्ध दस्तावेज मिले तो पीआईबी फैक्ट चेक को भेजें.
यह फर्जी पत्र 22 नवंबर की तारीख वाला था और इस पर ‘पर्सनल कॉन्फिडेंशियल’ लिखा गया था. ऐसा दिखाने की कोशिश की गई थी कि रक्षा विभाग के अंदर कोई असहमति या चिंता है, लेकिन पीआईबी ने इसे पूरी तरह गलत बताया. पीआईबी ने कहा कि ऐसी कोशिशें जनता को भ्रमित करने और देश की सेनाओं के खिलाफ गलत धारणा बनाने के लिए की जाती हैं. सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी जानकारी को आगे बढ़ाने से पहले उसकी पुष्टि करें.
पीआईबी ने पहले भी ऐसे कई मामले फर्जी होने की चेतावनी दी है. हाल ही में, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे एआई से बनाया गया था. पीआईबी ने फैक्ट चेक में उसे भी फर्जी बताया था. पीआईबी ने साफ किया कि यह वीडियो पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा अकाउंट्स द्वारा फैलाया गया था.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 25, 2025, 23:30 IST

1 hour ago
