Last Updated:April 08, 2025, 23:43 IST
China Dam India: अरुणाचल प्रदेश के सांसद तापिर गाओ ने चीन द्वारा ब्रह्मपुत्र नदी पर विशाल बांध बनाने पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि यह बांध उत्तर-पूर्व, भूटान और बांग्लादेश के लिए खतरा है.

बीजेपी सांसद ने चीन के बांध को भारत के लिए खतरा बताया है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
चीन के ब्रह्मपुत्र बांध से उत्तर-पूर्व को खतरा.बांध से पानी की कमी और पारिस्थितिक असंतुलन हो सकता है.भारत चीन से कूटनीतिक तरीके से निपटने की कोशिश कर रहा है.ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश के सांसद तापिर गाओ ने पड़ोसी चीन द्वारा ब्रह्मपुत्र नदी पर विशाल बांध बनाने को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है. बीजेपी सांसद ने कहा कि चीन के बांध का निर्माण पूरे उत्तर-पूर्व को खतरे में डाल सकता है. उन्होंने कहा, “न केवल उत्तर-पूर्व बल्कि भूटान और बांग्लादेश भी खतरे में आ सकते हैं.” हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि भारत चीन से कूटनीतिक तरीके से निपटने की कोशिश कर रहा है.
यारलुंग त्सांगपो नदी पर बनने वाले 60,000 मेगावाट “ग्रेट बेंड डैम” के निर्माण ने तापिर गाओ की तीखी चेतावनी को जन्म दिया है, जो कहते हैं कि यह प्रोजेक्ट अरुणाचल प्रदेश, असम और यहां तक कि बांग्लादेश सहित पूरे उत्तर-पूर्व में विनाशकारी परिणाम ला सकती है. अरुणाचल प्रदेश के बीजेपी सांसद गाओ ने कहा कि यह बांध ब्रह्मपुत्र नदी के प्रवाह को काफी कम कर सकता है, जिससे पानी की कमी, पारिस्थितिक असंतुलन और गंभीर मानवीय परिणाम हो सकते हैं.
गाओ ने 2000 की घटना को याद करते हुए कहा, “मैंने कहा था कि हमें इसे केवल पानी या बिजली उत्पादन के लिए नहीं देखना चाहिए. यह एक जल बम है.” दरअसल, साल 2000 चीन की तरफ से अचानक पानी छोड़ने के कारण सियांग नदी में बाढ़ आ गई थी, जिससे जान-माल का बहुत नुकसान हुआ था.
गाओ के अनुसार, चीन की व्यापक जल मोड़ रणनीति के हिस्से के रूप में 9.5 किलोमीटर लंबे बांध का निर्माण पहले ही शुरू हो चुका है, जिसका उद्देश्य तिब्बत से पीली नदी की ओर पानी मोड़ना है. उन्होंने कहा कि यह परियोजना एक अत्यधिक भूकंपीय और पारिस्थितिक रूप से नाजुक क्षेत्र में स्थित है, जो पर्यावरण और नीचे की ओर रहने वाले लाखों लोगों के लिए खतरे पैदा करती है.
उन्होंने कहा, “चीन का भारत के साथ कोई जल-साझाकरण समझौता नहीं है. यह हमारे लिए एक बड़ी समस्या है क्योंकि इससे एकतरफा निर्णयों को रोकना मुश्किल हो जाता है. अगर ब्रह्मपुत्र नदी सूख जाती है या अप्रत्याशित रूप से बाढ़ आ जाती है, तो इसका प्रभाव गंभीर होगा – जल संकट से लेकर जलीय जीवन के विनाश तक.”
गाओ ने भारतीय सरकार से इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने का आग्रह किया, यह बताते हुए कि चीन की योजनाओं पर काबू पाने के लिए कूटनीतिक दबाव महत्वपूर्ण है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चल रहे कूटनीतिक प्रयासों पर विश्वास जताया, यह कहते हुए कि चीन के साथ सीमा विवाद और जल-साझाकरण संबंधी चिंताओं को सुलझाया जा रहा है. हालांकि, उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर समझौते सुरक्षित नहीं किए गए तो इसका परिणाम अपरिवर्तनीय क्षति हो सकता है.
Location :
Itanagar,Papum Pare,Arunachal Pradesh
First Published :
April 08, 2025, 23:43 IST