सीए रिजल्ट समय से पहले जारी, icai.org से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

7 hours ago

Last Updated:November 03, 2025, 12:59 IST

ICAI CA September 2025 Result LIVE: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आज 03 नवंबर को सीए रिजल्ट जारी कर दिया है. सीए सितंबर 2025 रिजल्ट से जुड़ा हर अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर चेक कर सकते हैं.

सीए रिजल्ट समय से पहले जारी, icai.org से डाउनलोड करें स्कोरकार्डCA Result 2025 Date: विभिन्न सीए कोर्सेस के रिजल्ट आज जारी किए जाएंगे

नई दिल्ली (ICAI CA September 2025 Result LIVE). इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया सितंबर 2025 में आयोजित हुई सीए परीक्षा के परिणाम आज जारी कर दिए हैं. सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन यानी तीनों सीए कोर्स के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट icai.org और icai.nic.in पर अपलोड कर दिए गए हैं. आईसीएआई सीए सितंबर 2025 रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर जैसी डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी.

सीए रिजल्ट 2025 पहले अलग-अलग समय पर घोषित होने वाले थे. लेकिन अब आईसीएआई ने समय से पहले रिजल्ट जारी कर सबको चौंका दिया है. उम्मीदवार अपने कोर्स के अनुसार रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीए फाउंडेशन, फाइनल और इंटरमीडिएट कोर्स के रिजल्ट दोपहर 12 बजे के आस-पास जारी किए गए हैं. सीए परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए पूरी प्रक्रिया का पालन करना होगा. सीए परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है. इसमें सफल होकर प्रोफेशनल करियर ग्राफ बेहतर होगा.

आईसीएआई सीए सितंबर रिजल्ट 2025 जारी

आईसीएआई ने नोटिस जारी कर सीए सितंबर 2025 परीक्षा के परिणाम घोषित करने की पुष्टि की है. परीक्षाएं सितंबर 2025 में आयोजित की गई थीं. आईसीएआई सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल रिजल्ट 2025 के साथ ही सभी कोर्सेस की टॉपर लिस्ट भी रिलीज की गई हैं. सीए फाउंडेशन परीक्षा 2025 में एल राजलक्ष्मी (चेन्नई), सीए इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में नेहा खानवानी (जयपुर) और सीए फाइनल रिजल्ट 2025 में मुकुंद आगीवाल (धामनोद) ने टॉप किया है.

क्या आईसीएआई सीए टॉपर लिस्ट भी जारी होगी?

आईसीएआई ओवरऑल रिजल्ट और सीए सितंबर 2025 परीक्षा स्कोरकार्ड के साथ उन छात्रों की लिस्ट भी जारी करेगा, जिन्होंने सीए सितंबर 2025 फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा में टॉप किया है. टॉपर्स की सूची में उम्मीदवार का नाम, प्राप्त अंक और रैंक जैसी डिटेल्स शामिल होंगी.

आईसीएआई सीए मार्कशीट में क्या डिटेल्स मिलेंगी?

आईसीएआई सीए रिजल्ट जारी होने के बाद उसकी मार्कशीट में नीचे लिखी डिटेल्स जरूर चेक कर लें-

उम्मीदवार का नाम रोल नंबर परीक्षा का नाम उम्मीदवार की फोटो विषय उत्तीर्ण मार्क्स परसेंटाइल क्वॉलिफाइंग स्टेटस

सीए परीक्षा कब हुई थी?

सीए परीक्षा सितंबर 2025 में अलग-अलग डेट्स पर आयोजित की गई थीं:

सीए फाउंडेशन: 16, 18, 20 और 22 सितंबर 2025 को.

सीए इंटरमीडिएट: ग्रुप 1 की परीक्षा 4, 7 और 9 सितंबर 2025 को, जबकि ग्रुप 2 की परीक्षा 11, 13 और 15 सितंबर 2025 को हुई थी.

सीए फाइनल: ग्रुप 1 की परीक्षा 3, 6 और 8 सितंबर 2025 को, जबकि ग्रुप 2 की परीक्षा 10, 12 और 14 सितंबर 2025 को आयोजित की गई थी.

सीए रिजल्ट कैसे चेक करें?

सीए सितंबर 2025 परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:

वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in या icai.org पर विजिट करें. रिजल्ट लिंक खोजें: होमपेज पर ‘रिजल्ट’ सेक्शन पर क्लिक करें. कोर्स चुनें: संबंधित कोर्स (फाइनल, इंटरमीडिएट या फाउंडेशन) के लिंक पर क्लिक करें. लॉगिन विवरण दर्ज करें: अब अपना रोल नंबर, पिन या रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि जैसी डिटेल्स एंटर करनी होंगी. कैप्चा कोड भरें: स्क्रीन पर दिखाई देने वाला कैप्चा कोड या सिक्योरिटी कोड भरें. परिणाम देखें: ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. प्रिंटआउट लें: फ्यूचर रेफरेंस के लिए सीए रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट भी निकालकर रख लें.

आईसीएआई सीए सितंबर 2025 रिजल्ट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स यहां चेक करते रहें.

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

November 03, 2025, 09:09 IST

homecareer

सीए रिजल्ट समय से पहले जारी, icai.org से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

Read Full Article at Source