Last Updated:December 17, 2025, 18:28 IST
Sanjay Bangar reaction Shubman gill batting: शुभमन गिल पिछले कुछ समय से बल्ले से धमाका नहीं कर पा रहे हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की कमजोरी को उजागर किया है भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने. बांगड़ का कहना है कि गिल की सबसे बड़ी कमजोरी सीधी गेंदों को नहीं खेल पाने की है.
शुभमन गिल के बल्ले में जंग लगा हुआ है. नई दिल्ली. शुभमन गिल बैटिंग में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. उनकी फॉर्म पर दिग्गज चिंता जता रहे हैं. भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने गिल की कमजोरी को बताया है. बांगड़ ने बताया है कि गिल कहां गलती कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीधी गेंदों को नहीं खेल पाने की शुभमन गिल की कमजोरी चिंता का सबब है. गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीन मैचों में 32 रन ही बना सके हैं.
जियोस्टार पर गेम प्लान कार्यक्रम में संजय बांगड़ ने कहा कि ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर गिल सहज लग रहे हैं लेकिन सीधी गेंदों को नहीं खेल पा रहे हैं. बांगड़ ने कहा ,‘शुरूआत में उसका फुटवर्क काफी सकारात्मक था लेकिन 28 से ज्यादा मैचों में अगर तीन या चार बाउंड्री निकाल दें तो सीधी गेंदों को वह नहीं खेल पा रहा है. सीधी गेंदों के सामने उसका स्ट्राइक रेट बहुत खराब है.’ उन्होंने युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की तारीफ करते हुए कहा ,‘वह काफी आक्रामक सोच के साथ खेलता है. उसमें गेंद को पीटने की क्षमता है, खासकर कवर्स के ऊपर से जो खास कौशल है.’
शुभमन गिल के बल्ले में जंग लगा हुआ है.
बांगड़ ने हार्दिक पंड्या के हरफनमौला योगदान की भी तारीफ की . उन्होंने कहा ,‘पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन से टीम को संतुलन मिलता है.’ गिल 15 पारियों में 137.3 की स्ट्राइक रेट से 291 रन ही बना सके हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां तीसरे टी-20 में उन्होंने 28 गेंद में 28 रन बनाए.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत पांच मैचों की टी20 सीरीज जीत के करीब है. भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. टीम इंडिया लखनउ टी20 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर सकती है. भारतीय टीम जीत की रथ पर सवार है. लखनउ में चौथा टी20 खेला जा रहा है जहां भारत पहले तीन टी20 खेल चुका और इस दौरान वह हारा नहीं है.
About the Author
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 17, 2025, 18:28 IST

1 hour ago
