सीबीएसई में अधिकारी बनने का शानदार अवसर, 67000 होगी सैलरी

1 week ago

CBSE Recruitment 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) में नौकरी सर्च कर रहे हैं उम्मीदवारों के लिए बढ़िया अवसर है. इसके लिए सीबीएसई ने डायरेक्टर और सेक्रेटरी के पदों पर वैकेंसी निकाली है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भर्ती 2024 के इन पदों के लिए आवेदन करने इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए कल यानी 17 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है.

सीबीएसई के इस भर्ती के माध्यम से 29 पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आप भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में नौकरी पाने की सोच रहे हैं, तो 8 जुलाई तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

सीबीएसई में आवेदन करने की क्या है आयु सीमा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 56 वर्ष होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में नौकरी पाने की योग्यता
सीबीएसई बोर्ड के इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

सीबीएसई में ऐसे होता है चयन
उम्मीदवार जो भी सीबीएसई के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन इंटरव्यू में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
CBSE Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
CBSE Recruitment 2024 अप्लाई करने का सीधा लिंक

ऐसे करें आवेदन
जो भी उम्मीदवार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भर्ती 2024 में रुचि रखते हैं, वे सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म को भरकर और उसी पोर्टल पर जमा करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपने विधिवत भरे हुए आवेदन फॉर्म को उचित माध्यम से ऑफ़लाइन प्रारूप में “संयुक्त सचिव (ए और एल), केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, शिक्षा केंद्र, 2 सामुदायिक केंद्र, प्रीत विहार, दिल्ली – 110092” को भेजना होगा.

ये भी पढ़ें…
स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट cetcell.mahacet.org पर आज, ऐसे आसानी से करें चेक
सीआरपीएफ में बिना लिखित परीक्षा के पाएं नौकरी, बस चाहिए होगी ये योग्यता, 55000 है महीने की सैलरी

Tags: Cbse board, Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs

FIRST PUBLISHED :

June 16, 2024, 14:24 IST

Read Full Article at Source