सूरत में भीषण आग से हड़कंप, 3 देशों के चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए पीएम मो

2 hours ago

Last Updated:December 15, 2025, 09:58 IST

Today : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हो चुके हैं. वहीं, गुजरात के सूरत में एक फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया है. पहलगाम हमले के 8 महीने के बाद एनआईए आज आ...और पढ़ें

सूरत में भीषण आग से हड़कंप, 3 देशों के चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए पीएम मो

पहलगाम हमले पर आज आरोप पत्र दाखिल करेगी एनआईए. (पीटीआई)

: नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (एनआईए) पहलगाम आतंकवादी हमले के 8 महीने के बाद आज यानी सोमवार को आरोपपत्र दाखिल करेगा. दरअसल, इसी साल 22 अप्रैल को पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा 22 अप्रैल को पहलगाम में किए गए हमले में 26 टूरिस्ट बेरहमी से मारे गए थे. एनआईए ने अपने आरोप पत्र में बताया एनआईए की जांच के दौरान हमले में तीन आतंकवादियों की प्रत्यक्ष संलिप्तता सामने आई है. आतंकवाद निरोधक एजेंसी सोमवार को जम्मू की एनआईए विशेष अदालत में आरोपपत्र प्रस्तुत करेगी. इस मामले में एनआईए ने दो व्यक्तियों परवेज अहमद जोथर (बटकोट) और बशीर अहमद जोथर (पहलगाम) को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने आतंकवादियों को भोजन, आश्रय और साजो-सामान संबंधी अन्य सहायता प्रदान की थी. वहीं, दूसरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों ओमान, जॉर्डन और इथ‍ियोप‍िया के चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर रवाना हो चुके हैं. उन्होंने रवाना होने से पहले कहा, ‘अगले तीन दिनों में, हम जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान जाएंगे। ये तीन अहम पार्टनर हैं जिनके साथ भारत के सदियों पुराने सभ्यतागत रिश्ते और मज़बूत दोतरफा रिश्ते हैं.’ तीनों देशों के नेताओं से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा और व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे.

December 15, 202509:58 IST

PM Modi Oman-Jordan and Ethiopia Visit LIVE: तीन देशों की राजकीय यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, सामने आई तस्वीर

PM Modi Oman-Jordan and Ethiopia Visit LIVE:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की राजकीय यात्रा पर रवाना हो चुके हैं. उन्होंने रवाना होने से पहले एक्स पर तस्वीर जारी करते हुए लिखा, ‘अगले तीन दिनों में, हम जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान जाएंगे. ये तीन अहम पार्टनर हैं जिनके साथ भारत के सदियों पुराने सभ्यतागत रिश्ते और मज़बूत दोतरफ़ा रिश्ते हैं’

पीएम मोदी का एक्स पर पोस्ट यहां देखें- 

December 15, 202509:27 IST

LIVE: आखिरी पड़ाव में ओमान से कमर्शियल और इकोनॉमिक रिश्ते पर होगी बात

LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘अपनी यात्रा के आखिरी पड़ाव में, मैं ओमान सल्तनत जाऊँगा. मेरा यह दौरा भारत और ओमान के बीच डिप्लोमैटिक रिश्तों की स्थापना के 70 साल पूरे होने का निशान होगा. मस्कट में, मैं ओमान के सुल्तान के साथ अपनी बातचीत और हमारी स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप के साथ-साथ हमारे मज़बूत कमर्शियल और इकोनॉमिक रिश्ते को मज़बूत करने का इंतज़ार कर रहा हूं. मैं ओमान में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करूँगा, जिन्होंने देश के विकास और हमारी पार्टनरशिप को बढ़ाने में बहुत योगदान दिया है.’

December 15, 202509:25 IST

LIVE: भारत-इथियोपिया पार्टनरशिप पर होगी बात

LIVE:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘अम्मान से, इथियोपिया के प्रधानमंत्री, H.E. डॉ. अबी अहमद अली के बुलावे पर, मैं फेडरल डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ इथियोपिया का अपना पहला दौरा करूंगा. अदीस अबाबा अफ्रीकन यूनियन का हेडक्वार्टर भी है. 2023 में, भारत की G20 प्रेसीडेंसी के दौरान, अफ्रीकन यूनियन को G20 के परमानेंट मेंबर के तौर पर शामिल किया गया था. अदीस अबाबा में, मैं H.E. डॉ. अबी अहमद अली के साथ डिटेल में बातचीत करूंगा और वहां रहने वाले इंडियन डायस्पोरा से मिलने का भी मौका मिलेगा. मुझे पार्लियामेंट के जॉइंट सेशन को एड्रेस करने का भी मौका मिलेगा, जहां मैं ‘मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी’ के तौर पर भारत के सफर और ग्लोबल साउथ में भारत-इथियोपिया पार्टनरशिप से मिलने वाली वैल्यू पर अपने विचार शेयर करने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं’

December 15, 202509:24 IST

LIVE: जॉर्डन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्य कार्यक्रम

LIVE: उन्होंने दौरे से पहले जारी प्रेस रीलीज में कहा, ‘सबसे पहले, मैं हिज़ मैजेस्टी किंग अब्दुल्ला II इब्न अल हुसैन के बुलावे पर जॉर्डन जाऊंगा. यह ऐतिहासिक दौरा हमारे दोनों देशों के बीच डिप्लोमैटिक रिश्तों की स्थापना के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा. अपने दौरे के दौरान, मैं हिज़ मैजेस्टी किंग अब्दुल्ला II इब्न अल हुसैन, H.E. मिस्टर जफ़र हसन, जॉर्डन के प्रधानमंत्री के साथ डिटेल में बातचीत करूंगा, और हिज़ रॉयल हाइनेस क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला II के साथ मुलाकातों का भी इंतजार करूंगा. अम्मान में, मैं उस जोशीले भारतीय समुदाय से भी मिलूंगा जिसने भारत-जॉर्डन रिश्तों में अहम योगदान दिया है.

December 15, 202509:22 IST

LIVE: जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान के दौरे से पहले प्रधानमंत्री का जाने का बयान

LIVE: आज, मैं तीन देशों के दौरे पर जा रहा हूँ, जिनमें हशमाइट किंगडम ऑफ़ जॉर्डन, फ़ेडरल डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ इथियोपिया और सल्तनत ऑफ़ ओमान शामिल हैं. ये तीन ऐसे देश हैं जिनके साथ भारत के सदियों पुराने सभ्यतागत रिश्ते हैं, और साथ ही आज के समय के बड़े द्विपक्षीय रिश्ते भी हैं.

December 15, 202509:12 IST

LIVE: वंदे मातरम पर बोले समाजवादी पार्टी के MLA अबू आज़मी- देश किसी की पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं

LIVE: वंदे मातरम पर हुए विवाद पर समाजवादी पार्टी के MLA अबू आज़मी ने कहा, ‘यह देश किसी की पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं है. यह देश सबका है. मुसलमानों ने इस देश के लिए सबसे ज़्यादा कुर्बानी दी है. सबकी अपनी-अपनी आस्था है। कोई भी सरकार जो आस्था और धर्म को राजनीति में लाती है, वह बहुत गलत सरकार है. अगर मैं किसी से कलमा पढ़ने और अल्लाह का नाम लेने को कहूं, तो वे ऐसा नहीं करेंगे. क्योंकि उनकी आस्था अलग है… जब असेंबली और पार्लियामेंट में वंदे मातरम बजता है, तो हम खड़े होकर इज्जत दिखाते हैं, और कई मुसलमान तो इसे गाते भी हैं. हमने कभी किसी को ऐसा करने से रोका है? इस्लाम में सबसे बड़ा गुनाह किसी को अल्लाह से जोड़ना है. और हमारा मानना ​​है कि हम अल्लाह के अलावा किसी और के सामने सिर नहीं झुका सकते…’

December 15, 202509:09 IST

LIVE: सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 75वीं नमन- पीएम मोदी

LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लौह पुरुष सरदार की पुण्य तिथि श्रद्धांजलि दिया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा, ‘लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 75वीं पुण्यतिथि पर मेरा सादर नमन. उन्होंने देश को एकसूत्र में पिरोने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. अखंड और सशक्त भारतवर्ष के निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता.’

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 15, 2025, 09:02 IST

homenation

सूरत में भीषण आग से हड़कंप, 3 देशों के चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए पीएम मो

Read Full Article at Source